Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बेगम हजरत महल पार्क ( Begum Hazrat Mahal Park) में मेहमान यूपी दर्शन करेंगे. इन्वेस्टर्स समिट से पहले फरवरी माह तक पार्क का पूरा होगा. 'वेस्ट टू वंडर- यूपी दर्शन' की तर्ज पर ये पार्क विकसित किया जाएगा. ऐतिहासिक धरोहरों की प्रतिकृति प्लास्टिक और दूसरे कबाड़ से तैयार की जाएगी. पार्क में इमामबाड़ा, रूमी गेट, घंटाघर, अंबेडकर पार्क, राम मंदिर, ताजमहल के साथ मथुरा काशी की धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहरों की रेप्लिका तैयार होगी. साथ ही ग्लोब पार्क में रंगीन लाइटों के साथ म्यूजिकल फाउंटेन भी लगाया जाएगा. स्मार्ट सिटी योजना के तहत एलडीए को 11.50 करोड़ का बजट जारी किया गया है. पार्क का डिजाइनिंग का काम एकेटीयू के फैकेल्टी आफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग विभाग को सौंपा गया है.