PM मोदी का बड़ा ऐलान, सरकारी विभागों में जल्द होगी 10 लाख लोगों की भर्ती
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1219253

PM मोदी का बड़ा ऐलान, सरकारी विभागों में जल्द होगी 10 लाख लोगों की भर्ती

 पीएम मोदी ने आज देश के युवाओं को लिए बड़ी खुशखबरी दी है. आगामी 1.5 साल में अलग-अलग सरकारी विभागों में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाएगी.

PM मोदी का बड़ा ऐलान, सरकारी विभागों में जल्द होगी 10 लाख लोगों की भर्ती

नई दिल्ली: बढ़ती बेरोजगारी के बीच पीएम मोदी ने आज देश के युवाओं को लिए बड़ी खुशखबरी दी है. आगामी 1.5 साल में अलग-अलग सरकारी विभागों में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाएगी. कोरोना महामारी के बाद देश में लगातार बेरोजगारों की संख्या बढ़ी है. विपक्ष भी बेरोजगारी के मुद्दे पर केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लेता रहा है. ऐसे में 10 लाख रोजगार का ये ऐलान सरकारी नौकरी की आस में बैठे लाखों बेरोजगार युवाओं को राहत दोने वाला है. 

Next President of India: देश की राजनीति में फिर यूपी का बोलबाला, प्रदेश से निकलेंगे तीसरे राष्ट्रपति? जानें नाम

पीएमओ कार्यालय ने ट्वीट कर दी जानकारी
पीएमओ कार्यालय ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. पीएमओ कार्यालय ने ट्विटर पर लिखा-'पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि सरकार द्वारा अगले 1.5 में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाएगी'

 

10 लाख लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी
पीएम मोदी ने विभिन्न विभागों को सभी सरकारी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा के बाद संगठनों में भर्ती करने का निर्देश दिया. जिसके बाद 'मिशन मोड' में आगामी 1.5 साल में 10 लोख लोगों को रोजगार देने का ऐलान किया है. 

Watch live TV

Trending news