PAN-Aadhaar Card: अगर अभी तक नहीं किया है आधार से PAN Card लिंक तो देना होगा 10000 रुपये का जुर्माना! ये है आखिरी डेट
PAN-Aadhaar Link: हम सभी जानते हैं कि PAN Card आज के समय में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Important Documents) में से एक है. इसका इस्तेमाल लगभग हर वित्तीय लेनदेन के लिए किया जाता है.
PAN-Aadhaar Link: पैन (PAN) यानी परमानेंट एकाउंट नंबर जिसे बैंक में एकाउंट खुलवाने से लेकर, कोई भी बिजनेस शुरू करने तक, या किसी भी तरह के वित्तीय लेनदेन के लिए सभी जगह पैन कार्ड (Permanent Account Number) का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में आपको बता दें, अगर आपने अभी तक पैन कार्ड को आधार (PAN-Aadhaar Link) से लिंक नहीं किया है, तो आपको सावधान हो जाने की जरुरत है. अगर अभी भी आपने आधार को पैन कार्ड से लिंक नहीं किया तो आपका पैन कार्ड बंद कर दिया जाएगा.
इत्र कारोबारी Pushpraj Jain के ठिकानों पर खत्म हुई IT Raid, अहम दस्तावेज बरामद
इस तारीख के पहले कर लें काम
सरकार (Government) पहले ही आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख को कई बार बढ़ा चुकी है. ऐसे में एक बार फिर इसकी तारीख बढ़ा दी गई है. मौजूदा समय में इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 तक कर दी गई है. इस समय के अंदर तक आधार और पैन कार्ड को लिंक नहीं करने वालों का पैन कार्ड इनएक्टिव किया जा सकता है, इसके साथ ही कार्डधारक पर भारी जुर्माना भी लग सकता है.
10 हजार लगेगा जुर्माना
बता दें, आखिरी तारीख के बाद अगर आप आधार और पैन कार्ड लिंक करते हैं, तो आपको एक हजार रुपये की अलग से फीस देनी होगी. वहीं, अगर इस दौरान कोई व्यक्ति इनएक्टिव पैन कार्ड का इस्तेमाल करता है, तो उस स्थिति में यह जुर्माना 10 हजार रुपये तक का हो सकता है. ऐसे में अगर आपने अभी तक पैन और आधार कार्ड को लिंक नहीं किया है, तो आप इसे जल्द से जल्द पूरा कर लें. हालांकि, अगर आपको आधार-पैन लिंक करने की तरीका नहीं पता है, तो उससे परेशान होने की जरूरत नहीं है, यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप आसानी से इसे लिंक कर सकते हैं.
Vaccine For Children: 15 से 18 साल के बच्चों ने लगवाई वैक्सीन, दिखा जबरदस्त उत्साह
ऐसे करें लिंक
1. सबसे पहले आप आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद आप रजिस्टर करें अगर आपने पहले से ये काम नहीं किया है तो. आपका पैन (PAN) आपकी यूजर आईडी होगी.
3. अब यूजर आईडी, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ (DOB) डालकर लॉग इन करें.
4. आपके पेज पर अब एक पॉप अप विंडो खुलेगी, जो आपके पैन को आधार से जोड़ने के लिए होगी.
5. अगर पॉप अप विंडो नहीं खुली तो तो मेनू बार पर 'प्रोफाइल सेटिंग्स' पर जाएं और 'लिंक आधार' (Link Aadhaar) पर क्लिक करें.
6. अब आपके पैन कार्ड के अनुसार अपका नाम, जन्म तिथि और लिंग जैसे विवरण का उल्लेख पहले से आपको वहां मिलेगा.
7. अपने आधार और पैन कार्ड की जानकारी को वेरिफाई करें.
8. अगर विवरण आपके सेम हैं, तो अपना आधार नंबर दर्ज करें और "Link Now" बटन पर क्लिक करें.
9. इसके बाद एक पॉप-अप मैसेज आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर मिलेगा.
10. इससे कंफर्म हो जाएगा कि आपका आधार आपके पैन से सफलतापूर्वक लिंक हो गया है.
WATCH LIVE TV