LSG vs DC: लखनऊ में सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला, शहर में की गई बैरिकेडिंग, बिना टिकट के नहीं मिलेगी एंट्री
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1635026

LSG vs DC: लखनऊ में सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला, शहर में की गई बैरिकेडिंग, बिना टिकट के नहीं मिलेगी एंट्री

LSG vs DC: UP की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज शनिवार से IPL मैच की धूम मचने वाली है....आज लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के कड़ा मुकाबला खेला जाएगा. IPL को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. स्टेडियम में सभी IPL मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे...

 

 

LSG vs DC: लखनऊ में सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला, शहर में की गई बैरिकेडिंग, बिना टिकट के नहीं मिलेगी एंट्री

IPL 2023: आईपीएल 2023 का पहला डबल हैडर आज यानि एक अप्रैल शनिवार को खेला जाना है. गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए धमाकेदार ओपनिंग मैच के बाद फैंस को दूसरे दिन भी रोमांचक मुकाबला देखने की उम्मीद है. आईपीएल 2023 के दूसरे दिन आज दो बड़े मुकाबले खेले जाने हैं. पहले मैच में पंजाब किंग्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी, वहीं दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से होगी. ये पंजाब और लखनऊ का होम मैच है.  IPL को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.आबादी के लिहाज से देश का सबसे बड़ा प्रदेश पहली बार दुनिया की सबसे बड़ी लीग की मेजबानी करेगा. इसके लिए अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम के साथ पूरा शहर आइपीएल के रंग में रंग चुका है.

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पहली बार आईपीएल का मैच
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज पहली बार होगा आईपीएल का मैच खेला जाएगा. मैच शाम 7.30 बजे लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली के बीच खेला जाएगा. लखनऊ की टीम दिल्ली पर जीत की हैट्रिक लगाने के लिए मैदान में उतरेगी. मेट्रो स्टेशन से इकाना स्टेडियम तक ई-बसों का संचालन किया जाएगा. शहर में बैरिकेडिंग की गई है. बिना टिकट के स्टेडियम में एंट्री नहीं मिलेगी. लखनऊ सुपरजायंट्स अपने होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में IPL के 16वें सीजन का यह पहला मैच खेलेगी.

IPL के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल का पहला मैच शनिवार को है. आईपीएल के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दर्शकों के वाहनों के लिए 16 पार्किंग के इंतजाम हैं.  इसमें से 11 पार्किंग स्टेडियम के बाहर और 5 पार्किंग स्टेडियम परिसर के भीतर होंगी. पास व टिकट के आधार पर सुरक्षाकर्मी उचित पार्किंग के लिए दर्शकों को रास्ता बताएंगे. चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी.  3200 पुलिसकर्मी मुस्तैद किए गए हैं. उधर, स्टेडियम के रास्ते में जाम न लगे इसके लिए यातायात के 1200 जवानों को तैनात किया गया है जो हर चौराहे, कट व मोड़ पर मुस्तैद रहेंगे.

सुरक्षा व यातायात की मानिटरिंग लगातार संयुक्त पुलिस आयुक्त उपेंद्र कुमार अग्रवाल करेंगे. इस दौरान यातायात डीसीपी रईस अख्तर और डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल अपनी टीम के साथ मौजूद रहेंगे. मैच देखने जो भी वीवीआईपी व वीआईपी आएंगे, जिनके साथ सुरक्षाकर्मी होंगे, उन सुरक्षाकर्मियों को पार्किंग में रोका जायेगा.

WATCH: IPL में कहां से आते हैं पैसे, समझिये टीम मालिक और BCCI की कैसे होती है कमाई

Trending news