आठ दिन बाद ही गिरकर टूटा अखिलेश द्वारा लगवाया भगवान परशुराम का फरसा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1067175

आठ दिन बाद ही गिरकर टूटा अखिलेश द्वारा लगवाया भगवान परशुराम का फरसा

Lord Parshuram axe broke: दो जनवरी को सपाध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने किया था परशुराम मंदिर व फरसे का अनावरण, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास लगाया गया था भगवान परशुराम का फरसा.

आठ दिन बाद ही गिरकर टूटा अखिलेश द्वारा लगवाया भगवान परशुराम का फरसा

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण वोट बैंक को हासिल करने के लिए भगवान परशुराम (Lord Parshuram) की शरण में पहुंचे अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) द्वारा आठ दिन पहले भगवान परशुराम के मंदिर के आगे जो फरसा लगवाया गया था, वह टूटकर गिर गया है. इसके नीचे गिरे होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीते 2 जनवरी को लखनऊ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे महुराकला गांव में भगवान परशुराम की मूर्ति और इस फरसे का अनावरण किया था.
 फरसे के गिरकर टूटने के पीछे कई तरह की चर्चाएं हैं. कुछ लोगों का कयास है कि फरसे के बड़े आकार के चलते यह गिरकर टूटा है, वहीं कुछ इसे तेज तूफानी हवाओं के वजह से गिरना बता रहे हैं. 
हालांकि सपा नेता संतोष पांडे ने मीडिया को बयान देते हुए कहा है कि फरसा गिरने की बात गलत है. फरसे को एलईडी और रेडियम लगाने के लिए नीचे उतारा गया है. हालांकि वीडियो को देखकर लगता नहीं है कि इसे उतारा गया है, उसकी स्थिति से यह स्पष्ट गिरकर टूटा लगता है.

बीजेपी ने ली चुटकी
भगवान परशुराम की मूर्ति का फरसा गिरने के मामले पर भाजपा की ओर से सपा पर हमला बोला गया है. उप्र भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने ट्विवटर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इन चुनावी हिंदुओं ने भगवान की मूर्ति में भी भ्रष्टाचार कर दिया,जो भगवान की मूर्ति नहीं बना सकते वह प्रदेश क्या बनाएंगे. भगवान परशुराम के इस फरसे से ही सपा का नाश होगा. सपा ब्राह्मणों को रिझाने के भगवान परशुराम का प्रयोग करने का काम कर रही थी, इन्हें तो भगवान भी माफ नहीं करेंगे. 

कब लगा था फरसा
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विगत दो जनवरी को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे  महुराकला गांव में भगवान परशुराम के मंदिर काे लोकार्पित किया था. मंदिर चिरंजीवी भगवान परशुराम चेतना पीठ की ओर से बनवाया गया है. इसमें ही उन्होंने भगवान परशुराम की मूर्ति की स्थापना कराई थी.  भगवान परशुराम की जो प्रतिमा इस मंदिर में स्थापित की गई है, वह 7.50 क्विंटल वजनी बताई जा रही है. इसका कद 6 फीट है.  इस मंदिर के सामने 68 फीट ऊंचा यह फरसा लगवाया था. उनका यह प्रतिमा स्थापना और मंदिर लोकार्पण कार्य सपा की विजय रथ यात्रा के 10वें चरण के अंतर्गत आयोजित हुआ था. 

WATCH LIVE TV

Trending news