Covid Test At Home: घर बैठे कराएं कोविड जांच, नहीं चलेगी निजी पैथोलॉजी की मनमानी, शुल्क हुआ तय
Lucknow: एक बार फिर से कोविड जांच को लेकर दरें तय होने से कोविड जांच के नाम पर धन उगाही नहीं होगी....
लखनऊ: अब एक बार फिर से कोविड का खतरा मंडरा रहा है. केंद्र और प्रदेश इससे निबटने के लिए तैयारी कर रही है. इसे देखते हुए नए सिरे से जांच दरों को जारी किया गया है. डीएम की अध्यक्षता वाली सीएमओ की कमेटी ने कोरोना की जांच दरों को तय कर दिया है. जो दरें तय हुई हैं, अगर उससे ज्यादा कोई वसूल करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दरों के तय होने के बाद निजी पैथोलॉजी की मनमानी पर रोक लगेगी.
घर बैठे जांच के लिए चुकाने होंगे 900 रुपये
अगर आप घर बैठे कोरोना की जांच कराते हैं तो आपको 900 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. यह भी साफ किया गया है कि कोरोना जांच को लेकर निजी पैथोलॉजी व डायग्नोसिस्ट सेंटर की मनमानी अब नहीं चलेगी. तय कीमतों के बाद अगर कोई मनमानी करता है तो उसके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत एक्शन लिया जाएगा.
एंटीजन जांच के लिए चुकाने होंगे 250 रुपये
कोविड से निपटने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कई बिंदुओं पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसी के चलते कोरोना जांच के दाम तय किए गए हैं. एचआरसीटी की दरें भी तय की गई हैं. एंटीजन जांच के लिए मरीजों को 250 रुपये चुकाने होंगे, जबकि ट्रूनेट तकनीक से कोविड जांत की अधिकतम फीस 1250 रुपये तय की गई हैं. अगर कोई व्यक्ति घर बैठे जांच कराना चाहता है तो उसे 200 रुपये ज्यादा देने होंगे.
सीटी स्कैन की भी फीस भी तय
सीटी स्कैन की फीस भी निर्धारित की गई है. इसके तहत 16 स्लाइड के सीटी स्कैन के लिए अधिकतम 2000 रुपये लिया जा सकेगा. 16 से 64 स्लाइड तक के लिए 2250 रुपये लिए जाएंगे. 64 से अधिक स्लाइड की जांच के लिए 2500 रुपये फीस पेशेंट को देनी होगी.
पहले की कोविड वेव में भी दरें थी निर्धारित
ऐसा नहीं है कि पहली बार यह दरें निर्धारित की गई हैं. पहले जो कोविड की वेव आईं, उनमें भी यही दरें निर्धारित की गई थीं. कोविड को लेकर हर स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. एक बार फिर से कोविड जांच को लेकर दरें तय होने से कोविड जांच के नाम पर धन उगाही नहीं होगी.
COVID -19 के खतरे ने फिर सिर उठाया, डॉक्टर से जानें सर्दी में मास्क लगाना और भी ज्यादा क्यों जरूरी
आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 29 दिसंबर के बड़े समाचार