Devkinandan Thakur : शुक्रवार को कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर आगरा पहुंचे थे. यहां देवकीनंदन ठाकुर ने महाराज कुबेरपुर में श्रीमद्भागवत कथा सुनाई. इस दौरान कथावाचक ने कहा कि मथुरा कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराने के लिए जल्द देशव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा.
Trending Photos
मनीष गुप्ता/आगरा : बेबाक तरीके से अपनी बात कहने के लिए मशहूर कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि आगरा की जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियां दबाई गई हैं. उन्होंने मस्जिद की सीढ़ियों को खोदकर वहां से मूर्तियां निकालने की अपील की है. कथावाचक ने कहा कि मथुरा कृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराने के लिए जल्द देशव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा.
जामा मस्जिद की सीढ़ियां तोड़ कृष्ण की मूर्तियां निकालने की मांग
दरअसल, शुक्रवार को कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर आगरा पहुंचे थे. यहां देवकीनंदन ठाकुर ने महाराज कुबेरपुर में श्रीमद्भागवत कथा सुनाई. इस दौरान कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मंदिर को तोड़कर वहां की मूर्तियों को आगरा की जामा मस्जिद लाया गया था. इसके बाद भगवान की मूर्तियों को सीढ़ियों के नीचे दबा दिया गया. वह न्यायालय और आगरा के जनप्रतिनिधियों से मांग करते हैं कि आगरा की शाही जामा मस्जिद को खुदवाकर वहां से मूर्तियां निकाली जाएं.
ओटीटी पर आ रही फिल्मों से पड़ रहा बुरा असर
देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही फिल्मों से समाज पर खराब असर पड़ रहा है. फिल्मों में जिस तरह से रिश्तों की मर्यादा तार-तार हो रही है, वो देखने लायक नहीं है. कथावाचक ने सरकार से मांग की है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही इस तरह की फिल्मों पर रोक लगाई जाए. ताकि समाज को बचाया जा सके.
बच्चों की आदतों पर ध्यान दें
वहीं, मौजूदा हालात की शिक्षा पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को संस्कार नहीं दिया जा रहा है, इसलिए बच्चे गलत राह पर जा रहे हैं. माता-पिता को चाहिए कि वह अपने बच्चों की आदतों पर ध्यान दे. साथ ही स्कूल प्रबंधन भी बच्चों की हरकतों पर ध्यान दे.
WATCH: 22 अप्रैल को देव गुरु बृहस्पति कर रहे राशि परिवर्तन, ये उपाय करने से चमकेगी मेष राशि वालों की किस्मत