T-20 वर्ल्डकप में इंडिया-पाकिस्तान के मैच में भारत की जीत की प्रार्थनाओं के स्वर बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में भी गूंजे. यहां मैच में भारत के अच्छे प्रदर्शन के लिए आराधना की गई.
वाराणसी मे इंडिया-पाकिस्तान के मैच को लेकर आज गंगा किनारे घंटा घड़ियाल शंख बजाया गया.151 लीटर दूध से मां गंगा का अभिषेक किया गया
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर पुरुष तो उत्साहित है हीं, महिलाएं भी भारत की जीत के लिए दुआएं कर रही हैं.
इंडिया की जीत के लिए मां गंगा का 151 लीटर दूध से अभिषेक किया गया.
भारत-पाकिस्तान मैच में इंडिया की जीत के लिए चल रही है दुआएं. फैन्स के हाथ में क्रिकेटरों के फोटो