Festive makeup look: पार्लर जाने के लिए नहीं है टाइम, इस दिवाली घर पर मिनटों में हो जाएं रेडी, मिलेगा परफेक्ट लुक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1401928

Festive makeup look: पार्लर जाने के लिए नहीं है टाइम, इस दिवाली घर पर मिनटों में हो जाएं रेडी, मिलेगा परफेक्ट लुक

Festive makeup look: अगर आपके पास दिवाली पर मेकअप करने का टाइम नहीं है, तो आप इन बेसिक मेकअप प्रोडक्ट को प्रयोग करके परफेक्ट लुक पा सकती हैं..

Festive makeup look: पार्लर जाने के लिए नहीं है टाइम, इस दिवाली घर पर मिनटों में हो जाएं रेडी, मिलेगा परफेक्ट लुक

Festive makeup look: रोशनी और पटाखों का त्योहर दिवाली आज है. बाजार में खूब रौनक दिखाई दे रही है और लोग जमकर खरीदारी करने में जुट गए हैं. त्योहारों की आपाधापी में महिलाएं इस कदर डूब जाती हैं कि उनको अपना ध्यान ही नहीं रहता. घर को सजाने और संवारने के चक्कर में खुद को तैयार करने के लिए समय ही नहीं बचता. आखिरी वक्त में जो जैसे किया जल्दी से तैयार हो गईं. उन्हीं महिलाओं को ध्यान में रखकर आज हम एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप कम समय में फेस्टिव लुक (festive makeup look tips) पा लेंगी.

Dhanteras 2022: जानें कब है धनतेरस 22 या 23 अक्टूबर, यहां पर दूर करें सारे कंफ्यूजन, जानें सही तिथि और शुभ मुहूर्त

करिए सटल मेकअप, लगेंगी फ्रेश
सटल मेकअप फेस्टिव लुक पाने के सबसे अच्छा विकल्प है. इसमें आप चिकबोन्स और जॉ लाइन को कोंटूर करें, इसके बाद अपनी आईब्रो को आइब्रो पेंसिल से शेप दें.फिर पलकों पर मस्कारा लगाएं और होठों की चमक को बढ़ाने के लिए ग्लॉस लगाएं. लो जी आप रेडी हो गईं दिवाली मनाने के लिए.

कम समय में कैसे हों फेस्टिव सीजन में तैयार 
आजकल बहुत तड़क-भड़क वाला मेकअप पसंद नहीं किया जाता है. मिनिमल लुक आजकल लोगों को बहुत भाता है.सबसे ज्यादा बचत समय की होती है. इसे करने में ज्यादा समय नहीं लगता है और सिंपल और सोबर भी लगता है. इसके लिए आप अपनी आईलिड्स पर सिल्वर आई शैडो लगाना है फिर पलकों पर मसकारा लगा लें. मसकारा लागने से पलकें उभर कर आती हैं. इसके बाद गालों पर ब्लशर लगाए. इसके बाद फाइनल मेकअप के तौर लिपस्टिक का इस्तेमाल क. होठों पर मैट पिंक लिपस्टिक लगाएं. यह आपके लुक को परफेक्ट कर देगा.

बहुत कम समय में होता है शिमरी मेकअप
शिमरी मेकअप भी बहुत आसान और कम समय में हो जाता है. अगर आप थक गई हो तो जल्दी से इस मेकअप को कर सकती हो. आप पहले चेहरे को अच्छे से क्लीन कर लें. इसमें आपको चेहरे पर फाउंडेशन लगाना है फिर चिक बोन्स और नोज ब्रिज पर हाईलाइटर लगा लेना है. इसके बाद आंखों में काजल और मसकारा लगाएं.अपनी फेवरेट लिपस्टिक होठों पर लें.लीजिए तैयार हो गईं दिपावली के लिए.

डिस्क्लेमर: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.

Dhanteras Yam Puja 2022: अकाल मृत्यु से बचना है तो धनतरेस पर जलाएं यम दीप, पढ़ें दीपदान से जुड़ी पौराणिक क​था

Diwali Muhurat Trading: संवत 2079 में बरसेगी लक्ष्मी! दिवाली के इस शुभ मुहूर्त पर खरीद सकते हैं ये शेयर, जानें कितनी देर खुलेगा शेयर मार्केट

Trending news