Who Is New CDS Anil Chauhan: देश को नया नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) मिल गया है. केंद्र सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) अनिल चौहान को देश का नया सीडीएस नियुक्त किया है. वह देश के दूसरे सीडीएस होंगे. 10 प्वाइंट्स में जानिए उनके बारे में.
Trending Photos
New CDS OF India: लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) अनिल चौहान को केंद्र सरकार ने देश का नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त किया है. वह देश के दूसरे सीडीएस होंगे. वह पहले सीडीएस विपिन रावत की जगह लेंगे. जिनकी करीब 9 महीने पहले हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी. बता दें, कि अनिल चौहान ने सेना में 40 साल तक सेवाएं दी हैं. वह बीते साल ही रिटायर हुए थे. इस संबंध में रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि वह सैन्य मामलों से जुड़े विभाग के सचिव के रूप में भी काम करेंगे.
1. 18 मई 1961 हुआ जन्म.
2. साल 1981 में इंडियन आर्मी की 11 गोरखा राइफल्स में हुए भर्ती.
3. केंद्रीय विद्यालय कोलकाता, नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA), खडकवासला और इंडियन मिलिट्री अकेडमी (IMA), देहरादून के छात्र रहे.
4. सेना में 40 साल तक सेवाएं दीं. इस दौरान कई बड़ी जिम्मेदारियां संभालीं.उन्होंने पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्य किया.
5. 31 मई 2021 में रिटायर हुए.
6. ये गढ़वाल की राजपूत परिवार से आते हैं.
7. इनको परम विशिष्ट सेवा पदक 2022, उत्तम युद्ध सेवा मेडल 2018, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजे जा चुके हैं.
8. भारतीय सेना के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) के रूप में काम कर चुके हैं.
9. मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रहने वाले हैं.
10. 28 सितंबर को दूसरे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में नियुक्त हुए.
सेना में ऐसा रहा सफर
IMA देहरादून से पढ़ाई के बाद साल 1981 में इन्होंने भारतीय सेना ज्वाइन की. 13 जून 1981 को सेकंड लेफ्टिनेंट का पद मिला. इसके बाद साल 1981 में अनिल चौहान लेफ्टिनेंट के पद पर पहुंचे. फिर साल 1986 में कैप्टन, 1992 में मेजर, 2004 में लेफ्टिनेंट कर्नल, 2005 में कर्नल, 2008 में ब्रिगेडियर बने. साल 2014 में उन्होंने मेजर जनरल का कार्यभार संभाला. साल 2016 में लेफ्टिनेंट जनरल बने. अब 28 सितंबर 2022 में उनको देश का नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त किया गया है.