'योगी जी आप बहुत बढ़िया बैटिंग कर रहे हैं, ऐसे ही धड़ाधड़ बैटिंग करते जाइए'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1035052

'योगी जी आप बहुत बढ़िया बैटिंग कर रहे हैं, ऐसे ही धड़ाधड़ बैटिंग करते जाइए'

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि आखिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से क्या कह रहे थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. 

'योगी जी आप बहुत बढ़िया बैटिंग कर रहे हैं, ऐसे ही धड़ाधड़ बैटिंग करते जाइए'

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ की फोटो ने हाल ही में काफी चर्चाएं बटोरीं. इंटरनेट की दुनिया पर तो यह फोटो वायरल रही ही, साथ ही हरेक पार्टी के नेता ने इस फोटो पर खूब कमेंट किए. इस फोटो में योगी और मोदी के बीच की केमिस्ट्री को अब इन दोनों के सबसे नजदीकी एक दिग्गज नेता ने अपने अंदाज में बयां किया है. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस फोटो को लेकर बताया है कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योगी आदित्यनाथ से  कह क्या रहे थे. 

बसों में अब नहीं पड़ेगी कैश की जरूरत, UP रोडवेज करने जा रहा ये बड़ा काम

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज उत्तर प्रदेश के सीतापुर में थे. यहां मंच से लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि योगी जी के साथ मोदी जी की फोटो पर लोगों ने बहुत बातें कीं. अब मैं आपको बताता हूं कि असल में प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री योगी से क्या कह रहे थे. वह उनसे कह रहे थे कि आप बहुत बढ़िया बैटिंग कर रहे हैं, ऐसे ही धड़ाधड़ बैटिंग करते जाइए. उनके ऐसा कहते ही वहां लोगों में हंसी के ठहाके गूंज उठे.

अब गोरखपुर से गोवा के बीच का सफर हुआ आसान, इस तारीख को चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

राजनाथ सिंह ने इन दोनों की तस्वीर को लेकर यही बात अपने ट्विटर हैंडल पर भी लिखी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-'पिछले हफ्ते ट्विटर पर आदित्यनाथ जी ने अपनी और मोदीजी की एक फोटो ट्वीट की थी, जिसमें मोदीजी उनके कंधे पर हाथ रखकर उन्हें कुछ बता रहे थे. जानते हैं उन्होंने योगीजी के कान में क्या कहा था. उन्होंने कहा कि योगीजी तेज तर्रार बैटिंग करो. पूरी मजबूती से खेलो. विजय निश्चित है.'गौरतलब है कि इस समय यूपी के कानपुर में इंडिया न्यूजीलैंड के मैच में भी दर्शनीय बैटिंग का माहौल चल रहा है और इधर उत्तर प्रदेश की चुनावी पिच पर धुआंधार बैटिंग  चल रही है. क्रिकेट के इस माहौल में राजनाथ सिंह ने भी अपनी बात क्रिकेट से जोड़कर पेश की है.
 
यूपी के सीतापुर में राजनाथ सिंह ने अवध क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में शिरकत की. यहां राजनाथ के साथ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा भी थे. उन्होंने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला.  इस सम्मेलन में रक्षा मंत्री मुख्य अतिथि थे और उन्होंने चुनाव को लेकर बूथ अध्यक्षों से वार्ता की और चुनाव के संबंध में जानकारियां दी.

विपक्ष के गठबंधन के सवाल पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने कहा, मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं जिस तरह से हमने काम किया है 2017 से 2022 तक हमारी ही सरकार रहने वाली है और जैसा माहौल मैंने देखा है तो मैं कह सकता हूं कि 300 से अधिक सीटें लाकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे. जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास पर वह बोले बीजेपी ऐसे काम लगातार कर रही है वहीं किसानों के आंदोलन बिल वापसी पर बोले अभी इस पर कहना कुछ जल्दबाजी है.

WATCH LIVE TV

Trending news