LIVE: उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार: सौमित्र गर्ग ने बढ़ाया यूपी का मान, JEE Mains की टॉपर लिस्ट में बनाई जगह
उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को जालौन जाएंगे. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर स्थित कैथेरी टोल प्लाजा का दोपहर 1: 30 बजे पीएम मोदी द्वारा प्रस्तावित 16 जुलाई को उदघाटन कार्यक्रम की तैयारियों का लेंगे जायजा.
LIVE: उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को जालौन जाएंगे. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर स्थित कैथेरी टोल प्लाजा का दोपहर 1: 30 बजे पीएम मोदी द्वारा प्रस्तावित 16 जुलाई को उदघाटन कार्यक्रम की तैयारियों का लेंगे जायजा. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का स्थलीय निरीक्षण व समीक्षा बैठक में भी शामिल होंगे. इसके बाद सभी जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
नवीनतम अद्यतन
- पैशन और स्प्लेंडर बाइक की भिड़ंत में दो लोगों की दर्दनाक मौतबुलंदशहर: हादसे में एक बाइक पर सवार गुलशन और संजय की हुई मौत, 3 लोग घायल. घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. शवों को पोस्टमार्टम को भेजा गया. अपने गांव कनैना से अहमदगढ़ जा रहे थे हादसे में जान गंवाने वाले संजय और गुलशन. बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के खुदादिया गांव के पास हुआ हादसा.
- बहराइच में पकड़ा गया गेहूं से भरा ट्रक गायब करने वाला बड़ा गिरोहबहराइच: हरियाणा के रहने वाले 2 शातिर चोर गिरफ्तार. चोरों के कब्जे से बरामद हुई 2 लाख 37 हजार की नगदी के साथ 1 ट्रक व 1 फोर व्हीलर कार. ट्रक का नम्बर प्लेट बदलकर घटना को देते थे अंजाम. थाना नवाबगंज की पुलिस टीम ने किया गैंग का पर्दाफाश, SSP ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को दिया 25 हजार का ईनाम.
प्रयागराज जगद्गुरु परमहंस दास की याचिका पर हाईकोर्ट में कल होगी सुनवाई
प्रयागराज: धर्म दंड और गेरुवा वस्त्र धारण कर ताजमहल परिसर में प्रवेश की अनुमति की मांग वाली याचिका पर होगी सुनवाई. परमहंस दास ने आगरा जिला प्रशासन पर ताजमहल परिसर में प्रवेश पर रोकने का लगाया है आरोप. याचिका में आर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के डायरेक्टर और डीएम आगरा को बनाया है पक्षकार. जस्टिस एमके गुप्ता और जस्टिस डॉ वाई के श्रीवास्तव की डिविजन बेंच करेगी सुनवाई.प्रयागराज अटाला हिंसा के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद की जमानत अर्जी पर कल होगी सुनवाई
प्रयागराज: जिला न्यायालय में मोहम्मद जावेद की जमानत अर्जी पर होगी सुनवाई. 10 जून को प्रयागराज के अटाला में हुई हिंसा का मास्टरमाइंड है जावेद. खुद को निर्दोष बताते हुए मोहम्मद जावेद ने दाखिल की है जमानत अर्जी. मौजूदा समय में देवरिया जेल में बंद है हिंसा का मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद.शौच को गई किशोरी के साथ रेप, शिकायत करने पर फोड़ा सिर
कौशांबीः कौशांबी जिले के गांव में रविवार को शौच के लिए गयी किशोरी के साथ गांव के ही एक युवक ने जबरन दुराचार किया. किशोरी किसी तरह घर पहुंची और उलाहना दिया, तो उसके परिजनों को युवक ने मारापीटा. साथ ही किशोरी का सिर फोड़ दिया. तहरीर मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू करा दी है.कोल्ड ड्रिंक को लेकर दो पक्षों में चले चाकू, एक की मौत
मुरादनगर: थाना क्षेत्र में दो पक्षों में हुआ विवाद. कोल्ड ड्रिंक पीने को लेकर विवाद बताया जा रहा है. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक पर चाकू से किया हमला. अस्पताल ले जाते वक्त युवक की हुई मौत.सौमित्र गर्ग ने जेईई मेन परीक्षा में किया यूपी टॉप
मेरठः सौमित्र गर्ग ने जेईई मेन परीक्षा में पूरे उत्तर प्रदेश में टॉप किया है. सौमित्र गर्ग के परिजनों ने बताया कि देश में 14 बच्चों ने 100 में से 100 नंबर लाकर टॉप किया है, उनमें से एक सौमित्र गर्ग भी हैं. मेरठ के ट्रांसपोर्ट नगर के रहने वाले सौमित्र की इस कामयाबी से सभी बेहद खुश हैं. अब अगस्त में एडवांस की परीक्षा होगी उसके बाद फाइनल रिजल्ट आएगा, लेकिन जिस तरह से मेन्स एक्जाम में सौमित्र देश के चौदह मेधावी टीम में शामिल हुए हैं. अब सभी की आशाएं उनसे और बढ़ गई हैं. मेन्स में शानदार रिजल्ट लाने के बाद सौमित्र के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल शारदा भी पहुंच और सौमित्र को शुभकामनाएं दीं.- संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूलता मिला किशोर का शवबदायूंः परिजनों ने किसी भी व्यक्ति से रंजिश से इनकार किया. पोस्टमार्टम को भी राजी नहीं हुए परिजन. किशोर सुबह 11 बजे से घर से लापता था. जंगल में आम के पेड़ से लटकता मिला किशोर का शव. पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची .अलापुर थाना इलाके का रहने वाला था. 15 वर्षीय मृतक के पिता लोहा व्यवसायी है.
नियमित वेतन का भुगतान न होने से शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
भदोहीः जनपद में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत आने वाले प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों ने 4 महीने से वेतन का भुगतान न होने की वजह से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया. उन्होंने पत्र देकर मांग की है कि उनको नियमित वेतन का भुगतान किया जाए. शिक्षकों का कहना है कि जब तक वेतन नियमित नहीं होगा तब तक धरना जारी रहेगा.ज्ञानवापी शृंगार गौरी मामले में कल फिर होगी कोर्ट में सुनवाई, मुस्लिम पक्ष ने पूरी की तैयारी
वाराणसीः मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव ने जी मीडिया से बातचीत में कहा कि हिंदू पक्ष में बौखलाहट है. कल कोर्ट में अपना मजबूत दावा पेश करेंगे. अभय नाथ ने बताया कि हिंदू पक्ष जो भी दावा कर रहा है, उसमें कोई भी दम नहीं . अगर हिंदू पक्ष के पास 32 पॉइंट है, तो हमारे पास 52 ऐसे पॉइंट है जिन पर हम कोर्ट में दावा पेश करेंगे.- श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में सुनवाई कलमथुराः रिवीजन के लिए जिला जज की अदालत में लगी याचिका पर कल होगी सुनवाई. अखिल भारत हिन्दू महासभा के कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा की याचिका पर कल होगी सुनवाई.
- अयोध्या जिले में 7 सितंबर तक बढ़ाई गई धारा 144 की अवधिअयोध्या: जनपद में लागू हुई निषेधाज्ञा. 28 तरह के लागू हुए प्रतिबंध. बिना अनुमति के नहीं हो सकेगा कोई कार्यक्रम. सावन मेला, कांवड़ यात्रा व स्वतंत्रता दिवस को लेकर राम नगरी अयोध्या में धारा 144 लागू हुई.
विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य समेत 5 पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
जौनपुर: कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई, विद्यालय प्रशासन में खलबली. बरसठी थाना क्षेत्र के कटवार स्थित सुभाष इंटरमीडिएट कॉलेज में वित्तीय अनियमितता का मामला. विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, कोषाध्यक्ष, समेत पांच लोगों पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की मामले की विवेचना. एमडीएम खाते का लगभग 20 लाख रुपये निकाल लेने का आरोप.काशी, अयोध्या और मथुरा के तर्ज पर संवरेगा नैमिष धाम, मिलेगी इलेक्ट्रिक बस और हेलिकॉप्टर की सुविधा
काशी, अयोध्या और मथुरा के तर्ज पर संवरेगा नैमिष धाम नैमिषारण्य तीर्थ के लिए लखनऊ से सीतापुर तक जल्द शुरू होगी. यहां इलेक्ट्रिक बस और हेलिकॉप्टर सेवा होगी. नैमिषारण्य को वैश्विक केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए सीएम योगी ने अधिकारियों को योजना बनाकर कार्य करने के दिए निर्देश दिया है. नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र के विकास के लिए चार चरणों में कार्य योजना बनाई है. शहरी और क्षेत्रीय विकास के लिए अलग कार्य योजना है.सपा सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क ने मनाया अपना 94 वां जन्मदिन
संभल: सपा सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क ने अपना 94 वां जन्मदिन मनाया. सांसद ने अपने जन्म दिन के मौके पर अपने आवास पर मुल्क की अखंडता और अमन के लिए दुआ कराई. बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा में सबसे अधिक उम्र के सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क हैं.कानपुर-ई बस में महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहे शोहदे की, कंडक्टर ने की पिटाई
कानपुर-ई बस में महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहे शोहदे को कंडक्टर ने पिटाई कर दी. बस में सवार अन्य सवारियों ने मिलकर पिटाई कर दी. भींड को उग्र होता देख शोहदा मौके से हुआ फरार हो गया. शोहदे की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पूरा मामला स्वरूप नगर बेनाझाबर इलाके का है.सीतापुर में सपा के नगर पालिका अध्यक्ष का पावर सीज
सीतापुर: सपा के नगर पालिका अध्यक्ष राधेश्याम जयसवाल का पावर सीज हो गया है. बता दें कि भ्रष्टाचार के आरोप मामले में शासन ने पावर सीज किया है. कई मामलों में नगर पालिका अध्यक्ष राधेश्याम जयसवाल की जांच हो रही है. यह मामला सीतापुर नगर पालिका परिषद का है.प्रयागराज अटाला हिंसा के आरोपियों को बड़ा झटका, हिंसा में शामिल 4 आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज
प्रयागराज: अटाला हिंसा के चार आरोपियों को जिला न्यायालय से बड़ा झटका मिला है. न्यायालय ने हिंसा में शामिल चार आरोपियों की जमानत खारिज कर दी है. न्यायालय ने आतिफ अहमद, मोहम्मद हैदर, चांद और अकरम की जमानत खारिज किया है. चारों अभियुक्तों की अटाला हिंसा मामले में गिरफ्तारी हुई थी. अभियुक्तों ने खुद को निर्दोष बताते हुए कोर्ट से जमानत की मांगी थी. वहीं, न्यायालय ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए जमानत देने से इंकार कर दिया. बता दें कि दस जून को प्रयागराज के अटाला इलाके में हिंसा हुई थी.शराबी पति से तंग आकर मासूम को गोद में लेकर मां ने खुद को लगाई आग, मां बेटी की मौत
अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां, शराबी पति से तंग आकर नवजात बेटी को गोद में लेकर मां ने खुद को आग लगा ली. महज 11 माह की बेटी की हॉस्पिटल ले जाते वक्त दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, महिला ने इलाज के दौरान जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया. वहीं, बेटे ने घर के अंदर बेड के नीचे छुपकर अपनी जान बचाई है. पति घर में ताला लगाकर मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है. पूरा मामला पाली मुकीमपुर थाना इलाके के बिजौली गांव का है.तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को गोरखपुर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार की दोपहर पहुंचेंगे. गोरखपुर के हर विधानसभा क्षेत्र बुनियादी सुविधाओं की सौगात मिलेगी. साथ ही मंगलवार को 464 करोड़ की विकास कार्यों का योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री एक विशाल जन सभा को भी संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री योगी 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत महानगर के पांच बूथो की समीक्षा करेंगे. सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम में भी शामिल होंगें.जेल रोड पुल से किशोरी ने छलांग लगाने का किया प्रयास, ऐसे पहुंची थाने
अलीगढ़: जेल रोड पुल के ऊपर से किशोरी ने छलांग लगाने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों द्वारा किशोरी को पुल से कूदने से रोका. जिसके बाद थाना सिविल लाइन पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा किशोरी को महिला थाना ले जाया गया.ईडी के सामने आज पेश नहीं हुए अब्दुल्ला आजम
ईडी के सामने आज नही पेश हुए अब्दुल्ला आजम. अब्दुल्ला के वकील ने आज हाजिरी माफ की एप्लीकेशन लगाई है. इसकी अगली डेट अब्दुल्ला आजम को ईडी की तरफ से दी जाएगी.तिकुनिया कांड के आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर 13 जुलाई को होगी सुनवाई
लखनऊ: लखीमपुर खीरी तिकुनिया कांड के आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर 13 जुलाई को भी बहस जारी रहेगी. हाईकोर्ट लखनऊ बेंच में जमानत अर्जी पर बहस जारी रहेगी. आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की जमानत अर्जी का वादी पक्ष ने विरोध किया है. शुक्रवार को और आज हुई जमानत अर्जी पर सुनवाई.महाराजगंज में कार और ऑटो के बीच आमने सामने टक्कर ,9 लोग घायल
महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र स्थित झूलनीपुर नहर मार्ग एक कार एवं ऑटो के बीच आमने सामने टक्कर हो गई. जिसमें ऑटो सवार कुल 9 लोग घायल हो गए. घायलों में 1 बच्चे सहित चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं, मामूली रूप से घायल लोगों का इलाज निचलौल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.गाजियाबाद का नाम बदलने को लेकर महंत नारायण गिरी ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात
गाजियाबाद के प्रसिद्ध दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत और जूना अखाड़े के प्रवक्ता नारायण गिरी ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. वहीं, इस मुलाकात को लेकर मीडिया से बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कांवड़ यात्रा और दूधेश्वर नाथ मंदिर कॉरिडोर बनाने को लेकर आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में जिले के सांसद जनरल वीके सिंह से बात करने के लिए कहा है. वहीं, गाजियाबाद का नाम बदलकर गजप्रस्थ रखने का प्रस्ताव भी महंत नारायण गिरी द्वारा दिया गया है.बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक
देहरादून: भाजपा प्रदेश कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक बैठक में शामिल भाजपा के विधायक, पदाधिकारी बैठक में शिरकत कर रहे हैं. बैठक में संगठन की मजबूती व अन्य मुद्दों पर चर्चा हो रही है. आने वाले दिनों में पार्टी कई कार्यक्रमों को शुरू करने पर रही है.विधायक निधि से दलितों पर 35 प्रतिशत खर्च करें- जयंत चौधरी
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अपनी पार्टी के विधायकों को निर्देश देकर कहा है कि वो अपने विधायक निधि का कम से कम 35% दलितों पर खर्च करें. इसके साथ ही सदन में अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के मुद्दे उठाने के निर्देश भी दिए गए हैं.कांवर यात्रा के रूट पर मीट की दुकानों को बंद रखने का बरेली उलेमाओं ने किया स्वागत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कांवर यात्रा के रूट पर मीट की दुकानों को बंद रखने का बरेली के उलेमाओं ने स्वागत किया है. बरेली में दरगाह आला हजरत के जुड़े संगठन तंजीम ए उलेमा ए इस्लाम के राष्टीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन ने इसका स्वागत करते हुए अपील की है कि सावन में सभी इस आदेश का पालन करते हुए एकता और मोहब्बत का परिचय दें.नैमिषारण्य का होगा अब विकास
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में स्थित नैमिषारण्य तीर्थ सनातन धर्म के करोड़ों लोगों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है. काशी अयोध्या और मथुरा की तर्ज पर नैमिष धाम को भी संवारने के सरकार ने निर्देश दिए हैं. 888 हजार ऋषि-मुनियों की तपोस्थली नैमिषारण्य के समग्र विकास के लिए सरकार ने संकल्प लिया है. यहां मां ललिता देवी मंदिर, चक्रतीर्थ व्यास गद्दी, हनुमानगढ़ी सहित कई दर्शनीय स्थल हैं. जिन्हें संवारने के लिए सरकार ने निर्देश दिए हैं. नैमिषारण्य में मास की हर पूर्णिमा, अमावस्या, नवरात्र और फाल्गुन की 84 कोसी परिक्रमा में लाखों श्रद्धालु आते हैं.सपा विधायक विजमा यादव के निर्वाचन को हाईकोर्ट में चुनौती
प्रयागराज सपा विधायक विजमा यादव के निर्वाचन को हाईकोर्ट में अपना दल एस प्रत्याशी राकेशधर त्रिपाठी ने चुनौती दी गई है. कोर्ट ने सपा विधायक विजमा यादव से जवाब तलब किया. विजमा यादव पर अपराधिक इतिहास को छिपाने का आरोप लगाया गया है. कोर्ट ने विजमा यादव से साक्ष्य और रिकॉर्ड के साथ जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. छः सितंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी. विजमा यादव प्रयागराज के प्रतापपुर विधानसभा से सपा के टिकट पर चुनाव जीती हैं.वाराणसी में ओपी राजभर को बड़ा झटका, सुभासपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने बनाई अलग पार्टी
वाराणसी में ओपी राजभर को तगड़ा झटका लगा है. ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शशी प्रताप सिंह ने नाराज होकर अपनी एक नई पार्टी ''राष्ट्रीय समता पार्टी'' का आज ऐलान कर दिया है. इश दौरान उन्होंने राजभर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने ओपी राजभर को देश का सबसे बड़ा झूठा नेता बताया. साथ ही कहा कि ओमप्रकाश राजभर जनता को धोखा दे रहे हैं. शशि प्रताप ने Zee मीडिया से बातचीत में कहा कि ओमप्रकाश राजभर ने उन्हें धोखा दिया है. 17 साल पार्टी की सेवा करने के बावजूद खुद, अपनी पत्नी और अपने बेटे को ही पार्टी में बड़े पदों पर बैठाया है. ओम प्रकाश राजभर को परिवारवाद के सबसे बड़े वाहक बताते हुए शशि प्रताप ने कहा कि राजभर बिन पेंदी के लोटे की तरह हैं.मथुरा: मंदिर की जगह पर मजार बनाए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज
मथुरा में मंदिर की जगह पर मजार बनाए जाने के मामले में तत्कालीन तहसीलदार ब्रजकिशोर मौर्य, तत्कालीन लेखपाल सुलेमान , तत्कालीन कानूनगो अमीचंद व तत्कालीन ग्राम प्रधान रामवीर सहित 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. एसएसपी अभिषेक यादव ने जांच में दोषी पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कराया है. दरअसल, 2 सितंबर 2004 को ग्राम प्रधान ने कब्रिस्तान का प्रस्ताव पास किया था. 15 मार्च 2020 को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मंदिर के चबूतरे पर मजार का निर्माण कर दिया था. जिसका धर्म रक्षा संघ कर लगातार विरोध रहा था. मामला थाना कोसीकला के ग्राम शाहपुर का है.आजम खान अचानक अपने मीडिया प्रभारी से मिलने पहुंचे संभल
संभल: सपा नेता आजम खान अचानक संभल में सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के आवास पर पहुंचे. प्रशासन और सपा नेताओं को आजम खान के संभल आने की भनक तक नहीं लगी. सूत्रों के अनुसार, सपा नेता आजम खान संभल में रह रहे रामपुर से जिला बदर अपने मीडिया प्रभारी फसाहत शानू से मिलने पहुंचे थे.ग्रेनो पुलिस ने 10 नाइजीरियन को किया अरेस्ट
ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने पार्टी करते हुए 5 महिला समेत 10 नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब और गांजा बरामद किया. दादरी पुलिस ने ओमीक्रोन फर्स्ट में छापा मार कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.यूपी-उत्तराखंड की बड़ी खबरें देखें यहां-
राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के साथ चल रही बैठक
देहरादून मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के साथ बैठक चल रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ कई अधिकारी, कई मंत्री, विधायक व सांसद मौजूद हैं. बता दें कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है.हमीरपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों ने खाया जहरीला पदार्थ
हमीरपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक परिवार के 5 लोगों ने जहरीला पदार्थ खा लिया. पड़ोसियों ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जानकारी के मुताबिक, जमीनी विवाद में मां समेत दो बेटों और दो बेटियों ने जहर खाया. पति की मौत के बाद पारिवार के लोग जमीन जायजाद नहीं दे रहे थे. परिवार के अन्य लोग परेशान करते थे. मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के रानी लक्ष्मीबाई का है.देहरादून पहुंची द्रौपदी मुर्मू
देहरादून-एनडीए के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू देहरादून पहुंच चुकी हैं. मुख्यमंत्री आवास में भाजपा के मंत्री विधायक सांसद मौजूद हैं. बैठक में दो निर्दलीय विधायक भी मौजूद हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ कई मंत्री विधायक भी मौजूद हैं.गन्ना किसानों को बड़ी सौगात
सीएम योगी ने गन्ना किसानों को पत्र वितरित किए.सड़क हादसे में एक की मौत,दो की हालत गंभीर
फतेहपुर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी गांव के पास हादसा हुआ में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसा उस वक्त हुआ जब सवारी से भरी यात्री बस सवारी लेकर जा रही थी कि तभी पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही एक कि मौके पर मौत हो गई जबकि दो को नाजुक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.- हमीरपुर-एक घर के 5 लोगों ने जहरीला पदार्थ खायायूपी के हमीरपुर में जमीनी विवाद में मां समेत दो बेटों और दो बेटियों ने जहरीला पदार्थ खा लिया. पति के मौत के बाद पारिवारिक लोग जमीन जायदात नहीं दे रहे थे. परिवार के ही लोग परेशान करते थे. पड़ोसियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सदर कोतवाली क्षेत्र के रानी लक्ष्मीबाई का मामला.
अयोध्या-ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर अज्ञात ने आत्महत्या की है. ये घटना सुबह 6:00 बजे की बताई जा रही है. घटना के बाद हड़कंप मच गया. रेलवे पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश कर रही है.जयंत चौधरी करेंगे जनसभा को संबोधित
अलीगढ़: राष्ट्रीय लोक दल अध्यक्ष जयंत चौधरी टप्पल थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज के नीचे युवा महापंचायत में भाग लेंगे. युवा महापंचायत में जयंत चौधरी युवाओं और किसानों को संबोधित करेंगे. जयंत चौधरी आज सोमवार को 12:00 बजे युवा महा पंचायत को संबोधित करेंगे. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स तैनात की गई है.कानपुर-नगर निगम की तैयारी
नगर निगम की तैयारी मकान में बदलाव किया तो ज्यादा टैक्स देना होगा. शासन की ओर से 2019 से चल रहे सर्वे के बाद की तैयारी है. शहर के 110 वार्डों में से 35 में 70 हजार नए मकान मिले हैं. यह मकान अब तक गृह कर के दायरे में नहीं थे. 80 हजार ऐसे मकान मिले जिन्होंने मकानों के स्वरूप में बदलाव किया.नोएडा: ट्विन टावर गिराने के लिए अंतिम ब्लास्ट की रूपरेखा तैयार
सूत्रों के मुताबिक, 19 जुलाई को आयोजित बैठक में प्रेजेंटेशन दिया जाएगा. इस बैठक में प्राधिकरण बिल्डर, एजेंसी, सीबीआरआई, जेट डिमॉलिशन, पुलिस समेत करीब 20 एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. सूत्र स्ट्रक्चरल ऑडिट रिपोर्ट 7 जुलाई तक सुपरटेक बिल्डर और एडिफिस इंजीनियरिंग प्रबंधन को प्राधिकरण को देनी थी, जो कि अभी तक नहीं दी गई है.देहरादून: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचीं
एनडीए प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट द्रौपदी मुर्मी देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गई हैं. यहां सीएम धामी और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने उनका स्वागत किया.सीएम योगी ने किया स्थिरता पखवाड़े का शुभारंभ
मथुरा: मंदिर की जगह पर मजार बनाए जाने का मामला, केस दर्ज
तत्कालीन तहसीलदार ब्रजकिशोर मौर्य, तत्कालीन लेखपाल सुलेमान, तत्कालीन कानूनगो अमीचंद और तत्कालीन ग्राम प्रधान रामवीर सहित 23 लोगों पर केस. 2 सितंबर 2004 को ग्राम प्रधान ने कब्रिस्तान का प्रस्ताव किया था पास. 15 मार्च 2020 को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मंदिर के चबूतरे पर मजार का कर दिया था निर्माण. मंदिर की जगह पर मजार बनाए जाने का धर्म रक्षा संघ कर रहा था लगातार विरोध. एसएसपी अभिषेक यादव ने जांच में दोषी पाए जाने पर मुकदमा कराया दर्ज. थाना कोसीकला के ग्राम शाहपुर का है मामला.- हरिद्वार-सहारनपुर मार्ग खोला गयावैकल्पिक रूप से हरिद्वार-सहारनपुर मार्ग खोल दिया गया है. भारी बारिश के बाद बंद हो गया था मार्ग. भगवानपुर के खेड़ी शिकोहपुर में पुलिया टूट गई थी. पीडब्ल्यूडी मौके पर, जेसीबी की मदद से मरम्मत जारी है.
- हरिद्वार दौरे पर भगत सिंह कोश्यारीउत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी आज हरिद्वार दौरे पर हैं. कोश्यारी कनखल स्थित जगदगुरु आश्रम पहुंचेंगे. जगद्गुरु राजराजेश्वराश्रम से मुलाकात कर आशीर्वाद लेंगे. कोश्यारी दक्षिण काली मंदिर भी जाएंगे. निरंजनी पीठाधीश्वर कैलाशानंद गिरी से भी आशीर्वाद लेंगे.
हिंदू पक्ष ने किया ट्रस्ट बनाने का ऐलान
सुनवाई से पहले हिंदू पक्ष ने बड़ा ऐलान किया है. हिंदू पक्ष ने ट्रस्ट बनाने का ऐलान किया है. ट्रस्ट का नाम श्री आदि महादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास रखा गया है. आज ट्रस्ट का उद्घाटन होगा. शाम 5 बजे मलदहिया स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में चारों वादी महिलाओं समेत हिंदू पक्ष के सभी वकीलों की मौजूदगी रहेगी. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील हरिशंकर जैन और उनके बेटे विष्णु शंकर जैन एवं हाई कोर्ट की वकील रंजना अग्निहोत्री समेत कई अन्य लोग इस मौके पर मौजूद रहेंगे.ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष ने किया बड़ा ऐलान, कल होगी कोर्ट में सुनवाई
काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में स्थित ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण में मंगलवार को कोर्ट में फिर से सुनवाई होगी. अभी केस की मेरिट पर सुनवाई चल रही है. मुस्लिम पक्ष अपनी दलीलें पेश कर रहा है. इसके बाद हिंदू पक्ष कोर्ट के सामने अपना दावा पेश करेगा.जिम्बावे के रेलवे चेयरमैन आज पहुंचेंगे रेल कोच फैक्टी
रायबरेली की रेल कोच फैक्ट्री में आज जिम्बावे के रेलवे चेयरमैन पहुंच रहे हैं. चेयरमैन ए टी दीन्हा दोपहर ग्यारह बजे पहुंचेंगे. दीन्हा यहां रेल कोच के अधिकारियों से मीटिंग के बाद फैक्ट्री का जायज़ा लेंगे. दीन्हा रेल पहिया कारखाना भी जाएंगे. बाद में वह निर्मित व अर्धनिर्मित रेल डब्बों का भी अवलोकन करेंगे. माना जा रहा है कि यदि चेयरमैन दीन्हा संतुष्ट होते हैं तो रेल डब्बों का आर्डर भी मिल सकता है. यदि यह एमओयू साइन होता है तो लालगंज मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री के लिए एक और उपलब्धि होगी.आगरा में ऑटो स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में भीषण आग
आगरा में स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने से अफरा तफरी मची. फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर है. लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. रकाबगंज थाना क्षेत्र के बालूगंज बाजार का मामला.- स्कूल बस चालक ने किया दुष्कर्म का प्रयासअलीगढ़-15 वर्षीय छात्रा से स्कूल बस चालक ने किया दुष्कर्म का प्रयास. छात्रा के विरोध करने पर बस से कुचलने की कोशिश की. छात्रा ने दौड़कर अपनी जान बचाई.छात्रा की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे लोगों को देखकर बस चालक बस को लेकर फरार हो गया. छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस जांच में जुटी है. पिसावा थाना इलाके का मामला है.
सीएम योगी देंगे अंश प्रमाण पत्र
लखनऊ-सीएम योगी अंश प्रमाण पत्र का वितरण करेंगे. सीएम योगी अंश धारक कृषक सदस्यों को प्रमाण पत्र सुबह 11 बजे बांटेंगे. अंश प्रमाण पत्र का वितरण लोकभवन में होगा.- मथुरा-गोवर्धन में उमड़ रहा आस्था का सैलाबमथुरा में लाखों भक्त गिरिराज महाराज की परिक्रमा लगा रहे हैं. गिरिराज तलहटी में चहुंओर गिर्राज महाराज के जयकारे लग रहे हैं. 21 किलोमीटर में भक्तों की मानव श्रंखला बनी है. पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए हैं. गोवर्धन के राजकीय गुरु पूर्णिमा मेले पर सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी नजर बनाए हुए हैं.
नोएडा-सीएजी की आपत्तियों पर तीनों प्राधिकरण के 50 से ज्यादा कर्मचारियों का वेतन रूका
प्रोजेक्ट, प्लॉनिंग , लैंड ओर प्रॉपर्टी विभाग के अधिकारी और कमर्चारियों के वेतन रोके गए हैं. प्रदेश सरकार ने नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण , यमुना प्राधिकरण के कराया था ऑडिट. सीएजी के सवालों का जवाब नही दे पाए अधिकारी और कर्मचारी. इस माह का वेतन रोक दिया गया है. नोएडा प्राधिकरण में 40 से ज्यादा मामले पेडिंग चल रहे हैं.उत्तराखंड में कांग्रेस को झटका
उत्तराखंड में कांग्रेस को सुबह दो झटके लगे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ आर रतुड़ी ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया है. महिला प्रदेश उपाध्यक्ष ने भी इस्तीफा दे दिया है.उपाध्यक्ष कमलेश रमन ने भी भी कांग्रेस को अलविदा कह दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक और भी लोगों के जल्द पार्टी छोड़ने की चर्चा है.- ट्रक ने प्राइवेट बस में मारी टक्करकल्याणपुर थाने के नेशनल हाईवे -2 के पास ट्रक ने यात्रियों से भरी प्राइवेट बस में पीछे से टक्कर मारी. इस हादसे में एक की मौत हो गई है और दो की हालत गंभीर है. सभी बस से गुजरात जा रहे थे. सभी झारखंड और यूपी के रहने वाले हैं. मृतक और घायल यात्रियों को छोड़कर ड्राइवर बस लेकर फरार हो गया है.
बिकरू कांड में शहीद हुए दरोगा की पत्नी को दो साल बाद नौकरी
कानपुर बिकरू कांड में शहीद हुए दरोगा अनूप सिंह की पत्नी नीतू को दो साल बाद नौकरी मिली है. पुलिस मुख्यालय में ओएसडी पद पर तैनात किया गया है. 2 जुलाई 2020 को 8 पुलिसकर्मियों की हत्या हुई थी.- ठाकरे के पुराने पापों का घड़ा फूटासंभल-बीजेपी के केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे का विवादित बयान देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार गिराए जाने के मामले में बीजेपी का कोई हाथ नहीं है. महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के पुराने पापों का घड़ा फूटा है , जहां-जहां पाप का घड़ा होगा, जरूर फूटेगा. बीजेपी के केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने संभल में अपने लोकसभा प्रवास के दौरान प्रेस वार्ता में विवादित बयान दिया है.
प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
ग्रेटर नोएडा में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को रबूपुरा के पेट्रोल पंप के पास धान के खेत में फेंक कर फरार हो गए. गुरुदत्त, दनकौर के जुनेदपुर गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है.ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र का मामला.उत्तराखंड-सुरकंडा देवी रोप वे हादसा मामला
zee media के हाथ अहम जानकारी लगी है. झारखंड के देवधर रोप वे कंपनी रोप वे संचालित कर रही थी. दामोदर इंफ्रा कंपनी का संचालन है. उत्तराखंड के निर्माणाधीन कई रोप-वे का संचालन लेने की कंपनी तैयारी कर रही है.कार सवार व्यक्ति की हत्या
प्रयागराज के नवाबगंज में कार सवार व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. मृतक हरेंद्र मिश्रा के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायल संतोष सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह का मामला
महेंद्र प्रताप सिंह की याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी. केस के मेंटनेवल और नॉन मेंटनेवल पर सुनवाई होगी. मुस्लिम पक्ष के सीपीसी 7/11 प्रार्थना पत्र पर सुनवाई होगी. सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में मामला है. याचिकाकर्ता ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि की रजिस्ट्री सहित अन्य कागज न्यायालय में पेश किए हैं.मैनपुरी में अवैध असलहा फैक्ट्री का STF ने किया भंडाफोड़
मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र में अवैध असलाह फैक्ट्री चल रही थी. बड़ी संख्या में असलहे,पिस्टल बरामद किए गए हैं. अर्धनिर्मित असलहे भी मौके से बरामद हुए हैं. तमाम असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद हुए है. एसटीएफ ने मौके से 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. बिहार के मुंगेर के लोग भी गैंग में शामिल हैं. यूपी STF के साथ बिहार STF भी ऑपरेशन में शामिल रहे.जालौन-सीएम योगी आदित्यनाथ का जालौन दौरा आज
सीएम योगी दोपहर 1: 30 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर कैथेरी टोल प्लाजा स्तिथ पीएम मोदी द्वारा प्रस्तावित 16 जुलाई को उदघाटन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे. सीएम योगी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद सभी जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक है.- देहरादून आएंगी एनडीए राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मूदेहरादून-एनडीए राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू का आज देहरादून आगमन है. द्रौपदी मुर्मू आज 10:00 बजे जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी. राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू का भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे. 11:15 बजे बीजापुर सेफ हाउस में मंत्रियों सांसदों विधायकों से मुलाकात करेंगी. 12:30 बजे देहरादून से वापसी का कार्यक्रम है.
- देहरादून-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आज के प्रस्तावित कार्यक्रमसीएम धामी 9:30 बजे जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर जाएंगे. सीएम पुष्कर सिंह धामी 10:40 बजे 10:50 तक राज्य आंदोलनकारी शहीदों को पुष्पांजलि देंगे. 11:00 बजे बीजापुर से सेफ हाउस में विधायक, सांसद अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक. एनडीए राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. 12:30 से 2:00 तक मुख्यमंत्री निपटाएंगे आएंगे. शासकीय कार्य 2:00 से 3:00 तक का समय आरक्षित है.
आशीष मिश्र मोनू की अर्जी पर सुनवाई
लखनऊ तिकुनिया हिंसा के आरोपी मंत्री पुत्र आशीष मिश्र मोनू के खिलाफ भी 11 जुलाई को हाईकोर्ट लखनऊ में जमानत अर्जी पर सुनवाई लगी है. जस्टिस कृष्ण पहल की बेंच में आशीष मिश्र की जमानत की सुनवाई लगातार जारी है. इससे पहले 8 जुलाई को आशीष की जमानत अर्जी पर बहस हुई थी.घटिया दवाओं और उपकरणों की मनमानी दर पर खरीद
प्रारंभिक पड़ताल में करीब 50 करोड़ रुपये की दवा व सामग्री तय प्रक्रिया को ताक पर रखकर खरीदे जाने का खुलासा हुआ है. कई दवाएं जांच में घटिया साबित हुई हैं. उपकरण भी मनमानी दरों पर खरीदे गए. राजकीय विश्लेषक की जांच में दवाएं घटिया होने के खुलासे के बाद पहले तो प्रकरण दबाने की कोशिश हुई लेकिन आधा दर्जन दवाएं अधोमानक साबित हुईं, तो विभाग ने तहकीकात शुरू की. आनन-फानन में मानक से कमतर सभी दवाओं के उपयोग व वितरण पर तत्काल रोक लगा दी साथ ही, प्रदेश के पशु चिकित्सा अधिकारियों को बची दवाएं कंपनी को वापस करने का निर्देश दे दिए है. दवाएं जम्मू व उत्तराखंड की कंपनियों से खरीदी गई थीं.लखनऊ-गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुसाइड
47 साल के राकेश उपाध्याय ने कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या की. काफी देर तक कमरे के अंदर से आवाज ना आने के बाद परिजनों परिजनों ने खोला दरवाज़ा. भारतीय जनता पार्टी से जुड़े थे राकेश उपाध्याय. छोटा भरवारा क्षेत्र के अंतर्गत रजत पेट्रोल पंप के ठीक सामने गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र की घटना.- अजय मिश्र टेनी और उनके पुत्र आशीष मिश्र के लिए आज का दिन काफी अहमलखनऊ केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी और उनके पुत्र आशीष मिश्र के लिए सोमवार का दिन काफी अहम रहने वाला है. यह संयोग है कि पिता अजय मिश्र टेनी के खिलाफ हाईकोर्ट में जहां 22 साल पुराने मामले में सुनवाई होनी है तो वहीं तिकुनिया हिंसा के आरोपी और मंत्री पुत्र आशीष मिश्र की जमानत अर्जी पर भी सोमवार को ही हाईकोर्ट में सुनवाई है. अदालत का फैसला यह तय करेगा कि पिता और पुत्र दोनों का क्या होगा.