BJP MLA T Raja Controversy:टी राजा के विवादित बयान पर भड़के सपा सांसद डॉ एसटी हसन, कही ये बडी बात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1316484

BJP MLA T Raja Controversy:टी राजा के विवादित बयान पर भड़के सपा सांसद डॉ एसटी हसन, कही ये बडी बात

BJP MLA T Raja Controversy:भाजपा विधायक की कोर्ट से जमानत मिलने पर उन्होंने कहा कि ये सोची समझी स्कीम्स है, ताकि इन चीजों को प्रोत्साहन मिले और देश बर्बाद हो. 

BJP MLA T Raja Controversy:टी राजा के विवादित बयान पर भड़के सपा सांसद डॉ एसटी हसन, कही ये बडी बात

आकाश शर्मा/मुरादाबाद: अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले सपा सांसद डॉ एसटी हसन ( SP MP Dr ST Hasan ) ने हैदराबाद से बीजेपी के विधायक टी रजा के विवादित बयान (BJP MLA T Raja Controversy) पर हमला बोला है. डॉ एसटी हसन ने टी राजा के बयान को देश को बर्बाद करने की साजिश बताया है. साथ ही इनके उपर सही कार्रवाई नहीं होने पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि जज साहब ने नजाने क्या सोच कर जमानत दे दी या तो बहुत हल्के में लिया जा रहा है.साथ ही उन्होंने सीएम योगी के ड्रग्स माफियाओं की कार्रवाई का समर्थन किया है. 

कही ये बड़ी बात 
बीजेपी विधायक टी राजा के पैगंबर साहब को लेकर दिए विवादित बयान पर सपा सांसद डॉ एस टी हसन का कहना है उन्होंने आपत्तिजनक बयान दिया है. पूरी दुनिया में अरबों लोगों की आस्था का केंद्र है वो. हमारे देश में मुझे लगता है कि कोई ऐसी शक्ति है जो देश के रहने वाले के बीच में दरारे पैदा करके हिंदुस्तान को डीस्टप लाइज करना चाहती है. बर्बाद करना चाहती है. ये उसके मोहरे हैं. अभी कुछ दिन पहले आपने नुपूर शर्मा के बारे में सुना पूरी दुनिया में उसके लिए इमिटेशन हुआ. सारे देशों ने चाहे वो मुस्लिम देश हो या गैर मुस्लिम देश हो प्रोटेस्ट किया, लेकिन बदकिस्मती ये रही की आज तक उसको गिरफ्तार नहीं किया गया. उसी को अगर गिरफ्तार कर लेते सजा मिल जाती तो आगे किसी की हिम्मत नहीं होती की कोई किसी भी मजहब के पेशगार की बेइज्जती करे.

UP NEWS: आपसी विवाद सुलझाने गया था पुलिसकर्मी, पति की गैरमौजूदगी में पत्नी के साथ किया ये

टी राजा के जमानत पर उठाए सवाल 
भाजपा विधायक की कोर्ट से जमानत मिलने पर उन्होंने कहा कि ये सोची समझी स्कीम्स है, ताकि इन चीजों को प्रोत्साहन मिले और देश बर्बाद हो. वहां तेलंगाना के अंदर सरकार टीआरएस की है एमआईएम उसमे शरिक हैं.उन्होंने न्यायपालिका पर भी सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि जज साहब ने नजाने क्या सोच कर उसको जमानत दे दी या तो बहुत हल्के में लिया जा रहा है इन मामलात को या फिर देश को बर्बाद करने की साजिशों में ज्यादातर लोग मिले हुए हैं जिसमें आम जनता भी फंस जाती है. जज तो वो करते हैं जैसा की उनको मुकदमा पेश किया जाता है. अगर मुकदमे के अंदर कमियां ऐसी रहीं थी तो वो क्यों रहीं , सरकारी वकील क्या कर रहे थे. ये तो बड़ा टॉपिक है.

सपा सांसद ने कहा कि इस बारे में सिर्फ इतना ही कहूंगा कि आप देख रहे है पिछले 2 साल से मुसलसल हिंदुस्तान की दूसरी बड़ी आबादी की दिला जारी की जा रही है. चाहे मुक्तलिक कानून बनाकर हुए हैं. सीएए का कानून आया हो, 3 तलाक का आया हो या 370 का आया हटाई गई हो चाहे वो तलाक और हिजाब पर ऑब्जेक्शन हुई हो.वहीं जब सपा सांसद से पूछा गया कि आपको क्या लगता है? ऐसे बयानों पर रोक लगाने के लिए क्या करना चाहिए कैसे रोक लग सकती है?  उनका कहना है कि मैंने पार्लियामेंट में कई बार इसके लिए टाइम मांगा था, लेकिन इत्तेफाक से मुझे टाइम नहीं मिला और मेरा तो सिर्फ यही कहना है कि इन भड़काऊ बयानों से जो अफरा तफरी का माहौल होता है तो बयान देने वालों पर भी उन धाराओं में  केस लगने चाहिए जिन धाराओं में ये सब काम हो रहे हैं.

सीएम योगी के इस फैसले का किया सपोर्ट 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ड्रग्स माफियाओं पर लगातार हो रही कार्रवाई पर सपा सांसद ने कहा कि हमारा शुरू से यही कहना है कि ड्रग्स हमारी आने वाली जेनरेशन को दीमक की तरह खा रही है. छोटे छोटे बच्चे इसका शिकार हो रहे हैं. बर्बाद हो रहे हैं. घरों के समान चुरा चुरा कर बेचते हैं और ड्रग्स लेते हैं. इनके खिलाफ तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी ही चाहिए , जितनी भी सख्त कार्रवाई हो कम है. 

क्या है टी राजा का मामला? 
गौरतलब है कि भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था. इस वीडियो में उन्होंने पैगंबर मोहम्मद को लेकर कथित तौर पर टिप्पणी की थी, इसके बाद सोमवार देर रात हैदराबाद में सैंकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आए और भाजपा विधायक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. विरोध बढ़ता देख पुलिस ने मंगलवार की सुबह धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में भाजपा विधायक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए विधायक टी राजा सिंह को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही उनको कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है. भाजपा ने तेलंगाना विधायक से पूछा है कि क्यों न उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया जाए? उनसे 10 दिन में जवाब देने को कहा गया है. इसके अलावा भाजपा विधायक के खिलाफ जांच भी बिठाई गई है. 

WATCH: देसी भाभी ने सपना चौधरी के हरियाणवी गाने पर जमकर मटकाई कमर, डांस का दीवाना हुआ इंटरनेट!

 

 

 

 

Trending news