Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1012423
photoDetails0hindi

3 दिन की मशक्कत के बाद खुलने लगीं उत्तरकाशी की सड़कें: भारी बर्फबारी के बाद अब जिंदगी को पटरी पर लाने की तैयारी

18 अक्टूबर को उत्तरकाशी और बाकी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई भारी बर्फबारी के बाद मौसम सामान्य हो गया है. हालांकि, यहां पर बर्फबारी के चलते रोड जाम हो गई.

1/5

भारी बर्फबारी से बंद सड़क खुलने से अंतरराष्ट्रीय सीमा की अग्रिम चौकियों पर सेना और ITBP ने राहत की सांस ली. 

2/5

बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन के OC मेजर वीनू वीएस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि भैरोघाटी से नेलांग और नेलांग से नागा के बीच में बर्फबारी के कारण करीब 12 स्थानों पर मलबा और बोल्डर आने के कारण बॉर्डर रोड बंद हो गई थी. 

 

3/5

भैरोघाटी से नागा तक 12 जगहों पर मलबा और बोल्डर हटाकर सड़क खोली गई है. 

 

4/5

साथ ही नागा से नीलापानी तक बर्फ को हटाकर बॉर्डर रोड को सुचारू किया गया है.

5/5

नागा-जाडुंग और नागा-सोनम रोड पर शुक्रवार को मशीनरी से बर्फ हटाकर सड़क को सुचारू किया जा रहा है.