इत्र कारोबारी Pushpraj Jain के ठिकानों पर खत्म हुई IT Raid, अहम दस्तावेज बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1062447

इत्र कारोबारी Pushpraj Jain के ठिकानों पर खत्म हुई IT Raid, अहम दस्तावेज बरामद

इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन 'पंपी' के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड खत्म हो गई है. आयकर विभाग ने कन्नौज में पंपी जैन की फैक्ट्री और घर पर चल रही छापेमारी को अब खत्म कर दिया है.

इत्र कारोबारी Pushpraj Jain के ठिकानों पर खत्म हुई IT Raid, अहम दस्तावेज बरामद

IT Raid on Pushpraj Jain: समाजवादी इत्र (Samajwadi Itra) बनाने वाले सपा (Samajwad Party) के विधानपरिषद सदस्य (एमएलसी) और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन 'पंपी' के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड खत्म हो गई है. आयकर विभाग ने कन्नौज में पंपी जैन की फैक्ट्री और घर पर चल रही छापेमारी को अब खत्म कर दिया है. साथ ही आईटी टीम ने पंपी जैन के घर और अन्य ठिकानों से मिले अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रानिक्स एविडेंस को अपने पास रख लिया है. इसके साथ ही पंपी के ठिकानों से छापेमारी के बाद आयकर विभाग की टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई है. आयकर विभाग की छापामारी और पूछताछ के बाद पम्पी जान के भाई अतुल जैन काफी राहत में नजर आए. घर से निकल के बाद वह बगल के जैन मंदिर में पूजा करने के लिए भी गए.

अरविंद केजरीवाल हुए कोरोना पॉजिटिव, यूपी उत्तराखंड की चुनावी रैलियों में दो दिन से एक्टिव थे दिल्ली के सीएम

11 घंटे हुई थी पुछताछ
सपा एमएलसी पुष्पराज के ठिकानों पर आईटी ने रेड डाली थी.  पुष्पराज जैन 'पंपी' को आयकर विभाग ने सोमवार को कस्टडी में लिया था. आईटी की टीम पंपी जैन से पूछताछ भी कर रही थी. इससे पहले बीती देर रात तक इनकम टैक्स की टीम ने पंपी जैन से कई घंटों तक पूछताछ की थी. साथ ही पंपी जैन के छोटे भाई अतुल जैन से भी पुछताछ की गई. बताया जा रहा है कि पुष्पराज से करीब 11 घंटे तक पूछताछ करने और अतुल जैन व अनूप जैन के घर पर छापामारी के बाद आयकर विभाग की टीम रात 10.30 बजे पंपी को लेकर कानपुर से निकल गई थी.

Weather Update: यूपी में और बढ़ेगी ठंड, शीतलहर और बारिश के लिए हो जाएं तैयार, जानें क्या रहेगा मौसम का हाल

चार दिन से चल रही थी छापेमारी
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में एक खास समुदाय के वोटों को लक्ष्य करते हुए सपा ने 22 तरह की प्राकृतिक सुगंधों को मिलाकर 'समाजवादी इत्र' लॉन्च किया था. साथ ही दावा किया था कि इसकी खुशबू से नफरत की राजनीति समाप्त होगी. इस इत्र को पुष्पराज जैन उर्फ पंपी जैन ने ही तैयार कराया था. कन्नौज में बीते चार दिन से सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के आवास पर छापेमारी चल रही थी. आयकर विभाग की टीम ने घर के बाद कारखाने में भी पुष्पराज जैन से पुछताछ की थी.

WATCH LIVE TV

Trending news