माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) के बास अब उसके बेटे की मुश्किलें भी और बढ़ने वाली हैं. दरअसल, अतीक (Atiq Ahmed) के 2 लाख के इनामी बेटे उमर (Umar Ahmed) पर भी ईडी (Enforcement Directorate) शिकंजा कसने का प्लान कर रही है.
Trending Photos
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) के बास अब उसके बेटे की मुश्किलें भी और बढ़ने वाली हैं. दरअसल, अतीक (Atiq Ahmed) के 2 लाख के इनामी बेटे उमर (Umar Ahmed) पर भी ईडी (Enforcement Directorate) शिकंजा कसने का प्लान कर रही है. बताया जा रहा है कि ईडी (ED) माफिया अतीक के बेटे उमर अहमद की भी संपत्तियों का ब्योरा खंगालने में जुटी है. सूत्रों के हवाले से पता चला था कि अतीक ने अपनी कई संपत्तियां बेटे के नाम कर रखी हैं, या उसके नाम से ही खड़ी की हैं. अब उन सबके बारे में ईडी जानकारी निकालेगी. यानी जांच के दायरे में अब उमर के नाम पर अर्जित सभी प्रॉपर्टी आ गई हैं.
नरेंद्र गिरी मौत मामला: आनंद गिरी की जमानत अर्जी पर आज आएगा फैसला, CBI ने कोर्ट में दी एक और अर्जी
इन शहरों में मिली संपत्ति की जानकारी
जानकारी के मुताबिक, ईडी को उमर के नाम दर्ज कुछ संपत्तियों और रियल एस्टेट कंपनियों की जानकारी मिली है. इनमें लखनऊ, नोएडा समेत कई दूसरे शहरों की प्रॉपर्टी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि उमर के नाम की संपत्तियों का ब्योरा जुटाकर ईडी अटैच करने की तैयारी में है. इसमें नामी, बेनामी और ऐसी संपत्तियों को भी शामिल किया जाएगा, जो दूसरों के नाम पर हैं.
इस केस में फरार चल रहा उमर
बता दें, लखनऊ के कारोबारी मोहित जायसवाल को अगवा करने और देवरिया जेल में ले जाकर मारपीट करने के मामले में उमर अहमद फरार चल रहा है. सीबीआई ने उमर अहमद की गिरफ्तारी पर दो लाख का इनाम घोषित किया है. कुछ दिन पहले ही सीबीआई कोर्ट ने उमर की संपत्तियों को कुर्क करने का भी आदेश दिया है.
AMU प्रोफेसर से मांगी फिरौती, कार की बोनट पर तीन खोखा कारतूस रख सब पर लिखा परिवारवालों का नाम
अतीक से पूछताछ में मिली थी जानकारी
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने कुछ दिन पहले ही अतीक और मुख्तार की संपत्तियों की जांच शुरू की थी. उनकी तीन तीन कंपनियों के बारे में पूरा ब्योरा इकट्ठा करने के बाद दोनों से जेल में जाकर पूछताछ की गई थी. बीती 27 और 28 अक्टूबर को अतीक से साबरमती जेल में पूछताछ की गई और उसकी कंपनी एफ एंड ए एसोसिएट्स, इंफ्रास्टेट प्राइवेट लिमिटेड और इंफ्रा ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड के बारे में सवाल किए गए.
उमर के पास हैं कई बेनामी संपत्तियां
इतना ही नहीं, इन कंपनियों से आए पैसे के बारे में भी अतीक से पूछताछ की गई, लेकिन उसके पास कोई ठोस जवाब नहीं था. लेकिन, ईडी को एक बड़ी जानकारी हाथ लग गई थी. प्रवर्तन निदेशालय को उमर की संपत्तियों का पता चल गया था. पता चला है कि उमर की तमाम संपत्तियां बेनामी हैं. कुछ संपत्तियों को उसने दूसरों के नाम पर लिया है. उसकी सभी प्रॉपर्टी अब ईडी की जांच के दायरे में हैं.
WATCH LIVE TV