पुलिस के मुताबिक मेरठ व हापुड़ के रहने वाले ये शातिर लुटेरे इसी तरह ऑनलाइन ऑर्डर बुक कराकर डिलीवरी के दौरान लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे.
Trending Photos
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस (Muzaffarnagar police) ने ऑनलाइन ऑर्डर (online order) मंगाकर डिलवरी के दौरान लूट करने वाले दो शातिर लुटेरों गिरफ्तार कर लिया है. इतना ही नहीं पुलिस ने लूटेरों को लाखों रुपयों के माल के साथ रंगे हाथ पकड़ा है. साथ ही अभियुक्तों के पास से पुलिस ने दो चाकू भी बरामद किया.
बसों में अब नहीं पड़ेगी कैश की जरूरत, UP रोडवेज करने जा रहा ये बड़ा काम
शातिराना अंदाज में पुलिस ने लुटेरों को किया गिरफ्तार
दरअसल, पुलिस ने लुटेरों का पर्दाफाश करते हुए एक बड़ा खुलासा किया है. मुजफ्फरनगर पुलिस ने शातिराना अंदाज में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए एक योजना बनाई. आपको बता दें, बीते दो दिन पहले 23 नवंबर को मुजफ्फरनगर के एक पते पर नोएडा की प्रसिद्ध माया फ्रूट कंपनी को ऑनलाइन एक ऑर्डर किया गया था. लाखों का ऑर्डर लाने के बाद इन लुटेरों ने उसे एक सुनसान जगह पर ऑर्डर देने के लिए बुलाया और फिर चाकू की नोक पर लुटेरों ने ऑर्डर किए गए लाखों के माल लुटकर वहां से भाग गए.
अब गोरखपुर से गोवा के बीच का सफर हुआ आसान, इस तारीख को चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
फ्रूट कंपनी ने किया मुकदमा दायर
इस घटना के संबंध में माया फ्रूट कंपनी के मालिक ने कोतवाली में मुकदमा दायर किया, जिसमें पुलिस की कई टीमें लगातार लगी हुई थी. पुलिस ने अपनी टीम हर जगह लगा रखी थी. मुखबीर से सूचना मिलते ही टीम ने चेकिंग के दौरान लूट करने वाले दोनों शातिर लुटेरों को पुराने आरटीओ ऑफिस के पास से गिरफ्तार कर लिया.
'योगी जी आप बहुत बढ़िया बैटिंग कर रहे हैं, ऐसे ही धड़ाधड़ बैटिंग करते जाइए'
पिज्जा-बर्गर पर यूज होंने वाले म्युनीज के डिब्बे हुए बरामद
बता दें, दोनों शातिर लुटेरे मेरठ और हापुड़ के रहने वाले हैं. एक का नाम विवेक गोयल है और दूसरे का नाम शिवा वर्मा बताया जा रहा है. इनके पास से पुलिस ने म्युनीज माया फ्रूट कंपनी के 69 डिब्बे बरामद किये है,जो कि पिज्जा-बर्गर और अन्य फास्ट फूड में यूज किये जाते है, जिसकी कीमत ही लाखों रूपये है. बहराल, पुलिस ने इन दोनों शातिर लुटेरों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.
कई ऐसी घटनाओं को दिया है अंजाम
पुलिस के मुताबिक मेरठ व हापुड़ के रहने वाले ये शातिर लुटेरे इसी तरह ऑनलाइन ऑर्डर बुक कराकर डिलीवरी के दौरान लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे. इनका अपराधिक इतिहास भी पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है, मुजफ्फरनगर से इनका क्या कनेक्शन है, इसकी भी पुलिस गहनता से जांच पड़ताल कर रही है.
WATCH LIVE TV