पद्मश्री अवार्ड (Padma Shri Award) से सम्मानित फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) के देश की आजादी को लेकर दिए गए बयान पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है.
Trending Photos
मो. गुफरान/प्रयागराज: पद्मश्री अवार्ड (Padma Shri Award) से सम्मानित फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) के देश की आजादी को लेकर दिए गए बयान पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे किन्नर अखाड़े (Kinnar Akhara) के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ( Mahamandaleshwar Laxmi Narayan Tripathi) ने कंगना रनौत के बयान को गलत बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि कंगना को देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि देश की आजादी को लेकर इस तरह का बयान लोकतंत्र और संविधान के साथ साथ देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों का अपमान है.
आजादी की तुलना राजनीतिक दल से नहीं की जा सकती
किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा है कि 1947 में हमें जो आजादी मिली उसके लिए देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपना खून बहाया, सत्याग्रह किया उसके बाद कहीं जाकर देश अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त हुआ था. उन्होंने कहा है कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का बयान देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान है. उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र में सबको बोलने की आजादी है. राजनीतिक बयानबाजी भी की जा सकती है. लेकिन, देश की आजादी की तुलना 2014 में बनी किसी राजनीतिक दल की सरकार से नहीं की जा सकती है.
उन्होंने कहा है कि 2014 से लेकर अब तक देश में बीजेपी की सरकार है, उसका भी साधुवाद है और इससे पहले देश की आजादी से लेकर अब तक बनी सरकारों का भी साधुवाद है. उन्होंने कहा है कि देश की आजादी के सम्मान में अपशब्द बोलना उचित नहीं है. उन्होंने कंगना रनौत के इस बयान को देशद्रोह करार दिया है.
सभी का बाराबार का योगदान रहा है
लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा है कि खुद की पब्लिसिटी और चर्चा में बने रहने के लिए किसी को भी इस तरह के बयान देने का कोई हक नहीं है. उन्होंने कहा है कि आजादी की लड़ाई सबने मिलकर लड़ी चाहे वह संघ के हों, वह चाहे वह वामपंथी विचारधारा के लोग रहे हों, चाहे वह दक्षिणपंथी व अन्य लोग रहे हों. इसमें सभी का बराबर का योगदान है.
उन्होंने कहा है कि अगर किन्नर समाज यह कहे कि 2014 के बाद नालसा जजमेंट आया उसके बाद उन्हें अधिकार मिले और आजादी मिली तो यह कहना सही नहीं होगा. क्योंकि उनके माता-पिता और उन्होंने आजाद भारत में ही जन्म लिया है. उन्होंने कहा है कि कंगना रनौत समेत उन सभी लोगों को देश से माफी मांगी चाहिए जो इस तरह की बात करते हैं.
WATCH LIVE TV