मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बारात चढ़त के दौरान दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान दूल्हे के परिवार की भी पिटाई हो गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला? 
जानकारी के मुताबिक, मामला मुगलपुरा थाना क्षेत्र के एस कुमार चौराहे का है. यहां दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. विवाद की शुरुआत मुगलपुरा और कोतवाली इलाके से हुई. जिसके बाद थाना नागफनी इलाके तक जमकर मारपीट हुई. वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि बारात चढ़त में दो पक्ष आपस में बुरी तरह लड़ते नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर जमकर बेल्टें बरसाईं. मारपीट होता देख स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए. आस-पड़ोस के लोगों ने मामले को शांत कराने का प्रयास भी किया, लेकिन मारपीट नहीं रुकी. 


दर्ज हुआ मुकदमा 
मारपीट के दौरान कुछ लोग बीच बारात में घुसकर दूल्हे के सामने ही उसके पिता और परिवार के लोगों को पीटने लगे. किसी तरह हाथ-पैर जोड़कर परिवार बारात को लेकर शादी पूरी कराने पहुंचा. इसके बाद दूल्हे की पिता ने पुलिस से शिकायत की. तहरीर के आधार पर एक नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आईपीसी की धारा 147, 148, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.