Trending Photos
Voter ID Card: देश के 5 राज्यों में विधानसभा (Vidhansabha Chunav) के चुनाव चल रहे हैं. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है. ऐसे में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को हो चुका है. दूसरे चरण के चुनाव 14 फरवरी सोमवार को होने हैं. प्रदेश में हर वोटर अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट करना चाहता है. ऐसे में आप एक बार अपना वोटर कार्ड (Voter ID Card) जरूर देख लें. साथ ही यह भी चेक कर लें कि वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं. अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है, तो आप वोट नहीं दे पाएंगे. ऐसे में आप ऑनलाइन घर बैठे आसानी से ही वोटर लिस्ट (Voter list) में नाम चेक कर सकते हैं.
Chunav Guidelines: चुनाव आयोग ने जारी की नई गाइडलाइन, अब 50 फीसदी क्षमता के साथ कर सकेंगे रैली
इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. बता दें, आप चुनाव आयोग की वेसबाइट पर अपना वोटर आईडी कार्ड सर्च कर सकते हैं. ये है असान तरीका--
1. सबसे पहले आपको चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://electoralsearch.in/ पर जाना होगा.
2. वेबसाइट के होमपेज पर आपके पास अपने डिटेल्स जानने के लिए दो ऑप्शन होंगे. पहला तरीका है अपना एपिक नंबर (EPIC) टाइप करके आगे बढे़ और दूसरा विकल्प है अपनी अपनी पर्सनल जानकारी भरकर सर्च करें.
3. अगर आप पहला ऑप्शन को चुनते हैं, तो आपको स्क्रीन पर दिखने वाला अपना एपिक नंबर, राज्य और सुरक्षा कोड दर्ज करना होगा.
4. इसके बाद आपको सर्च के बटम पर क्लिक करना होगा. अगर आप रजिस्टर्ड वोटर है, तो आपकी विवरण स्क्रीन पर दिखेगी.
5. अगर आप दूसरे ऑप्शन को चुनते हैं, यानी सर्च बाय डिटेल्स (Search By Details), तो आपको अपना पूरा नाम, उम्र, जन्म तिथि, राज्य, जिला और अपने निर्वाचन क्षेत्र आदि विवरण दर्ज करना होगा. इसके बाद आप Search पर क्लिक करें.
6. अगर आप एक रजिस्टर्ड वोटर हैं, तो आपका अपनी डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाई देगी.
आपको बता दें, अगर आप इलेक्टोरल सर्च वेबसाइट पर अपना विवरण नहीं ढूंढ पा रहे हैं, तो आप अपने राज्य की चुनाव वेबसाइट पर जा कर भी सर्च कर सकते हैं. देश के हर राज्य में एक सीईओ वेबसाइट है जो मतदाता की जानकारी को स्टोर रखती है. ऐसे में यहां से भी अपनी डिटेल्स ले सकते हैं.
ये है तरीका
1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य की चुनाव वेबसाइट पर जाना होगा.
2. अब आप अपनी सारी डिटेल्स जैसे- अपना नाम, पिता का नाम और वोटर आईडी कार्ड नंबर खुले पेज पर लिखकर सर्च कर सकते हैं.
3. एक बार जब आप Search ऑप्शन पर क्लिक कर लेते हैं, तो आपको प्रोफाइल की एक सूची दिखाई देगी जो आपके द्वारा दी गई जानकारी से मिलती होगी.
4. अब आप अपना नाम चुनें और विस्तृत जानकारी पाने के लिए उस पर क्लिक करें.
नोट- अगर आप अभी भी अपने मतदाता पहचान पत्र का विवरण ऑनलाइन नहीं ढूंढ पा रहे हैं, तो आप अपने पास के निर्वाचन कार्यालय में जाएं.
WATCH LIVE TV