UP Politics: रमाकांत-अखिलेश की मुलाकात पर बोलीं मायावती- मुस्लिम नेताओं से मिलने क्यों नहीं जाते सपा प्रमुख
Mayawati News: मायावती ने कहा कि विभिन्न संगठनों व आम लोगों द्वारा भी सपा प्रमुख से यह सवाल पूछना क्या अनुचित है कि वे मुस्लिम नेताओं से मिलने जेल क्यों नहीं जाते हैं, जबकि उनका ही आरोप है कि यूपी बीजेपी सरकार में सपा नेताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल में कैद रखा जा रहा है.
लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोलीं हैं. अखिलेश यादव की सपा के बाहुबली विधायक रामाकांत यादव से मुलाकात पर निशाना साधा है. इस मुलाकात पर सवाल उठाते हुए मायावती ने कहा कि सपा इन्हीं प्रकार के आपराधिक तत्वों की संरक्षक पार्टी है. वहीं, समाजवादी पार्टी ने मायावती के बयान पर पलटवार किया है.
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख द्वारा आजमगढ़ जेल जाकर वहां कैद पार्टी के बाहुबली विधायक रमाकान्त यादव से मिलकर उनसे सहानुभूति व्यक्त करने पर हर तरफ से तीखी प्रतिक्रिया होना स्वाभाविक है, जो इस आम धारणा को भी प्रबल करता है कि सपा इन्हीं प्रकार के आपराधिक तत्वों की संरक्षक पार्टी है.साथ ही, विभिन्न संगठनों व आम लोगों द्वारा भी सपा प्रमुख से यह सवाल पूछना क्या अनुचित है कि वे मुस्लिम नेताओं से मिलने जेल क्यों नहीं जाते हैं, जबकि उनका ही आरोप है कि यूपी बीजेपी सरकार में सपा नेताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल में कैद रखा जा रहा है.
सपा नेता ने मायावती के बयान पर किया पलटवार
वहीं, समाजवादी पार्टी ने मयावती के बयान पर पलटवार किया है. सपा प्रवक्ता ने कहा है कि मायावती को दुख होता है कि यूपी के मुसलमान अखिलेश यादव के साथ हैं. बीएसपी ने एंटी CAA आंदोलन में BJP के साथ थी, जबकि सपा ने 25 गोलियों का शिकार मुसलमान परिवार की मदद की. जेलों से निर्दोषों को निकाला, प्रदेश जनता है कांशीराम जी के आंदोलन को मायावती जी ने धोखा दिया है.
BJP MLA T Raja Controversy:टी राजा के विवादित बयान पर भड़के सपा सांसद डॉ एसटी हसन, कही ये बडी बात
गौरतलब है कि आजमगढ़ (Azamgarh) के इटौरा स्थित मंडलीय कारागार में जहरीली शराब कांड समेत कई मामलों में बंद सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव से मिलने अखिलेश यादव पहुंचे थे.मुलाकात के बाद सपा प्रमुख ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'बीजेपी सरकार विपक्षियों को परेशान करने का काम कर रही है. फर्जी मुकदमों में नेताओं को जेल भेजा जा रहा है. आजमगढ़ हो या रामपुर दोनों जगह पर विपक्षी दलों के नेताओं को फर्जी मुकदमों में जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया. एक तो छूट कर वापस आ गए और दूसरे भी जल्द आ जाएंगे. 2024 के चुनाव में आजमगढ़ की जनता एक बार फिर सूद के साथ समाजवादियों को वोट करेगी.
Viral Bhojpuri: खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गाने पर देसी भाभी ने जमकर मटकाई कमर, वीडियो मचा रहा धमाल