Lakhimpur Kheri Violence: मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को भेज रहे हैं समन, दर्ज करेंगे बयान-आईजी लक्ष्मी सिंह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1002288

Lakhimpur Kheri Violence: मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को भेज रहे हैं समन, दर्ज करेंगे बयान-आईजी लक्ष्मी सिंह

पुलिस अब मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को भी पूछताछ के लिए समन भेज रही है. वहीं, हिरासत में लिए गए लोगों ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं.

फाइल फोटो.

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में गुरुवार को पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि चार लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस अब उनसे घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है. इसी बीच लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह का बयान आया है. उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. मुख्य अभियुक्त (आशीष मिश्रा) को समन भेजा जाएगा. इसके बाद उनके बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

पूछताछ में सामने आए कई नाम
लखनऊ आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जिन दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने इस मामले में तीन लोग जिनकी मौत हो गई है उनकी भूमिका की पुष्टि की है. पूछताछ जारी है. ये हमें बहुत सारी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं. बयानों में अब तक जिनके नाम आए हैं, उनसे पूछताछ और गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई हैं. इस दिशा में अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं. इन टीमों के द्वारा अपनी कार्रवाई की जा रही है. जिनके नामों का खुलासा होगा, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. 

ये भी पढ़ें- Lakhimpur Kheri Incident: दूसरे पोस्टमार्टम में भी नहीं हुई गोली लगने की पुष्टि, परिवार ने की अंत्येष्टि

आशीष मिश्रा को आज भेजा जाएगा समन
आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी को लेकर आईजी ने कहा कि मुख्य आरोपी (आशीष मिश्रा) को भी हम आज समन भेज रहे हैं. हम उनका बयान दर्ज करेंगे. उसके आधार पर आगे सबूत इकट्ठे कर रहे हैं. आशीष मिश्रा को पूछताछ के लिए प्रवेक्षण समिति के समक्ष बुलाया जाएगा. हमारी फॉरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया था. हमारी टीम सबूत जुटा रही है. किसी भी पोस्टमार्टम में फायरिंग और फॉयर आर्म इंजरी नहीं मिली है. 

हालात सामान्य होने पर बहाल होंगी इटरनेट सेवाएं 
वहीं, इंटरनेट सेवाएं बंद करने के सवाल पर कहा कि बहुत अफवाहें फैलाई जा रही थीं. शांति बनाए रखने के लिए ये कदम उठाया गया है. हालात सामान्य होने पर सेवाएं बहाल की जाएंगी. बता दें कि लखीमपुर हिंसा केस में चार दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की है. लवकुश और आशीष पांडे नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए दोनों शख्य केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के करीबी हैं. 

ये भी पढ़ें- Lakhimpur Kheri Violence: आशीष मिश्रा के साथी आशीष पांडे और लवकुश राणा गिरफ्तार, चार अन्य हिरासत में

WATCH LIVE TV

Trending news