Moradabad: वहीं इस संबंध में आक्रोशित क्षेत्र की महिलाओं का कहना है कि उनके यहां दावत चल रही थी....वहीं मंदिर में मौजूद मंदिर समर्थक महिला ने पहले भी 2 बार मांस फेंकने का आरोप भी लगाया.
Trending Photos
आकाश शर्मा/मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र के नवाबपुरा सैनी बस्ती स्थित चामुंडा मंदिर की छत पर मांस के टुकड़े, हड्डियां और नशे की खाली बोतलें मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. इस संबंध में जब इलाके के लोगों को पता चला तो वह मंदिर में इकट्ठा हो गए और दूसरे समुदाय के लोगों के खिलाफ हल्ला काटा. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया.
ये है पूरा मामला
दरअसल, ये मामला यूपी के मुरादाबाद का है जहां नागफनी थाना इलाके के नवाबपुरा सैनी बस्ती स्थित चामुंडा मंदिर के नजदीक दो अलग-अलग समुदाय की मिश्रित आबादी रहती है. जहां मंदिर की छत पर मांस और हड्डी के टुकड़े के साथ नशे की खाली बोतलें मिलीं. क्षेत्रवासियों और मंदिर के पुजारी ने मंदिर के पास में रहने वाले दूसरे समुदाय के व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्रवासियों को समझा बुझाकर शांत किया.
दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देने की बात
मंदिर के पुजारी प्रेम ने मुकदमा लिखवाने की बात पर कहा कि हमारे मंदिर की छत पर हड्डी और मांस पड़ा मिला था. इसके अलावा नशे की खाली बोतलें पड़ी हुई थीं. मंदिर के पुजारी का कहना है की घटना रात की या सुबह सवेरे की है. मंदिर के पुजारी ने इस पूरे मामले में 2 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देने की बात कही है. तो वहीं उनका कहना है की उनके ऊपर शक इसलिए है क्योंकि वो मंदिर के पड़ोस में रहते हैं. उनके घर दावत हुई थी इसलिए उनके ऊपर संदेह है.
महिलाओं का आरोप-पहले भी दो बार फेंका जा चुका है मांस
वहीं इस संबंध में आक्रोशित क्षेत्र की महिलाओं का कहना है कि उनके यहां दावत चल रही थी. महिलाओं का कहना है कि उन्होंने यहां पर ये सब क्यों फेंका. वहीं मंदिर में मौजूद मंदिर समर्थक महिला ने पहले भी 2 बार मांस फेंकने का आरोप भी लगाया.
पुलिस कर रही जांच कर कार्रवाई की बात
वहीं इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है. एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया का कहना है की एक शिकायत नागफनी इलाके में प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि छत से कुछ आपत्तिजनक सामान मंदिर में गिरा है. इसे किसी ने जानबूझकर डाला या किसी और वजह से गिरा हो, इस संबंध में एक तहरीर दी गई है जिस पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है. सत्यता की जानकारी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी. साथ ही एसपी सिटी ने बताया की 2 लोगों के खिलाफ तहरीर प्राप्त हुई है.