पूर्वोत्तर रेलवे लाई पहली पर्यटक ट्रेन, सिर्फ 265 रुपये में रोमांचक ट्रिप का उठा सकेंगे लुत्फ
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1021447

पूर्वोत्तर रेलवे लाई पहली पर्यटक ट्रेन, सिर्फ 265 रुपये में रोमांचक ट्रिप का उठा सकेंगे लुत्फ

ट्रेन में दो एसी रेल कार के अलावा बाकी कोच साधारण ही होंगे. उनका किराया भी साधारण ही होगा

पूर्वोत्तर रेलवे लाई पहली पर्यटक ट्रेन, सिर्फ 265 रुपये में रोमांचक ट्रिप का उठा सकेंगे लुत्फ

लखनऊ: पूर्वी-उत्तर भारत के लोगों के लिए अच्छी खबर आई है. नॉर्थ-ईस्ट भारत के पर्यटक अब मात्र 265 रुपये में रोमांचक यात्रा का लुत्फ उठा सकेंगे. दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की पहल पर बोर्ड ने पर्यटक ट्रेन (Tourist train) में लगने वाली एसी रेल (AC Rail car) कार का किराया तय कर दिया है. स्पीड ट्रायल के बाद अब यह एसी कार चलने को तैयार हो चुकी है. बताया जा रहा है कि लखनऊ मंडल प्रशासन की अनुमति मिलते ही ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

यूपी चुनाव अभियान की शुरुआत के लिए सीएम योगी ने चुना यह शहर, है बड़ी वजह

ट्रेन पर बने हैं आकर्षित चित्र

मिली जानकारी के मुताबिक, ये ट्रेन मैलानी (Mailani) से बिछिया के रेल ट्रैक पर दौडे़गी. इस ट्रेन में 10 कोच होंगे इसमें वातानुकूलित कुर्सीयान वाली दो रेल कार लगाई जाएगीं. कार को बाहर और अंदर वन्यजीवों से सजाया गया है. जिस पर हाथी, भालू, हिरण, बाघ, बारहसिंगा के चित्र बनाए गए हैं, जो टूरिस्ट्स को अपनी ओर आकर्षित करेंगे. ट्रेन में दो एसी रेल कार के अलावा बाकी कोच साधारण ही होंगे. उनका किराया भी साधारण ही होगा. 

Goverdhan puja 2021: आज के दिन क्यों खाते हैं कढ़ी चावल?, जानिए कान्हा से जुड़ा कनेक्शन

ट्रेन में होंगी ये सुविधा 
दस कोच वाली पर्यटक ट्रेन (Tourist train) में खाने के लिए पैक्ड फूड (बिस्किट, नमकीन, स्नैक्स), चाय-कॉफी और कोल्ड ड्र‍िंक उपलब्ध होगा. लेकिन इसके लिए पर्यटकों को अपने पैसे खर्च करने होंगे. इसके साथ ही ट्रेन में प्रसाधन (Toiletries) की भी सुविधा होगी. 

अन्नकूट, एक ऐसा स्वादिष्ट प्रसाद, जिसे खाने खुद ललचाते थे भगवान: जानें इसके बारे में सबकुछ

ब्रिटिश काल में बना था रेलवे ट्रैक
दरअसल, जिस रेलवे ट्रैक पर यह ट्रेन दौड़ेगी, वह ब्रिटिश काल में बना था और इसे बंद हुए करीब 20 साल हो गए हैं. अब एक लंबे अरसे बाद यह रूट अस्तित्व में आया है. पर्यटक ट्रेन (Tourist train) चलने से इस ट्रैक की उपयोगिता बढ़ेगी. इतना ही नहीं, इससे रेलवे की आय भी बढ़ेगी. 

इस रूट पर चलेगी ट्रेन
बताया जा रहा है कि पर्यटक ट्रेन मैलानी (Mailani) से बिछिया तक चलेगी. यह लगभग 5 घंटे में 107 किमी की दूरी तय करेगी. यह ट्रेन मैलानी, मीरा खीरी, पलिया कलां, दुधवा, बलराया, तिकुनिया, खैरतिया बांध रोड, मंछरा पूरब और बिछिया स्टेशनों पर रुकते हुए जाएगी.  

रेल यात्री भी उठा सकें दुधवा नेशनल पार्क का लुत्फ

पूर्वोत्तर रेलवे ने मीटर गेज (Meter Gauge) का वातानुकूलित टूरिस्ट कोच (AC Tourist Coach) चलाने का फैसला किया है. ताकि, रेल यात्री भी दुधवा नेशनल पार्क (Dudhwa National Park) का लुत्फ उठा सकें. इसके लिए कोच का किराया 265 रुपये निर्धारित किया गया है.

WATCH LIVE TV

Trending news