उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार माफिया डॉन मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कस रही है. यूपी पुलिस ने उसकी चार करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है.
Trending Photos
ग़ाज़ीपुर|यूपी में माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. यूपी पुलिस प्रशासन ने ताजा कार्रवाई के तहत मंगलवार को मुख्तार अंसारी की चार करोड़ रुपये मूल्य की बेनामी संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है. माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के खास करीबी जफर उर्फ चंदा के नाम ये संपत्ति थी. जानकारी के मुताबिक, मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के मुहम्मदाबाद कस्बे में ये प्रॉपर्टी थी. चंदा बाराबंकी में एम्बुलेंस प्रकरण समेत एक दर्जन मामलों में आरोपी भी है. उसे मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जाता है. मुख्तार की अब तक करीब 200 करोड़ रुपये की संपत्ति पर शिकंजा कसा जा चुका है.
प्लाटिंग कर बेची जा रही थी जमीन
जानकारी के मुताबिक, मोहम्मदाबाद कोतवाली के मोहम्मदाबाद कस्बे के दर्जी टोला मोहल्ले में प्लाटिंग कर ज़मीन बेची जा रही थी.मजिस्ट्रेट और राजस्वकर्मियों के साथ एसपी रोहन पी बोत्रे ने भारी पुलिस बल के बीच मुनादी और कुर्की कराई है.एसपी ने कहा, मुख्तार गैंग द्वारा अपराध से अर्जित जमीन जफर उर्फ चंदा जो गुंडा भी था, उसके नाम दर्ज थी. गाजीपुर पुलिस द्वारा धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के विरुद्ध अभियुक्त मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानुल्लाह अंसारी की करीब 4 करोड़ 20 लाख रुपये की अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है.
भारी पुलिसबल ने कराई मुनादी
मंगलवार सुबह मजिस्ट्रेट और राजस्व कर्मियों के साथ एसपी गाज़ीपुर रोहन पी बोत्रे भारी पुलिस बल के साथ मोहम्मदाबाद के जफरपुरा मोहल् में पहुंचे. यहां करोड़ों की सम्पत्ति पर सार्वजनिक कुर्की की सूचना बोर्ड लगवाने के बाद पुलिस अफसरों ने से ढोल नगाड़े पिटवाकर मुनादी करवाई. इसी के साथ रिहायशी इलाके की इस अर्धनिर्मित जमीन को कुर्क कर लिया गया.एसपी गाज़ीपुर रोहन पी बोत्रे के अनुसार, ने बताया कि अपराध से अर्जित मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्तियों में से ये एक है. इसे डीएम गाज़ीपुर के आदेश के क्रम में कुर्क किया जा रहा है. ये संपत्ति जफर उर्फ चंदा के नाम से रजिस्टर्ड है. बता दें कि जफर खान मुख्तार के प्रमुख सहयोगियों में से एक है,बाराबंकी एम्बुलेंस समेत दर्जनों मामलों में मुकदमें उस पर दर्ज हैं.
पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी ( MLA Abbas Ansari) की संपत्ति पर शिकंजा कसता जा रहा है.यूपी पुलिस ने मऊ विधानसभा सीट से विधायक और कई मामलों में वांछित अब्बास अंसारी को भगोड़ा घोषित किया है. लखनऊ के सीजेएम कोर्ट में एक मामले में हाजिर नहीं होने पर पुलिस ने मोहमदाबाद के दर्जी मोहल्ला स्थित उसके पैतृक आवास नोटिस चस्पा कर दी थी. मोहम्मदाबाद पुलिस ने कुर्की से पूर्व धारा 82 की कार्रवाई के तहत नोटिस तामील की है.इससे पहले पुलिस ने मुनादी कराते हुए पूरे मामले की जानकारी भी लोगों को दी थी.अब्बास अंसारी को सीजेएम कोर्ट लखनऊ में 26 सितंबर को पेश होना है, अगर वो उस तारीख पर पेश नहीं होता है तो उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई होनी तय है. लखनऊ पुलिस के अलावा मोहम्मदाबाद पुलिस बल ने कुर्की की ये प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है.