पीड़ित महिला ने मरते दम तक समाधि से न निकलने की बात कही. महिला का कहना है कि मेरे मरने के बाद मेरे बच्चों को भी इसी में दफना देना. दबंग भूमाफियाओं ने सरकारी चक रॉड पर भी कब्जा कर रखा था.
Trending Photos
आगरा: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के आगरा (Agra) में एक महिला ने दबंग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई न होने के कारण प्रशासन से निराश होकर अपने ही खेत में समाधि ले ली. पीड़ित महिला का कहना है कि जब तक भू.माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तब तक वह अन्न-जल ग्रहण नहीं करेगी. महिला ने अपना पूरा शरीर जमीन में गाड़ लिया, केवल उसके सिर का हिस्सा जमीन के बाहर निकला हुआ था. ऐसी स्थिति में कई घंटे तक रही, हालांकि खबर फलैश किए जाने तक यह जानकारी मिल चुकी है कि उसे प्रशासन ने आश्वासन देकर बाहर निकाल लिया है.
यहां का है मामला
ये मामला बाह तहसील अंतर्गत थाना सिकंदरा क्षेत्र के बाईपुर गांव का हैण् बताया जा रहा है कि दबंगों ने सार्वजनिक भूमि पर भी कब्जा कर रखा है लेकिन राजस्व विभाग की मिली भगत होने के चलते कोई कार्रवाई नहीं होतीण् गुरुवार को पीड़ित महिला के खेत पर लेखपाल और कानूनगो ने जबरन भूमाफियाओं का कब्जा करा दियाण् इससे पहले में भी महिला दबंग महिला के खेत की दीवार को तोड़ चुके हैंण्
मेरे बच्चों को इसी में दफना देना-पीड़ित महिला
पीड़ित महिला ने मरते दम तक जमीन से बाहर न निकलने की बात कही हैण् महिला का कहना है कि मेरे मरने के बाद मेरे बच्चों को भी इसी में दफना देनाण् दबंग भूमाफियाओं ने सरकारी चक रॉड पर भी कब्जा कर रखा थाण् अभी हाल ही में राजस्व की टीम ने चक रॉड से अवैध कब्जा हटाया थाण् लेकिन कब्जा हटाने के बाद भी कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गईण् बताया जा रहा है कि दबंगई और रसूख के चलते अधिकारी कोई एक्शन नहीं लेते हैं.
पुलिस और प्रशासनिक के आश्वासन के बाद बाहर निकली
महिला के खेत में समाधि लेने की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गयाण् आनन.फानन में मौके पर अधिकारी पहुंचे. उन्होंने पीड़ित महिला प्रेमलता को खेत की पैमाइश करने का आश्वासन देकर बाहर निकाला.
WATCH LIVE TV