Find Cat in Puzzle: पजल सॉल्व करने से ब्रेन स्ट्रॉन्ग होता है. हम चाहते हैं हमारे पाठक भी अपना माइंड शार्प करते रहें. ऐसे में ये लीजिए आज की 'खोजो तो जानें' की तस्वीर. छिपी बिल्ली को ढूंढने के लिए आपके पास केवल 30 सेकंड होंगे....
Trending Photos
Picture Puzzle: हम रोजाना आपके दिमाग की कसरत के लिए 'खोजो तो जानें' सीरीज़ लेकर आ रहे हैं. इस सीरीज में आपको तस्वीरों में छुपे ऑब्जेक्ट को ढूंढना होता है. छिपे ऑब्जेक्ट को ढूंढने में आपको मजा भी आता होगा. इसके साथ ही आपका माइंड भी शार्प होता है. इसी कड़ी में आज हम आपके लिए एक और नई तस्वीर लेकर आए हैं. ऐसे में ये लीजिए आज की 'खोजो तो जानें' की तस्वीर...
इस फोटो में एक जंगली बिल्ली (Pallas Cat) छुपी है आपको उसे खोजना है, तो फिर शुरू हो जाइये....
पहाड़ में इन पत्थरों के बीच छिपी बिल्ली को ढूंढने के लिए आपके पास केवल 30 सेकंड हैं....
बता दें कि इस फोटो को Birding Beijing नाम के यूजर ने पिछले महीने अपने ट्विटर पर शेयर किया था. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आपमें से हर कोई हिम तेंदुए को खोजने वाला खेल खेला होगा, लेकिन क्या आप इस फोटो में Pallas Cat खोजकर बता सकते हैं. इस बात में कोई आश्चर्य नहीं है कि इन बिल्लियों का जंगल में दिखना काफी मुश्किल है.
You’ve all played spot the Snow Leopard. Now let’s play spot the Pallas’s Cat. It’s no wonder these cats are hard to see in the wild. Photo by 徐征泽. pic.twitter.com/a1mnv5Uz1w
— Birding Beijing 北京观鸟 (@BirdingBeijing) March 6, 2022
आपको दिखा क्या?.....
बिल्लियों के बारे में इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
पूरी दुनिया में बिल्लियों की करीब 37 नस्लें पाई जाती हैं, जिनमें से ज्यादातर नस्लें जंगली हैं. बिल्ली की बड़ी नस्लों की बात करें, तो इनमें शेर, बाघ, चीता, तेंदुए आदि आते हैं. हालांकि, बिल्लियों की ज्यादातर नस्लें, छोटी कद-काठी की होती हैं. उन्हीं में से एक है फोटो में दिख रही पलास कैट. पलास कैट ज्यादातर मध्य एशिया में पायी जाती हैं. ये घरेलू बिल्लियां नहीं हैं. ये बहुत ऊंचाई पर रहती हैं. इनका वर्णन पहली बार 1776 में पीटर साइमन पलास ने किया था, जिन्होंने इसे बैकाल झील के आसपास देखा था. पलास कैट का फर हल्के पीले-गेरू, हल्के पीले-लाल या हल्के भूरे रंग का होता है. इनके बालों के कुछ सिरे सफेद होते हैं और कुछ काले.
हां तो अब बताइए... क्या आपको दिखी बिल्ली? कई लोगों को अब तक बिल्ली दिख गई होगी. वहीं कई ऐसे लोग होंगे जिनकी आंखें फ्यूज हो गई होंगी, लेकिन बिल्ली नहीं दिखी होगी.
अगर आपने 30 सेकंड में बिल्ली ढूंढ ली, तो खुद की पीठ थपथपाइये... लेकिन अगर नहीं ढूंढ पाए तो जवाब देखें यहां...
अब आप सच-सच बताइयेगा कि क्या आपने हमारे बताने से पहले ही बिल्ली ढूंढ ली थी? आप चाहें तो इस तस्वीर को दोस्तों के साथ शेयर कर उनकी भी ब्रेन स्टॉर्मिंग करवा सकते हैं, फिर देखिए क्या वो इस बिल्ली को खोज पा रहे हैं या नहीं.
मजा आ रहा है तो इन लिंक पर क्लिक कर ऐसे ही और तस्वीरों में छिपे जानवर या ऑब्जेक्ट को ढूंढ सकते हैं....
खोजो तो जानें: 30 सेकंड चैलेंज, इन पत्थरों के बीच छुपे खरगोश को ढूंढकर दिखाइए...
खोजो तो जानें: 30 सेकंड में लकड़ियों के बीच छुपे डॉगी को ढूंढ निकालिए, मान जाएंगे आपकी नजर बाज सी है
खोजो तो जानें: फलों के बीच में छुपी है एक चिड़िया, क्या आप 30 सेकंड में ढूंढ सकते हैं?
खोजो तो जानें: पत्तियों के बीच छुपा है एक बड़ा सा कीड़ा, 15 सेकंड में ढूंढकर दिखाएं
खोजो तो जानें: इस फोटो में छुपा है एक बड़ा सा मकड़ा, क्या आप 15 सेकंड में ढूंढ सकते हैं?
WATCH LIVE TV