KRK vs PSZ T20 Match Live Streaming: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) 13 फरवरी से शुरू हो चुकी है.  मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स (Multan Sultans vs Lahore Qalandars) के बीच पहला मैच खेला गया, इस रोमांचक मुकाबले में  लाहौर कलंदर्स ने 1 रन से जीत दर्ज की. वहीं आज कराची किंग्स (Karachi Kings) और पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) के बीच मुकाबला होगा, जानिए इस मैच से जुड़ी डिटेल साथ ही इसको आप कहां देख पाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कराची किंग्स (Karachi Kings) और पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) होंगे आमने-सामने
कराची किंग्स की कप्तानी इमाद वसीम के हाथों में है. टीम में कई मैथ्यू वेड, मोहम्मद आमिर, शोएब मलिक, इमरान ताहिर समेत कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. वहीं पेशावर जाल्मी की बात करें तो इसकी कमान बाबर आजम संभालते नजर आएंगे. टीम में मुजीब उर रहमान, भानुका राजपक्षे, जेम्स नीशम जैसे खिलाड़ी शामिल  हैं. क्रिकेट फैंस को पहले मैच की तरह इस मैच में रोमांच देखने को मिल सकता है. 


कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच कब होगा मैच? (Karachi Kings-Peshawar Zalmi t20, Date) 
कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच 14 फरवरी को मुकाबला खेला जाएगा. 


कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच कितने बजे शुरू होगा मैच? (Karachi Kings-Peshawar Zalmi t20, Time) 
कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच टी-20 मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा. 


कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच टी-20 मुकाबला कहां होगा? (Karachi Kings-Peshawar Zalmi t20, Time) 
कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच टी-20 मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. 


कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच टी-20 मुकाबला टीवी पर कहां देख सकते हैं?(Karachi Kings-Peshawar Zalmi tv Channel) 
पीएसएल 2023 के ब्रॉडकास्टिंग के अधिकार सोनी स्पोर्ट्स के पास हैं.कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच टी-20 मुकाबला आप सोनी सिक्स एचडी और सोनी टेन 2 चैनल पर देख सकते हैं. 


कराची किंग्स-पेशावर जाल्मी के बीच मुकाबला की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?(Karachi Kings-Peshawar Zalmi Live Streaming) 
कराची किंग्स-पेशावर जाल्मी के बीच मुकाबला की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव एप के जरिए देख सकते हैं. 


कराची किंग्स का स्क्वॉड  (Karachi Kings Squad)
मैथ्यू वेड, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शोएब मलिक, एंड्रयू टाय, तबरेज शम्सी, इमरान ताहिर, आमेर यामीन, मोईर हमजा, जेम्स विंसे, तय्यब ताहिर, जेम्स फुलर, शरजील खान, मोहम्मद उमर, हैदर अली, कासिम अकरम, इरफान खान नियाजी, मुहम्मद अखलाक, फैसल अकरम, बेन कटिंग, मूसा खान, एडम रोसिंगटन.


पेशावर जाल्मी का स्क्वॉड (Peshawar Zalmi Squad)
बाबर आजम, वहाब रियाज, रोवमन पावेल, जेम्स नीशम, मुजीब उर रहमान, भानुका राजपक्षे, टॉम कोल्हर-कैडमोरे, अरशद इकबाल, सलमान इरशाद, दानिश अज़ीज, शेरफेन रदरफोर्ड, मुहम्मद हारिस, उस्मान कादिर, सुफयान मोकिम, आमेर जमाल, सईम अयूब, हसीबुल्लाह खान, रिचर्ड ग्लीसन, हारिस सोहेल, पीटर हैत्जोगलू.