लखनऊ-बरेली हवाई यात्रा शुरू: लोगों को मिलेगी राहत, जानें क्या होगा किराया
बरेली से लखनऊ और दिल्ली की दूरी लगभग बराबर ही है. इसका किराया लगभग 2100 रुपये है. ऐसे में लखनऊ का किराया भी 2100 रुपये ही होने की उम्मीद जताई जा रही है.
बरेली: उत्तर प्रदेश को एक और नई उड़ान मिलने जा रही है. दरअसल, यूपी के बरेली एयरपोर्ट से हवाई यात्रा शुरू होने वाली है. इससे बरेली से लखनऊ के जाना आसान हो जाएगा. बताया जा रहा है कि इसका शेड्यूल दिवाली तक जारी कर दिया जाएगा. यह यात्रा टर्बो एयरवेज से शुरू होगी, जिसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. इसका फैसला बीते रविवार को लिया गया था.
हवाई यात्रा शुरू करने की लंबे समय से की जा रही थी मांग
मुंबई और बेंगलुरु की हवाई सेवा शुरू होने के बाद से शहर के उद्यमी और विभिन्न वर्गों के लोग लगातार लखनऊ की हवाई सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे. इसे देखते हुए जिला प्रशासन भी नागरिक उड्डयन मंत्रालय से लगातार संपर्क में था. बीते दिनों प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बरेली दौरे के समय लखनऊ की हवाई सेवा को जल्द शुरू करने की बात कही थी. हालांकि, उस समय इसे मंजूरी दिलाने की मांग चल रही थी.
अब पूरे यूपी में हो जाएंगे मेडिकल कॉलेज: 16 पिछड़े जिलों में भी मेडिकल कॉलेज बनाने की कवायद शुरू
एक बड़े वर्ग को मिलेगी राहत
प्रदेश की राजधानी होने के कारण बरेली से लखनऊ काफी लोगों का आना-जाना होता है. ऐसे में उन लोगों को काफी हद तक राहत मिल जाएगी. इस हवाई यात्रा से लोगों के समय की भी बचत होगी, क्योंकि सड़कों पर जाम की स्थिति होने से लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोगों की मानें तो हुलासनगरा क्रॉसिंग रूट जाम का बड़ा पॉइंट बन चुका है. जहां आए दिन ट्रैफिक रहता है. ऐसे में लखनऊ के प्लेन शुरू होने से एक बड़े वर्ग को राहत मिलेगी.
क्या होगा यात्रा का किराया?
बरेली से लखनऊ और दिल्ली की दूरी लगभग बराबर ही है. इसका किराया लगभग 2100 रुपये है. ऐसे में लखनऊ का किराया भी 2100 रुपये ही होने की उम्मीद जताई जा रही है.
WATCH LIVE TV