पीलीभीत: भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत (Pilibhit) से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से गन्‍ने का मूल्‍य बढ़ाकर 400 रुपये प्रति क्विंटल करने के संबंध में पत्र लिखा है. उन्होंने योगी सरकार से मांग की है कि गन्ने का मूल्य बढ़ाकर 400 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए. इससे पहले वरुण गांधी ने 12 सितंबर को भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गन्ने का मूल्य बढ़ाने की मांग कर चुके है. रविवार को ही यूपी सीएम ने 25 रूपये प्रति क्विंटल गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने का ऐलान किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फर्जी हस्ताक्षर कर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को बनाया कंपनी में शेयर होल्डर, धोखाधड़ी का केस दर्ज


सीएम योगी को किया धन्यवाद, किया ये निवेदन


भाजपा सांसद वरुण गांधी ने गन्ने के मूल्य में 25 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि करने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया लेकिन उन्होंने कहा है कि खाद, बीज, पानी और बिजली की बढ़ी कीमतों के कारण यह मूल्य वृद्धि अपर्याप्त है. उन्होंने पत्र में लिखा-उत्तर प्रदेश में आगामी पेराई सत्र में गन्ने का रेट 350/क्विंटल घोषित करने के लिए योगी जी का आभार. मेरा निवेदन है कि कृपया इस पर पुनर्विचार कर बढ़ती लागत व महंगाई के अनुरूप 400 रुपये का रेट घोषित करें या सरकार 50 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस देने पर भी विचार कर सकती है.



योगी सरकार ने बढ़ाए 25 रुपये प्रति क्विंटल दाम
बता दें कि रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र और राज्य सरकारों ने किसानों के हक में लागू की गई योजनाओं की चर्चा की. इसके बाद यूपी सरकार ने गन्ना मूल्य में प्रति क्विंटल 25 रुपये की वृद्धि की घोषणा की. यूपी में पहले 325 रूपये प्रति क्विंटल गन्ना समर्थन मूल्य था, अब 350 रूपये हो चुका है.


वरुण गांधी ने एक पत्र लिखते हुए कहा है कि किसान लगातार उनसे मिलकर किसानों की समस्याओं को उन तक पहुंचाने की मांग कर रहे हैं. यही कारण है कि वे पत्र लिखकर सरकार तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं.  


विश्व पर्यटन दिवस पर सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं, जानें क्यों मनाया जाता है World Tourism Day?


पवन सिंह के भोजपुरी गाने पर भाभी ने जमकर मटकाई कमर, डांस देख यूजर्स हुए दीवाने


WATCH LIVE TV