Advertisement
photoDetails0hindi

Gyanvapi Case: क्या नंदी को है शिव का इंतजार? फोटोज में देखें शिवलिंग या फाउंटेन और इससे जुड़ी तस्वीरें

Gyanvapi Masjid Shringar Gauri Mandir Case :  ज्ञानवापी मस्जिद और शृंगार गौरी केस में सोमवार को एक अहम दिन है. आज आने वाले फैसले में यह तय हो जाएगा कि अदालत में दायर वाद सुनने योग्य है या नहीं. फैसले से पहले वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. पुलिस कमिश्नर ने धारा 144 लागू कर अलर्ट घोषित किया है. उधर दोनों पक्षों के वकीलों ने काशी वासियों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है. फैसले से पहले देखें कैसा रहा अब तक का स्वरूप और विवाद

 

ज्ञानवापी परिसर और बाबा विश्वनाथ का यह विवाद सैकड़ों साल पुराना

1/8
ज्ञानवापी परिसर और बाबा विश्वनाथ का यह विवाद सैकड़ों साल पुराना

ज्ञानवापी परिसर और बाबा विश्वनाथ का यह विवाद सैकड़ों साल पुराना है दरअसल, अदालत जिस मामले की सुनवाई कर रही है उसमें उसने जो आदेश दिए हैं उसके मुताबिक, इस बात की जांच कोर्ट कमिश्नर को अपने सर्वे में करनी है कि क्या ज्ञानवापी परिसर में कोई विग्रह, कोई मूर्ति, कोई पूजा स्थल तो नहीं है. ज्ञानवापी परिसर और बाबा विश्वनाथ का यह विवाद सैकड़ों साल पुराना है.

 

मुस्लिम समुदाय नमाज पढ़ता है

2/8
मुस्लिम समुदाय नमाज पढ़ता है

मुस्लिम समुदाय नमाज पढ़ता है ज्ञानवापी परिसर में स्थित मस्जिद को लेकर शुरू से ही विवाद रहा है.  हिंदू पक्ष का कहना है कि 400 साल पहले मंदिर तोड़कर वहां मस्जिद बना दी गई, जहां मुस्लिम समुदाय नमाज पढ़ता है. तस्वीर के मुताबिक नंदी परिसर में शिवलिंग की तरफ मुंह किए हुए हैं.

 

नंदी का चेहरा होता है शिवलिंग की तरफ

3/8
नंदी का चेहरा होता है शिवलिंग की तरफ

नंदी का चेहरा होता है शिवलिंग की तरफ इस तस्वीर के साथ ये जानकारी दी गई कि नंदी का चेहरा हमेशा शिवलिंग की ओर होता है. ठीक उसी तरह नंदी की इस प्रतिमा का चेहरा उस ओर दिखाई दे रहा है, जहां अभी ज्ञानवापी मस्जिद है, तो यही मूल विश्वनाथ मंदिर है. 

कोर्ट करेगा तय आखिर ज्ञानवापी मस्जिद की सच्चाई क्या है

4/8
कोर्ट करेगा तय आखिर ज्ञानवापी मस्जिद की सच्चाई क्या है

कोर्ट करेगा तय आखिर ज्ञानवापी मस्जिद की सच्चाई क्या है कोर्ट यह तय करेगा कि आखिर ज्ञानवापी मस्जिद की सच्चाई क्या है.  सर्वे में शिवलिंग मिला या नहीं, मस्जिद के तहखाने व अन्य जगहों से क्या—क्या तथ्य मिले, इस सब पर से  कोर्ट में पर्दा उठ जाएगा.

जगह को किया गया सील

5/8
जगह को किया गया सील

जगह को किया गया सील ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के दावे के बाद कोर्ट ने तत्काल उस जगह को सील कर किसी भी व्यक्ति को वहां न जाने देने के लिए जिला प्रशासन और सीआरपीएफ को जिम्मेदार बना दिया. उस जगह को तुरंत सील करने का आदेश दिया.

प्रकट हुआ शिवलिंग

6/8
प्रकट हुआ शिवलिंग

प्रकट हुआ शिवलिंग

हिंदू पक्ष ने दावा किया कि आज सर्वे के दौरान जब वजूखाने के पानी को हटाया गया तो वहां करीब 12.8 फीट व्यास का विशाल शिवलिंग प्रकट हो गया.

तय होगा Gyanvapi Masjid का भविष्‍य

7/8
तय होगा Gyanvapi Masjid का भविष्‍य

तय होगा Gyanvapi Masjid का भविष्‍य दर्शन-पूजन के अधिकार मामले में कल आएगा बड़ा फैसला, तय होगा ज्ञानवापी मस्जिद का भविष्‍य

ये है ज्ञानवापी मस्जिद

8/8
ये है ज्ञानवापी मस्जिद

ये है ज्ञानवापी मस्जिद देखिए मस्जिद का स्वरूप. ऐसी दिखाई देती है मस्जिद जिसको लेकर छिड़ा है विवाद