माफिया अतीक अहमद के दोनों इनामी बेटे पुलिस की गिरफ्त से दूर, उमर तीन तो अली सात महीने से है फरार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1260296

माफिया अतीक अहमद के दोनों इनामी बेटे पुलिस की गिरफ्त से दूर, उमर तीन तो अली सात महीने से है फरार

माफिया अतीक अहमद का बड़ा बेटा लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल को अगवा कर देवरिया जेल में मारपीट मामले में पिछले तीन साल से फरार चल रहा है. सीबीआई ने उमर अहमद की गिरफ्तारी पर दो लाख रुपए का इनाम घोषित किया है. बावजूद अभी तक उमर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. 

माफिया अतीक अहमद के दोनों इनामी बेटे पुलिस की गिरफ्त से दूर, उमर तीन तो अली सात महीने से है फरार

मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: संगम नगरी में माफिया अतीक अहमद के अवैध साम्राज्य पर भले ही योगी सरकार ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है. लेकिन यूपी पुलिस अतीक अहमद दो इनामी बेटों को ढूंढने में कामयाब नहीं हो सकी है. 

अब तक गिरफ्त से दूर हैं अतीक अहमद के दोनों बेटे
माफिया अतीक अहमद का बड़ा बेटा लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल को अगवा कर देवरिया जेल में मारपीट मामले में पिछले तीन साल से फरार चल रहा है. सीबीआई ने उमर अहमद की गिरफ्तारी पर दो लाख रुपए का इनाम घोषित किया है. बावजूद अभी तक उमर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं अतीक अहमद का दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद भी प्रयागराज के प्रॉपर्टी डीलर से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में सात महीने से फरार चल रहा है. प्रयागराज पुलिस की तरफ से अली अहमद की गिरफ्तारी पर पचास हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है. 

यूपी पुलिस-एसटीएफ ने गिरफ्तारी के लिए की कई जगह छापेमारी
यूपी पुलिस और एसटीएफ ने अतीक अहमद के दोनो बेटो की गिरफ्तारी को लेकर यूपी समेत देश के दूसरे राज्यों में भी छापेमारी का दावा किया. लेकिन पिछले तीन सालों से फरार बड़े बेटे उमर अहमद को यूपी पुलिस और सीबीआई ढूंढने में नाकाम साबित हुई है. वहीं दूसरे नंबर का बेटा अली भी पिछले सात महीने से यूपी पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है,

बड़ी बात यह है कि अतीक अहमद गिरोह पर शिकंजा कसने का दावा करने वाली प्रयागराज पुलिस अभी भी अतीक के बेटों को गिरफ्तार करने में कामयाब नहीं हो सकी है. माफिया के दोनो बेटों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस महकमे के अधिकारी दावा तो जरूर करते हैं लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग दिखाई पड़ती है. इतना जरूर है कि अधिकारियों पर जब दबाव बढ़ता है तो इनामी राशि बढ़ाकर टीमों को सक्रिय करने का दावा पुलिस की तरफ से किया जाता है.

फिलहाल योगी सरकार की पुलिस भले ही यूपी में माफिया के अवैध साम्राज्य को ध्वस्त कर दिया हो लेकिन अतीक अहमद के दोनों बेटों की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहें हैं. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news