समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का शनिवार को निधन हो गया.... वह पोस्ट कोविड इंफेक्शन से पीड़ित थी और तबियत बिगड़ने के बाद बीते कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं.. साधना गुप्ता का भैंसा कुंड पर अंतिम संस्कार किया जाएगा
Trending Photos
शुभम पांडे/लखनऊ: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता (Sadhna gupta Funeral) का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा. शव को सड़क मार्ग से कल रात ही लखनऊ लाया गया था. आज सुबह 11 बजे लखनऊ के भैंसा कुंड पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का कल निधन हो गया था. देर रात उनका शव राजधानी लखनऊ लाया गया इसके बाद आज 1:00 बजे पिपरा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
साधना गुप्ता की अंतिम यात्रा की तैयारियां शुरू
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के तमाम कार्यकर्ताओं के यहां पर जुटने की उम्मीद है. अंतिम संस्कार से संबंधित तमाम तैयारियां की जा रही हैं. शव वाहन को फूल मालाओं से सजाया गया है जिसमें समाजवादी पार्टी के तमाम बड़े चेहरे इस वाहन पर सवार दिखेंगे और साधना गुप्ता की अंतिम यात्रा में शिरकत करेंगे.
मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का पार्थिव शरीर को लेकर प्रतीक यादव (Prateek yadav) रात 1 बजकर 25 मिनट पर लखनऊ विक्रमादित्य मार्ग 1 लाया गया, जहां पहले से मुलायम सिंह यादव सहित पूरा परिवार मौजूद था. गुड़गाँव मेदांता से एम्बुलेंस से पार्थिव शरीर को लेकर प्रतीक यादव लखनऊ अपने पिता मुलायम सिंह यादव के आवास पहुंचे. सारे रिचुवल के बाद आज लखनऊ के पिपरा घाट पर एक बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा.
मेदांता अस्पताल में भर्ती थी साधना गुप्ता
साधना गुप्ता को नाजुक हालत में मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां कल उन्होंने अंतिम सांस ली. वह पिछले तीन दिन से फेफड़ों में संक्रमण की वजह से भर्ती थीं, जहां उनका इलाज किया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक तबीयत खराब होने पर उनको देखने के लिए मुलायम सिंह यादव पहुंचे थे. बता दें, साधना गुप्ता बीजेपी नेता अपर्णा यादव की सास और प्रतीक यादव की मां हैं. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से श्रद्धांजलि दी गई है.
WATCH LIVE TV