UP Global Investors Summit 2023 live Updates: पीएम मोदी बोले- देश के विकास में उत्तर प्रदेश की बड़ी भूमिका
Advertisement

UP Global Investors Summit 2023 live Updates: पीएम मोदी बोले- देश के विकास में उत्तर प्रदेश की बड़ी भूमिका

PM Modi To Inaugurate UP Global Investors Summit 2023: यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 10-12 फरवरी तक चलेगा. समिट में काकोरी दिवस की तरह ड्रोन शो देखने को मिलेगा. इसके लिए बाकायदा 850 ड्रोन मंगाए गए हैं, जो इन्वेस्टर्स समिट की खूबियों को बताएंगे. 

 

 

UP Global Investers Summit
LIVE Blog

PM Modi To Inaugurate UP Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से यानी आज से 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023' की शुरुआत हो रही है. तीन दिन तक चलने वाले इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. पीएम मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में करीब दो घंटे बिताएंगे. 

 

 

10 February 2023
19:56 PM
UP Global Investors Summit 2023 : CM Yogi Adityanath schedule 11 Feb 
सुबह 10 बजे से एक बजे तक - यूएई के माननीय मंत्री एवं प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक - आईएफसी के साथ बैठक(एमओयू एक्सचेंज) - नीदरलैंड के माननीय राजदूत के साथ बैठक - सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक ( mou एक्सचेंज) - यूरोपियन इंवेस्टमेंट बैंक (eib) के साथ बैठक - यूके डेलिगेशन के साथ होगी बैठक दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक - यूएसआईएसपीएफ के साथ बैठक - यूरोपियन इंडियन चैंबर के साथ बैठक - दोपहर तीन बजे, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी का प्रदर्शनी का निरीक्षण और भ्रमण - शाम 3.45 से शाम 5 बजे तक ई मोबिलिटी , व्हीकल्स एंड फ्यूचर मोबिलिटी सत्र - शाम 5 से 6 बजे तक हिंदुजा ग्रुप के साथ बैठक नोट : सभी कार्यक्रम वृंदावन योजना में होंगे
18:50 PM

UP GIS 2023 Total Investment

FYI

Region wise investment(उत्तरप्रदेश में क्षेत्रवार निवेश)

पश्चिमांचल

 कुल 8389 एमओयू इंटेंट हुए

1481108.4 करोड़ का इन्वेस्टमेंट

पूर्वांचल

कुल 5406 एमओयू इंटेंट हुए

954492.08 करोड़ का इन्वेस्टमेंट

मध्यांचल

कुल 4424 एमओयू इंटेंट हुए

427873 करोड़ का इन्वेस्टमेंट

बुंदेलखंड 

कुल 424 एमओयू इंटेंट हुए

427873 करोड़ का इन्वेस्टमेंट

Total: MoU 18643

Investment: 32,91,352

17:16 PM
UP Global Investors Summit 2023 : यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में अमित शाह हुए शामिल
 
लखनऊ गृहमंत्री अमित शाह एयरपोर्ट से रवाना गृहमंत्री अमित शाह कार्यक्रम स्थल के लिए हुए रवाना
17:11 PM
17:10 PM
12:23 PM

Global Investors Summit 2023: यूपी में फिशरी, डेयरी और फूड प्रोसेसिंग को लेकर भी अनंत संभावनाएं: PM Modi 
"आज भारत के कुल मोबाइल उत्पादन में से 60 फीसदी से अधिक यूपी में होता है. देश के दो डिफेंस कॉरिडोर में से एक यूपी में है. यहां फिशरी, डेयरी और फूड प्रोसेसिंग को लेकर भी अनंत संभावनाएं हैं." प्रधानमंत्री मोदी 

12:13 PM

Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश के प्रति मेरा एक विशेष स्नेह है- प्रधानमंत्री मोदी  
"उत्तर प्रदेश के प्रति मेरा एक विशेष स्नेह है और यूपी के लोगों के प्रति मेरी एक विशेष जिम्मेदारी भी है. मैं आप सभी निवेशकों का यूपी में स्वागत करता हूं, यहां आने के लिए धन्यवाद करता हूं." - प्रधानमंत्री मोदी  

12:04 PM

Global Investors Summit 2023: यूपी अपनी Good Governance के लिए पहचाना जा रहा है- PM Modi
एक समय पर यूपी बीमारू राज्य कहलाता था, हर कोई यूपी से अपनी उम्मीदें छोड़ चुका था, लेकिन बीते 5-6 वर्षों में यूपी ने अपनी नई पहचान स्थापित कर ली है. अब यूपी अपनी Good Governance के लिए पहचाना जा रहा है. 

11:54 AM

Global Investors Summit 2023: यूपी के प्रति मेरी भी जिम्मेदारी है बोले PM Modi

11:54 AM

Global Investors Summit 2023: इनवेस्टर समिट में क्या बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह?

11:42 AM

UP Global Investors Summit 2023: मुकेश अंबानी ने क्या कहा? 
लखनऊ में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमेन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो 2023 के दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के हर शहर और गांव को कवर करने के लिए 5G के अपने रोल-आउट को पूरा कर लेगा. 

11:20 AM

UP Global Investors Summit 2023: कलाकारों ने पेश किया लोक नृत्य 
विंध्याचल का फरुआ नृत्य भी इन्वेस्टर समिट के अंदर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. कलाकारों में भी इन्वेस्टर समिट को लेकर काफी उत्साह है. 

11:08 AM

Global Investors Summit 2023: 2500000 करोड़ से भी ज्यादा निवेश आने की उम्मीद
इन्वेस्टर समिट में करीब 2500000 करोड़ से भी ज्यादा निवेश आने की उम्मीद जताई जा रही है. इसको लेकर पूरा यूपी उत्साहित है. 

11:03 AM

Global Investors Summit 2023: WATCH: पीएम मोदी ने किया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन, राज्यपाल आनंदीबेन और सीएम योगी भी रहे साथ

10:57 AM
10:57 AM
10:22 AM

Global Investors Summit 2023: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हुए रक्षामंत्री, पीएम, सीएम और यूपी की राज्यपाल  

10:19 AM

Global Investors Summit 2023:PM Modi ने किया समिट का उद्घाटन
मेहमानों-निवेशकों का इंतजार खत्म हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन कर दिया है. 

10:14 AM

Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश के इतिहास में बहुत बड़ा दिन: मंत्री जितिन प्रसाद
उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर राज्य के मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में बहुत बड़ा दिन है. 6 सालों में उत्तर प्रदेश निवेश का हब बनकर उभरा है. आज 27 लाख करोड़ के निवेश के MoU साइन हो रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. 

10:10 AM

UP Global Investors Summit 2023: यहां देख सकेंगे 10-12 फरवरी के Event का लाइव सेसन 

10:05 AM

UP Global Investors Summit 2023: समिट में पहुंचे पीएम मोदी

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे पीएम मोदी

 

10:00 AM

UP Global Investors Summit 2023 live Updates

09:51 AM

UP Global Investors Summit 2023: आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में करेंगे शुभारंभ

09:50 AM

UP Global Investors Summit 2023 live Updates

 कार्यक्रम स्थल की तरफ रवाना हुए पीएम मोदी

09:47 AM

UP Global Investors Summit 2023 live Updates:

थोड़ी देर में समिट का उद्घाटन करेंगे  पीएम मोदी

09:41 AM

UP Global Investors Summit 2023: पीएम मोदी लखनऊ पहुंचे

UP Global Investors Summit  में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी लखनऊ पहुंच गए हैं.

 

09:33 AM

UP Global Investors Summit 2023: पीएम मोदी करेंगे संबोधित

11.40 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन है.

09:33 AM

UP Global Investors Summit 2023 live Updates: 

09:30 AM

UP Global Investors Summit 2023:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का उद्घाटन करेंगे।

09:28 AM

UP Global Investors Summit 2023: पहुंचने लगे उद्योगपति

GIS समिट के लिए लखनऊ पहुंचने लगे उद्योगपति

09:24 AM

UP Global Investors Summit 2023:लखनऊ में इन्वेस्टर्स समिट को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू
सुबह 8.55 बजे- प्रस्थान,5 कालिदास मार्ग से
9 बजे-आगमन, हेलीपैड ला मार्ट(प्रस्थान)
9.10 बजे-आगमन,हेलीपैड, कल्ली पश्चिम,लखनऊ
9.10 से 9.30 तक- आरक्षित(प्रधानमंत्री जी का स्वागत,अभिनन्दन)
10 बजे से 11.30 तक- UP ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट का उद्घाटन-वृंदावन योजना कॉलोनी,लखनऊ
11.30 बजे से 12 तक- आरक्षित(प्रधानमंत्री जी की विदाई/प्रस्थान)
12 बजे से 1 बजे तक- प्रमुख उद्योगपतियों के साथ बैठक(CM लॉन्ज में)
1 बजे से 2 बजे तक- आरक्षित/लंच,मध्यान्ह भोजन
2 बजे से 3 बजे तक- डेनमार्क के प्रतिनिधिमंडल एवं कैबिनेट मिनिस्टर्स के साथ बैठक
3.30 बजे- मा.गृहमंत्री का आगमन,स्वागत
3.45 से 4.15 तक- मा.गृहमंत्री जी द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन
4.15 बजे- मा.गृहमंत्री जी के साथ वीवीआईपी लॉन्ज में आगमन
4.30 बजे से 6 बजे तक- Session On/- UP Enhancing Safety and Empowering MSME and Cooperatives/Chaired by Hon'ble union Minister Home Affairs & Cooperatives
6 बजे से 6.30 तज- आरक्षित,गृहमंत्री जी के साथ वीवीआईपी लॉन्ज में
6.30 से 7.30/7.30 से 8 बजे तक- सांस्कृतिक कार्यक्रम व ड्रोन शो
रात्रि 8 बजे- मा. गृहमंत्री जी के सम्मान में रात्रिभोज

 

09:11 AM

UP Global Investors Summit 2023:लखनऊ में इन्वेस्टर्स समिट को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू
राजधानी लखनऊ में आज से आठ दिन के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है
इन्वेस्टर्स समिट और जी 20 सम्मेलन को लेकर शहर में डायवर्जन लागू किया गया
पांच रूटों पर सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे कार्यक्रम खत्म होने तक यह व्यवस्था लागू रहेगी -भारी वाहनों की शहर में नोएंट्री रहेगी
10 फरवरी को सुबह सात बजे से कार्यक्रम के खत्म होने तक लालबत्ती चौराहे से अहिमामऊ तक वनवे ही रहेगा
लालबत्ती चौराहे से अहिमामऊ की तरफ तो वाहन जा सकेंगे लेकिन दूसरी तरफ से लालबत्ती चौराहे की ओर वाहन नहीं आ सकेंगे
लखनऊ के शहीद पथ, हजरतगंज से अहिमामऊ, गोल्फ क्लब से शहीद पथ, गोल्फ क्लब चौराहे से 1090 तक, 1090 चौराहे से इंदिरागांधी प्रतिष्ठान के रास्ते पर सामान्य वाहन प्रतिबंधित रहेंगे
ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कर्मचारी और पुलिस लोगों को जागरूक करने में मदद करेगी

 

09:10 AM

UP Global Investors Summit 2023: गृहमंत्री अमित शाह का लखनऊ दौरा

गृहमंत्री अमित शाह 3.45 पर लखनऊ पहुंचेंगे.

09:07 AM

UP Global Investors Summit 2023

सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगे पीएम मोदी

11 बजकर 22 मिनट पर सीएम योगी का संबोधन

 

09:04 AM

UP Global Investors Summit 2023-आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

मेहमानों के लिए मंगाई गई 1750 गाड़ियां

 

 

08:59 AM

UP Global Investors Summit 2023:लखनऊ- इन मार्गों पर सामान्य वाहन रहेंगे प्रतिबंधित
- शहीद पथ
- हजरतगंज से अहिमामऊ
- गोल्फ क्लब से शहीद पथ
- गोल्फ क्लब चौराहे से 1090
- 1090 चौराहे से इंदिरागांधी प्रतिष्ठान

 

08:59 AM

UP Global Investors Summit 2023:ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चलते यूपी में अलर्ट के बाद नेपाल व पड़ोसी राज्यों की सीमा पर बढ़ी पेट्रोलिंग 
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दृष्टिगत प्रदेश में अलर्ट जारी किए जाने के बाद अब नेपाल व पड़ोसी राज्यों की सीमा से लेकर बाजारों तक पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने के साथ ही संदिग्धों की चेकिंग के कड़े निर्देश दिए गए हैं।

 

08:45 AM

UP Global Investors Summit 2023: GIS-2023 में मेहमानों के लिए गाड़ियों का काफिला
आवागमन के लिए लग्जरी गाड़ियों का काफिला मंगाया गया, दिल्ली, चंडीगढ़ से मंगवाई गई 1750 गाड़ियां, इसमें 800 लग्जरी गाड़ियों का काफिला भी शामिल, जैगुआर,रेंज रोवर जैसी लग्जरी गाड़ियों से घूमेंगे मेहमान. गाड़ियों की खेप आज 10 बजे तक राजधानी पहुंचेगी।

08:38 AM

UP Global Investors Summit 2023 

08:33 AM
08:28 AM

UP Global Investors Summit 2023: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और G-20 समिट के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
आयोजन स्थल और उससे आने-जाने वाले हर रास्ते पर सीसीटीवी से रखी जाएगी निगरानी. एंट्री ड्रोन सिस्टम के साथ यूपी एटीएस की कमांडो टीम भी रखेगी निगरानी, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम के लिए लगाई जायेगी एक्स्ट्रा फोर्स, 24 आईपीएस, 68 पीपीएस और 5,415 राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की हुई तैनाती, 13 कंपनी पीएसी और 3 कंपनी सीएपीएफ भी रहेगी तैनात.

 

08:28 AM

PM Modi in UP Global Investors Summit 2023 : पीएम मोदी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में पहुंचेंगे

UP Global Investors Summit 2023 : पीएम मोदी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे. समिट के प्लेटफार्म में हर चेहरे पर नेमप्लेट लगी है. बड़े हॉल की तैयारी की गई है. यूपी 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के लक्ष्य के नजदीक पहुंच रहा है

08:24 AM

 UP Global Investors Summit 2023

08:21 AM

UP Global Investors Summit 2023:ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की अभेद्य सुरक्षा
24 आईपीएस अधिकारी, 68 पीपीएस तथा 5415 अराजपत्रित अधिकारी, कर्मचारी लगाए, -सुरक्षा में एंटी ड्रोन सिस्टम के साथ कमांडो, अधिकारियों के अलावा 13 कंपनी पीएसी तथा 3 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (capf) तैनात किया गया

08:20 AM

UP Global Investors Summit 2023: लखनऊ में हाई अलर्ट पर मेडिकल सर्विसेज
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए बनाए गए डेडिकेटेड अस्पताल, ALS समेत 65 एम्बुलेंस तैयार
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर लखनऊ की मेडिकल इमरजेंसी और क्रिटिकल केयर सेवाओं को हाईअलर्ट पर रखा गया। देश विदेश के हाईप्रोफाइल VVIP's के लिए SGPGI, KGMU समेत सभी बड़े सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी प्राइवेट अस्पतालों को भी अलर्ट जारी हुआ हैं। इवेंट स्थल के अलावा टेंटसिटी पर भी डेडिकेटेड अस्पताल तैयार किए गए। इन अस्पतालों पर 3 दिनों के लिए शिफ्ट वाइज मेडिकल टीम की ड्यूटी लगाई गई हैं।इसके अलावा ALS यानी एडवांस लाइफ सपोर्ट समेत 60 से ज्यादा एम्बुलेंस को भी डिप्लॉय किया गया। वही प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सेफ हाउस समेत मेडिकल कंटीजेंसी प्लान भी तैयार किया गया। किसी भी इमरजेंसी सिचुएशन से निपटने के लिए अस्पतालों और  डॉक्टरों को तैयार रहने को कहां गया हैं।

08:18 AM

 UP Global Investors Summit 2023:   पीएम मोदी करेंगे समिट का उद्धाटन

 

08:16 AM

UP Global Investors Summit 2023: पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

तीन दिन में कुल 34 सत्र आयोजित होंगे

 

08:08 AM

UP Global Investors Summit 2023: निवेश का महाकुंभ

304 कंपनियों को लाने की तैयारी.इजरायल-14 कंपनियों को निमंत्रण

 

07:56 AM

UP Global Investors Summit 2023:  शुक्रवार से 3 दिन तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) का आयोजन

 राजधानी के लखनऊ के 100 होटलों में मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था है.

07:50 AM

UP Global Investors Summit 2023: कड़ी सुरक्षा के बीच ठहरेंगे मेहमान

UP Global Investors Summit को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. शहीद पथ पर सामान्य वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

 

 

07:48 AM

UP Global Investors Summit 2023: मेहमानों के लिए गाड़ियों का काफिला

मेहमानों के लिए गाड़ियों का काफिला मंगाया गया है. 

 

 

07:39 AM

UP Global Investors Summit 2023: 12 फरवरी (तीसरा दिन)

सुबह 10 से 11.15 तक
व्यास हॉल में यूपी द इमर्जिंग वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स हब ऑफ इंडिया में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल व सोम प्रकाश मौजूद रहेंगे।

दधीचि हॉल में यूके पार्टनर कंट्री सेशन होगा। इसमें प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना रहेंगे।

भारद्वाज हॉल में यूपी ऑपर्च्युनिटीज इन एक्साइज एंड शुगर इंडस्ट्री विषयक चर्चा होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल रहेंगे।

वशिष्ठ हॉल में सेशन ऑन ई-मोबिलिटी, व्हीकल एंड फ्यूटर मोबिलिटी पर संगोष्ठी होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने विचार साझा करेंगे।

सुबह 11.45 से 1 बजे तक
व्यास हॉल में रिइमेजनिंग सिटिज एज ग्रोथ सेंटर फॉर न्यू उत्तर प्रदेश सत्र में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी रहेंगे।

भारद्वाज हॉल में डिकोडिंग द इनवेस्टमेंट पोटेंशियल ऑफ द सपोर्ट सेक्टर इन उत्तर प्रदेश एंड इट्स रोल इन द वन ट्रिलियन इकॉनमी सत्र होगा। इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर होंगे।

वशिष्ठ हॉल में रिइन्वेटिंग स्किल डवलपमेंट इको सिस्टम इन उत्तर प्रदेश विषय पर चर्चा होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुखातिब होंगे।

2 से 3.30 बजे तक

व्यास हॉल में चेंजिंग फाइनेंसियल लैंडस्केप इन उत्तर प्रदेश ए बैंकर्स राउंड़ टेबल मार्चिंग टूवर्ड वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी पर चर्चा होगी। इसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद रहेंगी।

दधीचि हॉल में मीडिया एंड एंटरटेन्मेंट द इंडियन डिजिटल ग्रोथ स्टोरी विषयक सत्र होगा। इसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रहेंगे।

भारद्वाज हॉल में डिकोर्डिंग नेशनल एजुकेशन पॉलिसी-2022 पर चर्चा होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मौजूद रहेंगे।

समापन समारोह वॉल्मीकि हॉल में शाम 4 से 5.15 बजे तक होगा। इसमें मुख्य अतिथि महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

 

07:32 AM

UP Global Investors Summit 2023: दूसरा दिन (11 फरवरी)

सुबह 10 से 11.15 बजे तक
व्यास हॉल 1 नीदरलैंड पार्टनर कंट्री सेशन होगा। इसमें उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रहेंगे।

दधीचि हॉल 2 में जापान पार्टनर कंट्री सेशन होगा। इस सत्र में प्रदेश सरकार के संस्कृति व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह अपनी बात रखेंगे।

भारद्वाज हॉल 3 में यूएई पार्टनर कंट्री सेशन होगा। जिसमें एमएसएमई मंत्री राकेश सचान बतौर अतिथि रहेंग।

वशिष्ठ हॉल 4 में अफरमेटिव एक्शन पॉलिसिज फ़ॉर इनक्लूजिव ग्रोथ विषय पर सत्र होगा। इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार मौजूद रहेंगे।

दोपहर 11.45 से 1 बजे तक
व्यास हॉल 1 में यूपी इज ओपन फॉर बिजनेस प्रोवाइडिंग न्यू अपॉर्चुनिटी फॉर एमएसएमई एंड को-ऑपरेटिव्स पर सत्र होगा। इसके मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विचार रखेंगे। इस सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे।

दक्षीचि हॉल 2 में हैंडलूम एंड टेक्सटाइल्स सेशन वीविंग इंडियाज ग्रोथ स्टोरी पर सत्र होगा। इसमें प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान रहेंगे।

भारद्वाज हॉल 3 में हेल्थ केयर थ्रू द इन्वेस्टर लेंस पोस्ट कोविड सीनारियो पर सत्र आयोजित किया जाएगा। इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया रहेंगे।

दोपहर 2 से अपराह्न 3.15 तक
व्यास हॉल 1 में आईटी आईटीज एंड डाटा सेंटर्स इन उत्तर प्रदेश सर्विंग द वल्र्ड पर संगोष्ठी होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर रहेंगे।

दक्षीचि हॉल 2 में फॉर्मास्टुकल एंड बायोटेक्नोलॉजी स्टेथेनिंग द ईको सिस्टम इन उत्तर प्रदेश विषय पर चर्चा होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल अपनी बात रखेंगे।

भारद्वाज हॉल 3 में पार्टनर कंट्री सेशन ऑस्ट्रेलिया पर सत्र होगा। इसमें प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रहेंगे।

अपराह्न 3.45 से शाम 5 बजे तक

व्यास हॉल 1 में उत्तर प्रदेश गियरिंग फॉर स्टार्टअप रिव्यूलिशन द नेक्स्ट बिग अपॉर्चुयनिटी इन यूपी पर सत्र होगा। इसमें भी केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर मौजूद रहेंगे।

दक्षीचि हॉल 2 में अनब्लॉकिंग अपॉर्चुनिटी इन डेयरी एंड एनिमल हैसबेंडरी सेक्टर पर चर्चा होगा। इसमें केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला श्रोताओं से मुखातिब होंगे।

भारद्वाज हॉल 3 में सिविल एविएशन इन उत्तर प्रदेश द इमर्जिंग अपॉर्चुनिटी विषयक सत्र होगा। इसमें केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे।

07:25 AM

UP Global Investors Summit 2023: पहला दिन (10 फरवरी) दोपहर 2.30 से 4 बजे तक
व्यास  हॉल 1 में यूपी डिजाइनिंग एंड मैन्यूफैक्चरिंग इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड विषय पर चर्चा होगी। इसके मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव होंगे।

दधीचि हॉल 2 में टूरिज्म लीवरेजिंग कल्चरल हैरिटेज फॉर मॉ़डर्न एंड प्रोग्रेसिव उत्तर प्रदेश विषय़ पर चर्चा होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे।

भारद्वाज हॉल 3 में सिंगापुर पार्टनर कंट्री सेशन होगा। इसमें यूपी सरकार के मंत्री एके शर्मा व स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहेंगे।

वशिष्ठ हॉल 4 में सस्टेनेबल डवलपमेंट थ्रू रिनीवल एनर्जी पर सत्र होंगे। इसमें केंद्रीय मंत्री आरके सिंह मुख्य अतिथि की भूमिका में होंगे।

शाम 4.30 से 6 बजे तक

व्यास हॉल 1 में एडवांटेज उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर विषय पर चर्चा होगी। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शिरकत करेंगे।

दक्षीचि हॉल 2 में ओडीओपी इम्पावरिंग ट्रेडिशनल इंडस्ट्री पर संगोष्ठी होगी। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी होंगी।

भारद्वाज हॉल 3 में अपॉर्चुनिटी फूड प्रोसेसिंग लिवरेजिंग फूड बॉस्केट ऑफ इंडिया विषयक सत्र होगा, जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस होंगे।

वशिष्ठ हॉल 4 में डेनमार्क पार्टनर कंट्री सेशन होगा। मुख्य अतिथि डेनमार्क के मंत्री अपनी बात रखेंगे।

वाल्मीकि मेन हॉल (6.30 से रात्रि 8 बजे तक)
एनआरआई अवॉर्ड व सांस्कृतिक सांझ का आयोजन होगा। इस सत्र में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।

07:22 AM

UP Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

सुबह 8.55 बजे- प्रस्थान,5 कालिदास मार्ग से
9 बजे-आगमन, हेलीपैड ला मार्ट(प्रस्थान)
9.10 बजे-आगमन,हेलीपैड, कल्ली पश्चिम,लखनऊ
9.10 से 9.30 तक- आरक्षित(प्रधानमंत्री जी का स्वागत,अभिनन्दन)
10 बजे से 11.30 तक- UP ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट का उद्घाटन-वृंदावन योजना कॉलोनी,लखनऊ
11.30 बजे से 12 तक- आरक्षित(प्रधानमंत्री जी की विदाई/प्रस्थान)
12 बजे से 1 बजे तक- प्रमुख उद्योगपतियों के साथ बैठक(CM लॉन्ज में)
1 बजे से 2 बजे तक- आरक्षित/लंच,मध्यान्ह भोजन
2 बजे से 3 बजे तक- डेनमार्क के प्रतिनिधिमंडल एवं कैबिनेट मिनिस्टर्स के साथ बैठक
3.30 बजे- मा.गृहमंत्री का आगमन,स्वागत
3.45 से 4.15 तक- मा.गृहमंत्री जी द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन
4.15 बजे- मा.गृहमंत्री जी के साथ वीवीआईपी लॉन्ज में आगमन
4.30 बजे से 6 बजे तक- Session On/- UP Enhancing Safety and Empowering MSME and Cooperatives/Chaired by Hon'ble union Minister Home Affairs & Cooperatives
6 बजे से 6.30 तज- आरक्षित,गृहमंत्री जी के साथ वीवीआईपी लॉन्ज में
6.30 से 7.30/7.30 से 8 बजे तक- सांस्कृतिक कार्यक्रम व ड्रोन शो
रात्रि 8 बजे- मा. गृहमंत्री जी के सम्मान में रात्रिभोज

07:18 AM

UP Global Investors Summit 2023: पहला दिन (10 फरवरी) दोपहर 2.30 से 4 बजे तक
व्यास  हॉल 1 में यूपी डिजाइनिंग एंड मैन्यूफैक्चरिंग इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड विषय पर चर्चा होगी। इसके मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव होंगे।

 

07:06 AM

UP Global Investors Summit 2023: पहला दिन (10 फरवरी)
उद्घाटन सत्रः वाल्मीकि मेन हॉल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्य के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ ही उद्योगपति मुकेश अंबानी, के. चंद्रशेखरन, कुमार मंगलम बिरला व आनंद महिंद्रा उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे

 

07:05 AM

UP Global Investors Summit 2023: शुक्रवार से 3 दिन तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) का आयोजन
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय समिट का शुभारंभ करेंगे। इस सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बढ़ते और बदलते उत्तर प्रदेश के बारे में विचार रखेंगे। तीन दिनों में कुल 34 सत्र होंगे। पहले दिन 10, दूसरे दिन 13 और आखिरी दिन 11 सत्र आयोजित किए जाएंगे। अधिकांश सत्रों में केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे।

 

06:59 AM

UP Global Investors Summit 2023: अभेद सुरक्षा का खाका तैयार 
समिट की सुरक्षा को लेकर खासा ध्‍यान रखा गया है. यूपी पुलिस ने अभेद सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है. समिट के दौरान कोई अनहोनी न हो सके इसके लिए 22 आईपीएस अफसरों को तैनात किया गया है. वहीं 60 एएसपी स्‍तर के पुलिस अफसर तैनात रहेंगे. साथ ही 140 डीएसपी स्‍तर के अफसर की ड्यूटी लगाई गई है. पुलिस की हर गतिविधियों पर नजर रहेगी. 

 

06:55 AM

UP Global Investors Summit 2023: रिवर फ्रंट का भी सैर कर सकेंगे 
समिट में आने वाले मेहमानों को गोमती रिवर फ्रंट की सैर कराई जाएगी. इसके लिए रिवर फ्रंट को रोशनी से जगमग कर दिया गया है. यहां चित्रकूट के रामघाट की तर्ज पर रिवर फ्रंट को विकसित किया गया है. यहां मेहमानों को सैर कराने के लिए 5 नावें चलाई जाएंगी. 

 

06:52 AM

UP Global Investors Summit 2023: मेडिकल टीम को तैनात किया गया 
समिट में देश-विदेश से आने वाले मेहमानों को लेकर स्‍थल पर मेडिकल टीम को बुधवार को ही तैनात कर दिया गया. मेडिकल टीम यहां आने वाले हर व्‍यक्ति की आरटीपीसीआर टेस्‍ट करेगी. इसके लिए यहां 200 डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है. 

 

06:42 AM

UP Global Investors Summit 2023: मेडिकल टीम को तैनात किया गया 
समिट में देश-विदेश से आने वाले मेहमानों को लेकर स्‍थल पर मेडिकल टीम को बुधवार को ही तैनात कर दिया गया. मेडिकल टीम यहां आने वाले हर व्‍यक्ति की आरटीपीसीआर टेस्‍ट करेगी. इसके लिए यहां 200 डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है. 

 

06:39 AM

UP Global Investors Summit 2023: ये होंगे मुख्‍य आकर्षण का केंद्र 
तीन दिन तक चलने वाले इस समिट में ग्लोबल ट्रेड शो, अंतरराष्ट्रीय बायर सेलर मीट, स्टार्टअप इनोवेशन समिट, एमएसएमई के लिए वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम, महिला उद्यमियों के लिए विशेष पवेलियन और एक जिला एक उत्पाद शोकेस विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे.

 

06:34 AM

UP Global Investors Summit 2023: पार्किंग की खास व्‍यवस्‍था 
समिट में आने वाले वाहनों के लिए खास पार्किंग बनाई गई है. इसमें 20 हजार से ज्‍यादा वाहन पार्क किए जा सकेंगे. अपने वाहन से आने वाले निवेशकों को आयोजन स्थल पर ही पार्किंग की सुविधा मिलेगी. वहीं, वीआईपी मेहमानों के रिजर्व पार्किंग बनाई गई है. 

 

06:27 AM

10 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी
कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री पहले विभिन्न विभागों और उद्योगपतियों की लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. फिर इसके बाद इस भव्य पंडाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का शुभारंभ करेंगे.

 

06:26 AM

ये गणमान्य होंगे शामिल
समारोह में मारीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह, रिलायंस इंडस्ट्री के सीएमडी मुकेश अंबानी, अदाणी ग्रुप के सीएमडी गौतम अदाणी, आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, बजाज फिनसर्व के चेयरमैन संजीव बजाज, एचसीएल टेक्नोलाजिस्ट के चेयरपर्सन रौशनी नादर और महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा समेत अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे.

 

06:18 AM

इन्वेस्टर्स समिट में जुटेंगे ये दिग्गज उद्योगपति
देश और दुनिया के निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करने के लिए आयोजित हो रहे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उद्योग जगत की नामचीन हस्तियां शामिल होंगी. इनमें मुकेश अंबानी (रिलायंस), के चंद्रशेखरन (टाटा संस), कुमार मंगलम बिड़ला (आदित्य बिड़ला ग्रुप), आनंद महिन्द्रा (महिन्द्र), मुकेश अघी (यूएसआईएसपीएफ), स्वाति दलाल (एबॉट न्यूट्रिशन), नवनीत अग्रवाल (अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स), महेश सुगरू (टाटा मोटर्स), उदय सिन्हा (एकाना ग्रुप), आदिल जैदी (अर्न्स्ट एंड यंग), धीरज कपूर (फ्लिपकार्ट), ध्रुव गलगोटिया (गलगोटिया यूनिवर्सिटी), दिनेश गुप्ता (ग्रीन प्लाई), राजीव गर्ग (हल्दीग्राम ग्रुप), संजीव कक्कड़ (इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन), प्रदीप दीक्षित (आईटीसी), आशीष अग्रवाल (जेबीएम ग्रुप), अमर सिन्हा (रेडिको खैतान), डेनियल बिर्चर (ज्यूरिख एयरपोर्ट एशिया), नामसू पार्क और ह्यू किम (सैमसंग), प्रदीप कुमार गुप्ता (शारदा यूनिवर्सिटी), कैलाश चंद्र झंवर (अल्ट्रा टेक सिमेंट), डॉ जगदीश गुलाटी (यूनाइटेड ग्रुप), सहित 300 से ज्यादा उद्यमी इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे. 

 

06:11 AM

यूपी को सौगात दे सकते हैं पीएम मोदी 
गौरतलब है कि इन्वेस्टर्स समिट-2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी में डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण की घोषणा की थी. ऐसे में इस बार भी सभी निवेशकों, उद्यमियों, अधिकारियों और नेताओं की निगाह समिट में आ रहे पीएम मोदी के भाषण पर होगी. माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम एक बार फिर उत्तर प्रदेश के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. 

 

06:03 AM

10 फरवरी को पीएम मोदी का प्रस्तावित कार्यक्रम
पीएम मोदी 10 फरवरी की सुबह 9:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. करीब 10:00 बजे वृंदावन कॉलोनी स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे, जहां करीब डेढ़ घंटे वह रहेंगे. उसके बाद वह 11:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट से रवाना होंगे. 12:10 पर दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. 

 

06:02 AM

Global Investor Summit 2023: उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए पीएम मोदी 10 फरवरी को लखनऊ पहुंचेंगे. योगी सरकार समिट के उद्घाटन सत्र में नए लक्ष्य को हासिल करने की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि समिट में निवेश एमओयू 25 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है. इससे दो करोड़ से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे. यूपी को 1 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए योगी सरकार अमेरिका, सिंगापुर समेत कई देशों में रोड शो भी आयोजित कर चुकी है. 

 

Trending news