LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार:यूपी के कई शहरों में तेज भूकंप के झटके, 5.7 मापी गई तीव्रता
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1437072

LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार:यूपी के कई शहरों में तेज भूकंप के झटके, 5.7 मापी गई तीव्रता

LIVE उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 12 November 2022:  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड.


 

 

 

LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार:यूपी के कई शहरों में तेज भूकंप के झटके, 5.7 मापी गई तीव्रता
LIVE Blog

LIVE उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 12 November 2022:  आज लखनऊ में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक है. हिमाचल के बाद योगी आदित्यनाथ गुजरात में भी स्टार प्रचारक रहेंगे. उपचुनाव से पहेली बीजेपी ने रामपुर में  पसमांदा सम्मेलन बुलाया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पिथौरागढ़ के दो दिनों के दौरे पर जायेंगे. अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने ED की रिमांड 18 नवंबर तक बढ़ाई गई. यूपी में 11 आईपीएस अफसरों के तबादले. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड.

 

 

 

12 November 2022
19:18 PM

अमरोहा के गजरौला क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर ट्रक और कार की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई. गजरौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाई-वे 9 का यह पूरा मामला है. जहां पर बताया जाता है कि बुलंदशहर जिले के नरसेना कस्बे के रहने वाले 55 वर्षीय शोएब उर्फ जमील अपनी पत्नी अफरोज बेगम, व धेवते अरहम के साथ दिल्ली की तरफ से मुरादाबाद की ओर जा रहे थे. तभी रास्ते में उनकी कार आगे चल रहे कैंटर में घुस गई. जिसकी वजह से तीनों की मौके पर मौत हो गई जबकि चालक को गंभीर अवस्था में अमरोहा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

17:22 PM

उत्तराखंड में भूकंप के झटके
उत्तराखंड में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता 3.4 आंकी गई है. भूकंप का केंद्र ऋषिकेश था. 

 

13:12 PM

नोएडा: आयकर विभाग की एक और छापेमारी
आयकर विभाग ने केयाल एम्पायर डिजाइन प्राइवेट लि. पर छापेमार कार्रवाई की है. 24 घंटे से ज्यादा वक्त से चल रही छापेमार कार्रवाई. दिल्ली-एनसीआर सहित कई ठिकानों पर रेड, कपड़ों से जुड़ा कारोबार करती है कंपनी, 12 से ज्यादा आयकर अधिकारियों ने की रेड, अंकित केयाल और पायल केयाल से जुड़े परिसरों में छापेमारी.

11:55 AM

भदोही:पूर्व विधायक विजय मिश्र और उनके करीबियों पर कार्रवाई
विजय मिश्र के करीबियों के नाम की संपत्ति कुर्क किए जाने की कार्रवाई हुई है. पुलिस ने 10 करोड़ 65 लाख रुपये की कीमत की अचल संपत्ति हुई कुर्क की है. विजय मिश्र पर आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से अपने रिश्तेदारों के नाम जमीन क्रय करने का आरोप है. डीएम भदोही के आदेश पर पुलिस ने की कुर्की की कार्रवाई. प्रयागराज जिले के मेजा तहसील में है जमीन.

 

10:45 AM

सीएम योगी ने समीक्षा बैठक बुलाई
लखनऊ-सीएम योगी ने समीक्षा बैठक बुलाई. डेंगू को लेकर सीएम ने समीक्षा बैठक बुलाई.डेंगू व कोरोना की वर्तमान स्थिति पर बैठक. CM योगी ने बुलाई टीम-9 की बड़ी बैठक. सुबह 11 बजे सीएम आवास पर होगी बैठक.

 

10:30 AM

संभल: जेसीबी पर सवार होकर स्कूल जाते हैं बच्चे, फोटो हुईं वायरल तो मचा हड़कंप
सुनील सिंह/संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में दूसरे गांव के स्कूल में पढ़ने जाने के लिए जेसीबी पर बैठकर स्कूल जाते स्कूली बच्चों की सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जिले के एआरटीओ और जिले के ट्रैफिक पुलिस प्रभारी ने बच्चों के स्कूल पहुंचकर मामले की जांच के बाद जेसीबी को सीज कर दिया है.मामले की जांच कर शुरू कर दी गई है.

10:23 AM

ग़ाज़ियाबाद में खुले में नमाज पढ़ने का मामला आया सामने
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबागद में सड़क पर नमाज पढ़ने का ताजा मामला सामने आया है. ये नमाज टीला मोड़ इलाके में सड़क पर पढ़ी गई. फोटो और वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में खुद ही केस दर्ज किया है.सोशल मीडिया पर ट्वीट कर पुलिस को ये जानकारी दी गई. फिलहाल ये नहीं पता चला है कि नमाज पढ़ने वाले लोग कौन थे. उनकी पहचान की जा रही है. पुलिस ने धारा 144 लागू होने के हवाले के साथ रास्ता बाधित करने के चलते मुतावल्ली एवं अज्ञात लोगों के खिलाफ  मामला दर्ज किया है.

 

10:22 AM

कवाल कांड में मारे गए गौरव की मां लड़ेगी चुनाव
मुजफ्फरनगर की खतौली सीट से सुरेश देवी का दांव, भाजपा पर दंगा भुनाने का आरोप. मुजफ्फरनगर में सचिन के साथ (2013 दंगा) कवाल कांड में मारे गए गौरव की मां सुरेश देवी ने भी खतौली उपचुनाव में निर्दलीय उतरने की घोषणा की है. सुरेश देवी का आरोप है कि अब तक परिवार को कोई मदद राहत नहीं दिला सके पार्टी के लोग, इसी वजह से परेशान होकर वह जनता के बीच जाकर इंसाफ मांगेंगे.

 

10:06 AM

अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने ED की रिमांड 18 नवंबर तक बढ़ाई
माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ज़िला जज संतोष राय की कोर्ट ने ईडी रिमांड की अवधि 6 दिन और बढ़ा दी. अब्बास अंसारी 5 नवंबर से 12 नवंबर तक पहले से  ईडी की कस्टडी रिमांड पर है. अब 18 नवंबर की शाम 5 बजे तक ईडी रिमांड पर रहेगा.

 

10:06 AM

प्रत्याशी कोई भी हो सपा ही जीतेगी
तेज़ प्रताप ने शिवपाल यादव के सवाल पर मीडिया से कहा  कि परिवार एक साथ है. जनता की मांग है अखिलेश यादव प्रचार करेंगे.डिंपल सोमवार के बाद नामांकन करेंगी. भाजपा केवल खानापूर्ति के लिए प्रत्याशी उतारेगी. अपर्णा के सवाल पर--प्रत्याशी कोई भी हो सपा ही जीतेगी.

 

09:57 AM

मैनपुरी उपचुनाव के लिए नामांकन जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
 मैनपुरी सीट पर होने वाले लोकसभा उपचुनाव में सभी की नजरें टिकी हैं. जिसके पीछे का कारण यह सीट समाजवादी पार्टी का सबसे मजबूत गढ़ और इस उपचुनाव में अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव को यहां से मैदान में उतारा है. समाजवादी पार्टी की सुत्रों की मानें तो मैनपुरी सीट से डिंपल यादव का नामांकन किस तारीख को किया जाए इसके लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार किया जा रहा है. मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार से कलक्ट्रेट में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 17 नवंबर तक नामांकन होंगे. 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 21 नवंबर तक कोई भी प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेगा. इसके बाद पांच दिसंबर को मतदान होगा. आठ दिसंबर को मतगणना होगी.

 

09:39 AM

यूपी की 3 सीटों पर उपचुनाव की तैयारियों में जुटी BJP,  जल्द तय होंगे प्रत्याशियों के नाम
उत्तर प्रदेश की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां ने तैयारियों शुरू कर दी है. इस सब में बीजेपी एक ऐसा चेहरा खोज रही है, जिससे इस उपचुनाव में उनका ही पलड़ा भारी रहे और उनकी ही जीत हो. इसी के चलते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से फीडबैक ले रहे हैं.दरअसल रामपुर से आजम खान और खतौली से विक्रम सैनी की विधायकी रद्द होने के बाद दोनों सीटें खाली हो गई हैं. वहीं, मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद रहे समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह का निधन हो जाने के बाद मैनपुरी की सीट भी खाली हुई है.अब इन्हीं तीनों सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को मतगणना होगी. इन्हीं तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी तैयारियों में जुटी हुई है.

 

09:27 AM

मुस्लिम वोट हथियाने के लिए पूरी ताकत झोंकेगी भाजपा, रामपुर में 12 को होगा देश का दूसरा मुस्लिम सम्मलेन
विधानसभा उप चुनाव में भाजपा मुस्लिम वोट हथियाने के लिए पूरी ताकत झोकेगी. भाजपा नेताओं की मुस्लिम पसमांदा वोट पर सीधी नजर है. पसमांदा मुस्लिम वोटरों को रिझाने के लिए 12 नवंबर को रामपुर में मुस्लिम सम्मेलन कराए जाने की भी तैयारी है. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मुख्तार अब्बास नकवी,राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी सहित कई दिग्गज जुटेंगे.रामपुर शहर विधानसभा सीट पर इत्तेफाक से मुस्लिमों के उच्च जाति और पसमांदा मुस्लिमों के वोट बराबर-बराबर हैं. मजेदार बात यह है कि पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां की जीत में पसमांदा मुस्लिमों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रहती है.लेकिन, इस बार आजम खां विधान सभा का उप चुनाव नहीं लड़ सकेंगे क्योंकि कोर्ट ने छह साल तक उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है.

 

09:22 AM
अमिताभ बाजपेई को 1 साल की सजा
कानपुर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को 1 साल की सजा सुनाई गई. एमपी एमएलए कोर्ट ने 4 IPC की 4 धाराओं में दोषी पाया. विधायक द्वारा कोर्ट में कुल 8600 रुपए का बेल बॉन्ड जमा किया.
08:57 AM

यूपी में 11 आईपीएस अफसरों के तबादले 
शुक्रवार देर रात यूपी के 11 एसएसपी के तबादले कर दिए गए. तबादलों में मुरादाबाद, गाजीपुर और उन्नाव के एसएसपी को हटाया गया है. वहीं, बाराबंकी में तैनात आईपीएस अनुराग वत्स को सेंट्रल के लिए कार्य मुक्त कर दिया गया है.

 

08:53 AM
देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पिथौरागढ़ के दो दिनों के दौरे पर जायेंगे
पिथौरागढ़ में दोपहर 1:15 बजे मुख्य सेवक आपके द्वार' कार्यक्रम अन्तर्गत 'जन संवाद' 
3 बजे महिला संगठनों व महिला स्वयं सहायता समूहों से भेंट-वार्ता करेंगे. 
3:30 बजे प्रबुद्ध नागरिकों से संवाद सुझाव
4 बजे पंचायत प्रतिनिधियों से भेंट-वार्ता 
4:40 बजे विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी - 2022 का शुभारम्भ
6:15-7:15 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ मुलाकात 
7:45-8:30 बजे विभिन्न संगठनों के साथ मुलाकात 
रात्रि विश्राम पिथौरागढ़ में करेंगे
13 नवम्बर सुबह 09:15 बजे एन०सी०सी० कैडेट्स व अन्य प्रतिभाशाली स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ संवाद
सुबह 10:00-11:15 बजे जनपद स्तर के उच्चाधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक
08:53 AM
महिला सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण के संबंध में बैठक
देहरादून-मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आज महिला सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण के संबंध में समीक्षा बैठक करेंगे. सुबह 10:00 बजे से सचिवालय में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक होगी. शासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी , विभागीय अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. सभी जिलाधिकारी व एसएसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे.
08:29 AM

सोमवार बाद इस शुभ मुहूर्त में डिंपल यादव करेंगी नामांकन

Mainpuri By-Election 2022: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद मुलायम सिंह यादव के निधन बाद अब तय हो चुका है कि यहां होने वाले उपचुनाव में मुलायम सिंह यादव की बहू और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनावी मैदान में उतर रही हैं. इस हाईप्रोफाइल सीट को हॉट सीट में तब्दील कर दिया है. बीजेपी अभी किसी चेहरे पर दांव लगाने की दिशा में मंथन कर रही है.

डिंपल यादव के नामांकन के समय  होगा बड़ा रोड शो
डिंपल यादव का नामांकन सोमवार के बाद ही होगा. सूत्रों के मुताबिक डिंपल यादव के नामांकन के समय बड़ा रोड शो आयोजित किया जाएगा. इस रोड शो में यादव परिवार समेत सपा के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.

08:16 AM
योगी आदित्यनाथ गुजरात में भी रहेंगे स्टार प्रचारक
सीएम योगी हिमाचल के बाद गुजरात में भी स्टार प्रचारक रहेंगे. उत्तर प्रदेश से फिल्म अभिनेत्री और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी के अलावा गोरखपुर के सांसद भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन और आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं.
08:07 AM

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक 
लखनऊ -मैनपुरी लोकसभा और अन्य उपचुनाव को लेकर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक 12 नवंबर यानी शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित की जाएगी. यूपी की 3 सीटों पर उपचुनाव की तैयारियों में जुटी BJP,  जल्द तय होंगे प्रत्याशियों के नाम

 

Trending news