फर्जी हस्ताक्षर कर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को बनाया कंपनी में शेयर होल्डर, धोखाधड़ी का केस दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand994861

फर्जी हस्ताक्षर कर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को बनाया कंपनी में शेयर होल्डर, धोखाधड़ी का केस दर्ज

यूपी की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (Siddharth Nath Singh) का साइन कर फर्जी डॉक्‍यूमेंट तैयार करने और उन्हें एक कंपनी का शेयर होल्डर दिखाकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. कैबिनेट मंत्री ने मामले में सेक्टर-39 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

फर्जी हस्ताक्षर कर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को बनाया कंपनी में शेयर होल्डर, धोखाधड़ी का केस दर्ज

पवन कुमार त्रिपाठी/नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह  के फर्जी साइन के साथ उन्हें एक कंपनी में शेयर होल्डर दिखाए जाने का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद खुद सिद्धार्थ नाथ सिंह ने नोएडा के सेक्टर 39 में एफआईआर दर्ज कराई है. मंत्री की शिकायत में कहा गया है कि कंपनी ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर डॉक्यूमेंट तैयार किए. इस मामले में मंत्री की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने कंपनी मालिक पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है.

विश्व पर्यटन दिवस पर सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं, जानें क्यों मनाया जाता है World Tourism Day?

क्या है पूरा मामला?
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि कुछ दिन पहले एक मीडिया हाउस की तरफ से ईमेल मिला था. इससे उन्हें ये पता चला कि उन्हें दिल्ली में रजिस्टर्ड कंपनी परमहंस टेक्नोलॉजी में बिना उनकी जानकारी के शेयर होल्डर बनाया गया. जांच करवाने पर पता चला की फर्जी साइन कर उन्हें शेयर होल्डर के तौर पर दिखाया गया है. मंत्री ने आशंका जताई है कि फर्जी दस्तावेज से कंपनी का शेयर होल्डर दिखाकर धोखाधड़ी की गई है.

हर भारतीय को मिलेगा यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड, एक क्लिक में मिलेगी आपकी सारी मेडिकल हिस्ट्री

कंपनी का मालिक भारतीय मूल का बिट्रिश नागरिक, पुलिस ने शुरू की जांच
इस कंपनी का शेयर होल्डर बनने की जानकारी  प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री  मंत्री को मेल आने के बाद ही हुई. इसके बाद मंत्री ने मामले की रिपोर्ट सेक्टर 39 थाना पुलिस से दर्ज करवाई है. कंपनी के मालिक हरिमोहन है और वह भारतीय मूल के बिट्रिश नागरिक है. मंत्री ने दिल्ली के परमहंस और नोएडा के हरिमोहन सर्राफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. पुलिस ने पूरे मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

राहुल-केजरी को 'पाकिस्तान का फिर्रा' कहने पर भड़की कांग्रेस, दुष्यंत के बयान पर पार्टी करेगी विरोध प्रदर्शन

पवन सिंह के भोजपुरी गाने पर भाभी ने जमकर मटकाई कमर, डांस देख यूजर्स हुए दीवाने

WATCH LIVE TV

Trending news