यूपी के गगन में चुनावी बहार: आसमान में तैरते मोदी-योगी कर रहे अखिलेश यादव की काट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1022033

यूपी के गगन में चुनावी बहार: आसमान में तैरते मोदी-योगी कर रहे अखिलेश यादव की काट

जमघट त्योहार से यूपी में पतंगों के उड़ने का क्रम शुरू होता है और इस बार राजनेताओं की तस्वीरों वाली पतंगोंं की बहार उत्तरप्रदेश के आसमान पर देखने को मिल रही है.

यूपी के गगन में चुनावी बहार: आसमान में तैरते मोदी-योगी कर रहे अखिलेश यादव की काट

लखनऊ. दिवाली के अगले दिन यूपी में मनाए जाने वाले जमघट त्योहार से पतंगों के उड़ने का क्रम शुरू होता है और इस बार भी इन पतंगोंं की बहार उत्तरप्रदेश के आसमान पर देखने को मिल रही है. खास बात यह है कि इस बार इन पतंगों पर राजनीति के त्योहार यानि चुनावी बेला का रंग भी चढ़ा हुआ है. इसके चलते आसमान में नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ मिलकर अखिलेश यादव की काट करते नजर आ रहे हैं तो वहीं भव्य राममंदिर की तस्वीर वाली पतंग मायावती, राजभर, ओवैसी से एक साथ टकराती दिख रही है. 

पहली बार इतने ऑर्डर 
राजधानी लखनऊ में पीएम मोदी, सीएम योगी और राम मंदिर की पतंगों की मांग बेहद बढ़ी हुई है. लखनऊ की कई पतंग की दुकानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राम मंदिर की तस्वीर वाली पतंगें सबसे ज्यादा बिक रही हैं. 
 लखनऊ के चौपटिया क्षेत्र के पतंगबाज़ गुड्डू ने बताया कि इस बार पिछले एक महीने से मोदी, योगी, राम मंदिर की पतंगों के ऑर्डर आने लगे थे. ऐसा पहली बार हुआ कि इतनी बड़ी मात्रा में पॉलिटिशियन की पतंगोंं के ऑर्डर आए हैं. गुड्डू ने बताया कि अब तक वो ढाई से तीन हजार तक मोदी, योगी की पतंगें बेच चुका है और अभी भी इनके लगातार ऑर्डर्स आ रहे हैं. गुड्डू ने ये भी बताया कि अखिलेश यादव की तस्वीरों वाली पतंगों के भी ऑर्डर भी आए लेकिन मायावती की छाप वाली पतंगों का कोई ऑर्डर नहीं आया. 

15 से 50 रुपए तक कीमत
प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पतंगों की आपूर्ति उत्तर प्रदेश के बरेली, रामपुर और मुरादाबाद से होती है. इस साल राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं की पतंगों की डिमांड इन जगहों पर पहले ही आ गई थी. मोदी, योगी और अन्य सियासी नेताओं की तस्वीरों वाली पतंगों की कीमत 15 रुपए से शुरू होकर 50 रुपए तक है. ये कीमत पतंग के साइज और कागज़ के अनुसार तय होती है.बाजार में 100-200 रुपये तक की पतंगें भी हैं, पर दो रुपये से लेकर 10 रुपये तक की पतंग की सबसे अधिक मांग है. जब पतंग खरीदने वालों से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि योगी-मोदी पतंग के बड़ी संख्या में ऑर्डर्स दिए थे, क्योंकि मोदीजी बहुत लोकप्रिय है और आसमान में उनकी तस्वीर वाली पतंग उड़ाने से अलग ही रुतबा दिखता है.

पहले भी छाई रहीं नेताओं की पतंगें
पतंगों पर नेताओं के छपने का सिलसिला बहुत पहले से चलता रहा है. स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली के पतंग बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल की पतंगें खूब बिकने लगती हैं. जयपुर में मकर सक्रांति के अवसर पर पतंगों के बाजार में पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी, सीएम अशोक गहलोत से लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे तक की पतंगें मिलती हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news