UP Election 2022 Voting Live Updates: आखिरी चरण में 5 बजे तक पड़ा 54.18% मतदान
UP Election 2022 Live: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. सातवें चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग होनी है. वहीं, इस चरण में भी चुनाव दिलचस्प होने वाले है. यहां जानें हर पल का लाइव अपडेट...
UP Chunav Live Update: आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र में हो रहे सातवें चरण के मतदान पर पूरे यूपी की नजर है. आज का चरण बेहद खास है क्योंकि 9 जिलों की 54 सीटों पर होने वाली इस वोटिंग के नतीजों से पता चल जाएगा कि पूर्वांचल की कमान किसके हाथ में है. हम आपको देंगे हर पल का Election Live Update...
नवीनतम अद्यतन
सपा कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
जौनपुर मछली शहर: मीरगंज थाना के अंतर्गत ग्राम सभा सवैया में बूथ संख्या 171 पर कुछ लोगों द्वारा शिकायत की गई. सपा के कार्यकर्ताओं को मीरगंज फोर्स द्वारा हल्का बल प्रयोग करने पर सपाई जुट कर नारेबाजी करने लगे. मछली शहर के सपा प्रत्याशी रागिनी सोनकर भी मौके पर पहुंच कर कार्यकर्ताओं को समझ कर मामला शांत कराया.- 3 बजे तक वोटिंग परसेंटगाजीपुर 46.28 %आजमगढ़ 45.28%जौनपुर 47.18%सोनभद्र 49.79%चंदौली 50.79%
वाराणसी 43.76%
मीरजापुर 44.66%ओवरऑल मतदान 46.40% 'सरकार बनाने के लिए BJP को नहीं मायावती की जरूरत'
यूपी में सातवें चरण की वोटिंग के बीच बिहार के मंत्री और बीजेपी नेता नितिन नवीन ने कहा कि इस चरण की अधिकतर सीटें बीजेपी के पास आएंगी. यूपी में प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी. प्रदेश में सरकार बनाने के लिए मायावती के गठबंधन की जरूरत नहीं पड़ने वाली.वोटिंग सेंटर पर मधुमक्खियों का हमला
चंदौली: मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला, 12 लोग जख्मीसपा ने लगाया आरोप, गाजीपुर में दिव्यांगों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा
सपा लगातार ट्विटर पर पोस्ट कर अलग अलग विधानसभा बूथों में आ रही बाधाओं के बारे में शिकायत कर रही है. अब सपा का कहना है कि गाजीपुर में विकलांग मतदाताओं को वोट नहीं करने दिया जा रहा है. सपा का आरोप है कि 'गाजीपुर की 373 जखनिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 142 पर कर्मचारी, दिव्यांग वोटरों को वोट नहीं डालने दे रहे हैं. बोल रहे हैं कि वोट पहले से डल गया है. मामले का संज्ञान लेकर मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग.'1 बजे तक ओवरऑल मतदान
1 बजे तक सभी जनपदों का ओवरऑल मतदान 35.51%फिर बाधित हुआ मतदान
जौनपुर मछली शहर बूथ संख्या 183 पर मतदान बाधित. लगभग 20 मिनट से मतदान है बाधित. बैट्री लो होने से मतदान बाधित रहा. अब चालू हो गया है.- बूथ संख्या 183 पर 20 मिनट के बाद शुरू हुआ मतदानजौनपुर मछली शहर बूथ संख्या 183 पर मतदान बाधित. लगभग 20 मिनट से बाधित है मतदान. बैट्री लो होने से मतदान बाधित रहा, फिर कुछ देर बाद वोटिंग चालू हो गई.
- बूथ संख्या 183 पर 20 मिनट के बाद शुरू हुआ मतदानजौनपुर मछली शहर बूथ संख्या 183 पर मतदान बाधित. लगभग 20 मिनट से बाधित है मतदान. बैट्री लो होने से मतदान बाधित रहा, फिर कुछ देर बाद वोटिंग चालू हो गई.
लखनऊ में मतदान 35.51%
लखनऊ में 1 बजे तक सभी जनपदों का ओवरऑल मतदान 35.51%- गाजीपुर में मतदान प्रतिशत-34.15 %गाजीपुर 7 मार्च 2022 विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में 1 बजे तक विधानसभावार मतदान प्रतिशत-34.15 %
एक बजे तक मतदान प्रतिशत
जौनपुर: 36.92 %
चंदौली: 38.45 %
भदोही: 35.59 %ड्रोन कैमरा से चल रही निगरानी
मऊ में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच ड्रोन कैमरे की निगरानी में चल रहा है मतदान. मिर्जाहादीपुरा चौक से लगभग 2.50 किलोमीटर की रेंज में निगरानी रख रहा है ड्रोन कैमरा.फर्जी मतदाता पकड़े गए
मऊ सदर में चार फर्जी मतदाता पकड़ाएजौनपुर: एक घंटे तक लोगों को बैठना पड़ा
सुईथाकला कुशिया बहार बूथ संख्या 41 की मशीन सुबह 10.00 बजे खराब. करीब 11.00 बजे दूसरी मशीन मंगाई गई. तब मतदान शुरू हुआ. इस दौरान 1घंटे लोगों को बैठना पड़ा.11.00 बजे तक का मतदान प्रतिशत
आजमगढ़ वोटिंग प्रतिशत 20.09%
भदोही वोटिंग प्रतिशत 22.24%
मऊ वोटिंग प्रतिशत 24.33%
चंदौली वोटिंग प्रतिशत 23.51%जौनपुर मड़िहायूं में ईवीएम पर फेवी क्विक
जौनपुर मड़िहायूं के प्राथमिक विद्यालय चकताला के 30 बूथ संख्या पर Evm में कप प्लेट(अपना दल) के बटन पर फेवी क्विक. मतदान हुआ प्रभावित. मौके पर अधिकारी मौजूद.केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया मतदान
मिर्जापुर के नगर विधानसभा के सेंट मैरी स्कूल में किया मतदान. मिर्जापुर से अपना दल एस की सांसद हैं अनुप्रिया पटेल. बीजेपी गठबंधन की प्रमुख सहयोगी पार्टी है अपना दल (एस).Koo Appसभी मतदाताओं से अपील करती हूँ कि आज अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदार बन कर अपनी ज़िम्मेदारी निभाएँ। देश की एकता, अखंडता और उत्तर प्रदेश के विकास के लिए अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। “पहले मतदान, फिर जलपान”- Anupriya Patel अनुप्रिया पटेल (anupriyaspatel) 7 Mar 2022
कांग्रेस नेता अजय राय ने कास्ट किया वोट
कांग्रेस के अजय राय ने वाराणसी में वोट कास्ट किया. इसके बाद उन्होंने कहा, "पहले जितनी भीड़ दिखा करती है, अब नहीं दिख रही है. पहले बूथ के बाहर अलग लंबी कतारें लगा करती थीं, जो कि अब नहीं दिख रहीं. उन्होंने उचित व्यवस्था नहीं की है, लोग धूप में खड़े होने को मजबूर हैं. लोग उत्साहित नहीं दिख रहे."सपा का एक और आरोप, कही फर्जी वोट डाले जाने की बात
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाते हुए लिखा है कि मऊ की मधुवन विधानसभा 353 के बूथ संख्या 154 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं. ऐसे में सपा ने इलेक्शन कमीशन से संज्ञान लेने का अनुरोध किया है.सपा का आरोप, मछलीशहर में नहीं डालने दिए जा रहे टेंडर वोट
समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से आरोप लगाते हुए कहा है कि जौनपुर की 369 मछली शहर विधानसभा के बूथ नंबर 204 पर पीठासीन अधिकारी टेंडर वोट नहीं डालने दे रहे. पार्टी ने चुनाव आयोग से तत्काल कठोरतम कार्रवाई करने की मांग की है.धनंजय सिंह ने कास्ट किया वोट
पूर्व सांसद धनंजय सिंह नेअपने गांव बन्सफा स्थित प्राथमिक विद्यालय नटकावीर बूथ से पत्नी श्रीकला सिंह(चेयरमैन) के साथ वोट दिया.सोनभद्र में एक घंटे बाद शुरू हुआ मतदान
सोनभद्र दुद्धी विधानसभा 403 गांव के किरविल में भी ईवीएम में गड़बड़ी. चुनाव अधिकारी द्वारा मशीन बदली गई. 1 घंटे बाद शुरू हुआ मतदान.सुबह 9:00 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत
आजमगढ़ 8.08
भदोही 7.43चंदौली 7.69
गाजीपुर 7.95जौनपुर 8.99
मऊ 9.99मिर्जापुर 8.84
सोनभद्र 8.35वाराणसी 8.93
Grand total 8.58100 साल के मोहम्मद नसरुद्दीन ने डाला वोट
मऊ में दिखा चुनावी जज्बा, 100 साल के मोहम्मद नसरुद्दीन ने डाला वोट. जिले के नगर क्षेत्र के बुजुर्ग 100 साल के मोहम्मद नसरुद्दीन ने वोट डालकर लोगों से अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव करने के लिए अपील की.नीलकंठ तिवारी ने किया वोट
वाराणसी दक्षिण से प्रत्याशी नीलकंठ तिवारी ने अपने परिवार के साथ बूथ पर जाकर वोट कास्ट किया.Mayawati ने भी किया ट्वीट
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा, "यूपी में पूर्वांचल के 9 ज़िलों की 54 विधानसभा सीट पर आज 7वें व अन्तिम चरण के मतदान में वोटरों की भारी भागीदारी जरूरी ताकि आपके वोट की ताकत से छलावा व वादाखिलाफी आदि से मुक्त जनहित व जनकल्याण को समर्पित आपकी आजमाई हुई बीएसपी सरकार यहाँ बन सके, जिसमें ही सबका हित सुरक्षित."Priyanka Gandhi ने किया ट्वीट
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, "उत्तर प्रदेश के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों, आज अंतिम चरण का चुनाव है. प्रदेश के लिए ऐसी राजनीति चुनिए जो आपके जीवन को प्रभावित करने वाले मुद्दों की बात करे. ऐसी राजनीति चुनिए जो आपके जीवन को बेहतर बनाने का विकल्प आपके सामने रखे. सोच-समझकर जिम्मेदारी से मतदान करें."Koo Appउत्तरप्रदेश के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों आज अंतिम चरण का चुनाव है। प्रदेश के लिए ऐसी राजनीति चुनिए जो आपके जीवन को प्रभावित करने वाले मुद्दों की बात करे। ऐसी राजनीति चुनिए जो आपके जीवन को बेहतर बनाने का विकल्प आपके सामने रखे। सोच-समझकर जिम्मेदारी से मतदान करें। ~ प्रियंका गांधी जी- UP Congress (INCUttarPradesh) 7 Mar 2022
वाराणसी कैंट में 35 मिनट देरी से शुरू हुई वोटिंग
वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल पर बूथ संख्या 380, 381 पर वोटिंग आधे घंटे से भी ज्यादा देर से शुरू हुई. बूथ संख्या 381 पर 15 मिनट देर से और 380 पर मशीन की खराबी के कारण 35 मिनट देर से मतदान शुरू हुआ. भगवानपुर के वरिष्ठ नागरिक डॉ. अवध बिहारी गुप्ता ने 35 मिनट देर से पहला मतदान किया.मतदान से पहले सीएम योगी का संदेश
सीएम योगी ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव अब अपने निर्णायक दौर में आ चुका है. अब तक 6 चरणों का मतदान रुझान बीजेपी के पक्ष में स्पष्ट दिखाई दे रहा है. प्रदेश में एक मजबूत, स्थायी और दमदार सरकार बनाने के लिए सातवें चरण का मतदान बेहद महत्वपूर्ण है. पिछले पांच साल में बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने जो कुछ भी किया, पूरी श्रद्धा और प्रतिबद्धता के साथ किया है...सीएम ने की 'पहले मतदान, फिर जलपान' की अपील
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल जनता से अपील करते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है, "उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है. सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें. आपका एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों और घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा. अतः पहले मतदान करें फिर जलपान करें."Koo Appउत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है। सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों और घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा। अतः पहले मतदान करें फिर जलपान करें।- Yogi Adityanath (myogiadityanath) 7 Mar 2022
"मतदान केवल वही करेगा, जिसका नाम वोटर्स लिस्ट में शामिल"
जौनपुर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा भ्रामक सूचनाएं फैलाई जा रही हैं कि मतदाता सूची में नाम नहीं भी होने पर बूथ पर जाकर एक फॉर्म भरा जा सकता है और फिर वोट कर सकते हैं. यह सच नहीं है. यह बात निराधार और भ्रामक है. वोट सिर्फ वही करेगा, जिसका नाम पहले से वोटर्स लिस्ट में दर्ज है.वाराणसी के एक और बूथ पर ईवीएम खराब
वाराणसी के अजगरा विधानसभा में 385 के बूथ संख्या 84 पर ईवीएम खराब होने की सूचना. वाराणसी जिले की रोहनिया विधानसभा 387 के बूथ संख्या 151 पर ईवीएम खराब.मतदान शुरू होने से पहले ही ईवीएम की बैटरी खत्म
जौनपुर विधानसभा सदर के जूनियर हाईस्कूल पोरई कलां में बूथ संख्या 136 पर देर से शुरू हुआ मतदान. मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 45 जमालपुर में 30 मिनट की देरी से शुरू हुआ मतदान. ईवीएम की बैटरी खराब होने के कारण हुई देरी. बैटरी बदलने में लग गए 30 मिनट.पीएम मोदी ने किया ट्वीट
उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं.
भीम राजभर ने किया जीत का दावा
वोट डालने के बाद भीम राजभर ने अपने जीत का दावा किया और बताया कि जिसकी भी लड़ाई है, वह हाथी निशान से है. मुख्तार के बेटे अब्बास के साथ मुकाबले को लेकर उन्होंने कहा कि मैं भीम हूं और धीरे-धीरे अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा हूं. जीत हमारी ही होगी. भीम राजभर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में घरों से निकलें और मतदान करें. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करें.बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने डाला वोट
सातवें और आखिरी चरण के मतदान के दिन सोमवार को जिले के वीआईपी वोटर में शुमार बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने अपने मतदान केंद्र 445 साहूपुर उर्फ बाबूपुर पर पहला वोट डाला.भदोही में अभी तक मतदान नहीं हुआ शुरू
बूथ संख्या 117, 118, 119 पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ है. ईवीएम में तकनीकी खराबी बताई जा रही है वजह. ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथों का मामला.मंत्री रविंद जायसवाल लाइन में खड़े
वाराणसी के विधानसभा उत्तरी के बूथ नंबर 311 पर मशीन खराब. किसी बूथ पर सरकार के मंत्री रविंद जायसवाल परिवार के साथ काफी देर से लाइन में खड़े हैं.आजमगढ़ में भी ईवीएम खराब
आजमगढ़ सेक्टर 11 के अंतर्गत शिब्ली कॉलेज के 143 पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब. लोग कतार में खड़े.वाराणसी में मशीन खराब
389 वाराणसी दक्षिणी विधानसभा में बूथ संख्या 16, मदरसा मत्लूम जैतपुरा में मशीन खराब होने की सूचना. लाइन बहुत लंबी.PM Modi ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आज सातवें चरण में मतदान है. इसको लेकर पीएम ने पूर्वांचल के लोगों के लिए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं."