लखनऊ मेट्रो के 7 नए रूट का ऐलान, जानें LDA किन इलाके के लोगों को देगी फायदा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1353190

लखनऊ मेट्रो के 7 नए रूट का ऐलान, जानें LDA किन इलाके के लोगों को देगी फायदा

एलडीए ने लखनऊ में सात नए मेट्रो रूट प्रस्तावित किए हैं. जानें पूरी खबर....

Lucknow Metro (फाइल फोटो)

Lucknow Metro News: लखनऊवासियों के लिए खुशखबरी है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) द्वारा 7 नए मेट्रो रूट प्रस्तावित किए गए हैं. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 22k करोड़ का बताई जा रही है. 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है. 

LDA द्वारा प्रस्तावित किए नए मेट्रो रूट
जानकीपुरम - मुंशी पुलिया 6.5 किमी 
आईआईएम - राजाजीपुरम 21.5 किमी
चारबाग - पीजीआई 11 किमी 
इंदिरा नगर - इकाना 8.7km 
एकाना - हवाई अड्डा 19.6km 
सचिवालय - सीजी सिटी 12 किमी 
आईआईएम - अमौसी 13 किमी 

मौजूदा समय में 21 हैं मेट्रो स्टेशन 
मौजूदा समय में लखनऊ में एक मेट्रो लाइन है. जबकि स्टेशनों की संख्या 21 है. लखनऊ मेट्रो 4 डिब्बों के साथ संचालित होती है. मेट्रो सेवा सुबह 6 बजे से शुरू हो जाती है, जो रात 10 बजे समाप्त हो जाती है. हर मेट्रो स्टेशन पर स्मार्ट कार्ड धारकों के लिए निःशुल्क वाई-फाई उपलब्ध है. 

 

Trending news