अरविंद केजरीवाल हुए कोरोना पॉजिटिव, यूपी उत्तराखंड की चुनावी रैलियों में दो दिन से एक्टिव थे दिल्ली के सीएम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1062388

अरविंद केजरीवाल हुए कोरोना पॉजिटिव, यूपी उत्तराखंड की चुनावी रैलियों में दो दिन से एक्टिव थे दिल्ली के सीएम

राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) कोरोना पॉसिटिव (Corona Positive) हो गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी. उन्होंने बताया है कि मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं. संक्रमण के थोड़े लक्षण हैं. जिसे देखते हुए घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है.

अरविंद केजरीवाल हुए कोरोना पॉजिटिव, यूपी उत्तराखंड की चुनावी रैलियों में दो दिन से एक्टिव थे दिल्ली के सीएम

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) कोरोना पॉसिटिव (Corona Positive) हो गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी. उन्होंने बताया है कि मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं. संक्रमण के थोड़े लक्षण हैं. जिसे देखते हुए घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है. जो भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए हों वो आइसोलेट हो जाएं और अपना टेस्ट करवाएं.

 यूपी चुनाव और कोविड के बीच फंसी पॉलिटेक्निक परीक्षा, स्टूडेंट्स हुए परेशान

यूपी और उत्तराखंड के दौरे पर थे सीएम केजरीवाल
बता दें, आने वाले विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav 2022) को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल इस वक्त चुनावी सभाओं में वयस्त हैं. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में चुनाव कार्यक्रमों को लेकर उनका लोगों से खूब मिलना-जुलना हो रहा है. सोमवार को अपनी पार्टी के प्रचार के लिए उत्तराखंड पहुंचे थे. उन्होंने देहरादून में 'नवपरिवर्तन सभा' को संबोधित किया था. इससे पहले रविवार को भी अपनी पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए दिल्ली के सीएम उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक रैली की थी. इस बीच यह भी देखा गया था कि उन्होंने इन दोनों ही जगह पर मास्क नहीं लगाया था. 

ओमिक्रॉन वैरिएंट से शरीर में बनेगी इम्यूनिटी! वैक्सीन की तरह करेगा काम

दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार
गौरतलब है कि दिल्ली में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है. राजधानी में कोरोना संक्रमण भयंकर रूप लेता जा रहा है. सोमवार को कोरोना के 4 हजार से अधिक मरीज मिले थे, वहीं दिल्ली में अब संक्रमण दर भी 6.46 फीसदी पहुंच गई है. हालांकि 1 हजार 509 संक्रमित इस दौरान रिकवर भी हुए.

WATCH LIVE TV

Trending news