Lucknow: नाले में कूड़ा फेंका तो दर्ज होगी एफआईआर, जानें यूपी की राजधानी के सख्त नियम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1355698

Lucknow: नाले में कूड़ा फेंका तो दर्ज होगी एफआईआर, जानें यूपी की राजधानी के सख्त नियम

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कूड़े के निपटान को लेकर सख्त नियम बनाए गए हैं. नियमों की अनदेखी कर बेतहाशा कूड़ा फेंकने पर अंकुश लगाने के लिए अब, प्रशासन कानूनी कार्रवाई के मूड में है...

Lucknow: नाले में कूड़ा फेंका तो दर्ज होगी एफआईआर, जानें यूपी की राजधानी के सख्त नियम

लखनऊ: पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है. जिसके तहत सरकार और निगमों के द्वारा कूड़ा कलेक्शन , समेत विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी के तहत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कूड़े के निपटान को लेकर सख्त नियम बनाए गए हैं. हालांकि, इससे पहले काफी दिनों तक जागरूकता अभियान भी चलाया गया. बावजूद इसके कुछ लोग तो, नियमों का पालन करते हैं लेकिन कुछ लोग इनकी धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिसको लेकर लखनऊ नगर निगम ने सख्त नियम बनाए हैं.

मुफ्त खोरों पर कसेगा शिकंजा
आपको बता दें कि शहर को साफ रखने और कूड़े के सही निस्तारण के लिए, नगर निगम ने घर-घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था की है. इसके लिए लोगों को निगम की गाड़ी को हर महीने 100 रुपये भी देना पड़ता है. वहीं, कुछ मुफ्त खोर लोग शहर की स्वच्छता और आबोहवा के दुश्मन बनाने में लगे हुए हैं. ऐसे लोग आधी रात को घर का कूचरा बीच सड़क फेंक देते हैं.

नगर निगम ने बनाया कार्रवाई का मन
इन दिनों यह समस्या इतनी बढ़ गई है, कि नगर निगम ने अब ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का मन बनाया है. अब ऐसा करने वाले लोगों की खैर नहीं है. रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए ऐसा करने वालों पर जुर्माना लगेगा. बावजूद इसके न मानने पर, मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा.

चंद पैसों के लिए हवा में लटक रहा कचरा
इन दिनों राजधानी का माहौल कुछ ऐसा है कि कुछ लोग 100 रुपये बचाने के लिए तारों पर, पन्नी में बांधकर सड़क किनारे, खंभों के पास, नालों में या खाली पड़े किसी प्लॉट पर कचरा फेंक दे रहे हैं. शहर के ज्यादातर जगहों पर कूडे़ का ढेर नजर आ रहा है. जिससे कई तरह की संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है. निगम के कर्मचारियों की मानें तो इस तरह का बर्ताव करना गलत है.

लखनऊ नगर निगम एक कर्मचारी ने बताया
इस मामले में नगर निगम के कर्मचारी मुकेश शर्मा ने बताया कि लोग मात्र 50-100 रुपये के लिए नियमों को नहीं मानते. आधी रात को घर के बाहर कूड़ा फेंक जाते हैं. वहीं, राजाजीपुरम कूड़ा गाड़ी के ड्राइवर अहमद ने बताया कि कुछ लोग कहते हैं, निशुल्क व्यवस्था नहीं है तो घर के बाहर ही कचरा फेंक देंगे. ऐसे नियमों की अनदेखी कर बेतहाशा कूड़ा फेंकने पर अंकुश लगाने के लिए अब, प्रशासन कानूनी कार्रवाई के मूड में है. 

लखनऊ नगर आयुक्त ने दी जानकारी
इस मामले में लखनऊ नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जल्दी ही एक अभियान चलाया जाएगा. अभियान के तहत जो लोग नगर निगम की गाड़ी को कूड़ा न देकर इधर-उधर फेंक रहे हैं, उन पर जुर्माना लगाया जाएगा. इसी के साथ ही उन्हें समझाया भी जाएगा. इसके बावजूद भी वह नहीं माने तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news