Ghazipur News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (Yogi Government) माफिया और अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है. ऐसे में माफिया के साथ ही उनके आरोपी घरवालों और रिश्तेदारों पर भी प्रशासन और सरकार की टेढ़ी नजर बनी हुई है. इस लिस्ट में माफिया और मऊ के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और उसके घरवालों का नाम भी शामिल है. इसी क्रम में गाजीपुर में आईस 191 गैंग लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी (Afshan Ansari) की लाखों की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिलाधिकारी के आदेश पर हुई कार्रवाई 
जानकारी के मुताबिक, संपत्ति मोहम्मदाबाद के वार्ड नंबर 18 जफरा पूरा में कुर्क हुई है. ये भूमि संपत्ति अवैध तरीके से धन अर्जित कर अफशां अंसारी के नाम से खरीदी गई थी. जिसे एसपी रोहन पी बोत्रे और एसडीएम हर्षिता तिवारी के नेतृत्व में भारी फोर्स के साथ डुगडुगी बजाकर कुर्की की कार्रवाई की गई. कुर्क की गई भूमि का कुल रकबा 87.79 वर्ग मी0 है. जिसकी वर्तमान मार्केट वैल्यू लगभग 50 लाख रुपये है. कुर्की की कार्रवाई जिला अधिकारी के निर्देश पर की गई है. 


यह भी पढ़ें- Shahjahanpur: मां से 13 साल की उम्र में हुआ गैंगरेप, बेटे ने 28 साल बाद दिलाया इंसाफ


 


अब तक 22 करोड़ की संपत्ति 
एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि अपराध, अपराधियों और माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि आज मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगी की पिछले माह से अबतक कुल 22 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कार्रवाई की गई हैं. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. 


अफशां अंसारी भगोड़ा घोषित 
गौरतलब है कि बीते दिनों ही यूपी पुलिस ने विधायक बने अब्बास अंसारी और उनकी मां अफशां अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन दोनों का पता नहीं चल सका. ऐसे में मुख्तार की पत्नी और बेटे अब्बास अंसारी को एसपी मऊ ने भगोड़ा घोषित कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, अब्बास और अफशां अंसारी को कई बार अदालत ने तलब किया था, लेकिन दोनों ही उपस्थित नहीं हुए. वहीं, अब उन्हें चेतावनी दी गई है कि जल्द से जल्द खुद को कोर्ट के सामने प्रस्तुत करें, वरना नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- महाराजगंज: नागपंचमी पर गाय-भैंसों की तरह नाद में भूसा खाता है बुधीराम, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान


यह भी देखें- Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी से 40 साल पहले किसने विदेश में बुलंद किया था भारत का झंडा....