कन्हैया लाल शर्मा/मथुरा: श्रीकृष्ण की धार्मिक नगरी ब्रज में शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima)के साथ ही योगी सरकार (Yogi Government) द्वारा मनाए जा रहे ब्रज रज उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत भी हो गई. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में ब्रज में करीब एक  माह तक ब्रज रज उत्सव मनाया जा रहा है. जिसमें ब्रज की संस्कृति पौराणिक महत्व को जीवंत रखने की कोशिश की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी 20 अक्टूबर को करेंगे कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन, जानें क्यों है देश के लिए इतना खास?


विभिन्न स्थानों पर आयोजन किए जा रहे
इसको लेकर मथुरा, वृंदावन गोवर्धन, नंदगांव, बरसाना सभी धार्मिक स्थलों पर विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं. वृंदावन स्थित कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक स्थल पर भी यह आयोजन किया जाएगा, जहां पर देश भर से आए शिल्पी अपनी कला का प्रदर्शन भी करेंगे.


सांसद हेमा मालिनी रही मौजूद
शरद पूर्णिमा के मौके पर सूरदास जी की साधना स्थली, पारासौली पर सूरदास जी के ऊपर बनाए गए नाटक की प्रस्तुति दी गई. अभिनय की प्रस्तुति पद्मश्री शेखर सेन द्वारा किया गया. इस मौके पर सांसद हेमा मालिनी के साथ स्थानीय अधिकारी भी मौजूद रहे. यह वह स्थान है जहां भगवान श्री कृष्ण ने गोपियों के साथ महाराज किया था. इसलिए यहां पर श्रद्धालुओं ने भी भगवान कृष्ण की इस धरा के दर्शन कर अपने आप को धन्य माना. सभी लोग महाराज स्थली पर डांडिया नृत्य करते हुए दिखाई दिए और चन्द्र सरोवर पर दीपदान भी किया.


19 नवंबर तक चलेगा ब्रज रजोत्सव
ब्रज रजोत्सव कार्यक्रम 18 October से 19 नवंबर तक चलेगा. ब्रज रजोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें बलदेव, महावन, वृंदावन, नंदगांव, बरसाना, गोवर्धन, गोकुल, मथुरा सहित ब्रज चौरासी कोस में पड़ने वाले अन्य स्थलों पर यह उत्सव तीर्थ विकास बोर्ड के तत्वाधान में मनाया जाएगा.


WATCH LIVE TV