Earthquake in Philippines: फिलीपींस के मस्बाते इलाके में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है.रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है. हालांकि अभी तक जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


एक महीने पहले भी आया था फिलीपींस में भूकंप 
फिलीपींस में एक महीने पहले यानी 18 जनवरी को भी 7.3 तीव्रता से भूकंप आया था,जिसके बाद अब यहां  पर यह दूसरा भूकंप है.फिलीपींस के मस्बाते क्षेत्र में यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजीकल  सर्वे ने भूकंप की जानकारी दी है. 



भूकंप आने के बाद लोगों में मची अफरातफरी 
फिलीपींस के स्थानीय समयानुसार (1800GMT) दोपहर 2:00 बजे के तुरंत बाद द्वीपसमूह राष्ट्र के केंद्र में मसबाते प्रांत में तेज़ और उथला भूकंप आया. भूकंप आने से लोगों के बीच अफरातफरी मच गई.  यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप का केंद्र प्रांत के मुख्य द्वीप मसबाट के उसोन नगर पालिका में मिआगा के निकटतम गांव से 11 किलोमीटर (सात मील) दूर था.


RAPID RAIL: 2 रुपये में होगी हर किलोमीटर की यात्रा, गाजियाबाद-मेरठ को होली में मिलेगी रैपिड रेल की सौगात, यहां जानिए सबकुछ