मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: योगी सरकार के मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी से बीजेपी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रयागराज में शुक्रवार की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्री नंदी ने पूरी घटना को सोची समझी साजिश बताया है. मंत्री नंदी ने घटना को लेकर डीएम, एसएसपी और एडीजी से वार्ता करके पत्थरबाजी व आगजनी की घटना को अंजाम देने और शहर की शांति व्यवस्था को खराब करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.


मंत्री नन्दी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि प्रयागराज गंगा-यमुना का तीर्थ क्षेत्र होने के साथ ही गंगा-जमुनी तहजीब वाला शहर है. यहां कुम्भ और महाकुम्भ के साथ ही प्रत्येक वर्ष लगने वाले माघ मेला में आने वाले लाखों-करोड़ों लोगों का हर धर्म और सम्प्रदाय के लोग स्वागत व अभिनन्दन करते हैं और एक छोटी सी भी घटना नहीं होती है, लेकिन शुक्रवार को नमाज के बाद जो घटना हुई है. वह एक सोची समझी साजिश के तहत हुई है.


उन्होंने कहा कि इस उपद्रव के जरिए प्रयागराज की पहचान और शांति को बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया है, और भी गिरफ्तारियां की जाएंगी. मंत्री नंदी ने कहा कि उपद्रवियों के खिलाफ गैंगस्टर, रासुका के साथ ही अन्य कठोर धाराएं लगाकर ऐसी कार्रवाई होगी कि अराजक तत्वों की सात पुश्तें याद रखेंगी. 


WATCH LIVE TV