PM Kisan Samman Nidhi 11th Installmet: ग्राम्य विकास मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कर लिखा गया है, " प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 31 मई 2022 को शिमला में 'गरीब कल्याण सम्मेलन' में 16 योजनाओं/कार्यक्रमों के लाभार्थियों के साथ बातचीत करने वाले हैं.
Trending Photos
PM Kisan Samman Nidhi 11th Installment: देश के साथ-साथ यूपी के किसानों के लिए सबसे बड़ी खबर. अब किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त को लेकर इंतजार खत्म हो गया है. जानकारी के मुताहबिक, 31 मई को सभी किसानों के खाते में 11वीं किस्त के 2000 रुपये आ जाएंगे. इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: PM Kisan 11th Installment: खत्म होगा किसानों का इंतजार, जानिए कब मिल सकते हैं 11वीं किस्त के 2000 रुपये
मिनिस्ट्री ऑफ रूरस डेवलपमेंट की तरफ से ट्वीट
ग्राम्य विकास मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कर लिखा गया है, " प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 31 मई 2022 को शिमला में 'गरीब कल्याण सम्मेलन' में 16 योजनाओं/कार्यक्रमों के लाभार्थियों के साथ बातचीत करने वाले हैं. इसी के साथ 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त भी जारी करेंगे.
PM Shri narendramodi to interact with the beneficiaries of 16 schemes/programs, at 'Garib Kalyan Sammelan' on 31 May 2022 at Shimla.
Will also release the 11th installment of Kisan Samman Nidhi amounting to more than Rs 21,000 cr. GaribKalyanhttps://t.co/Y992LghlqK
— Ministry of Rural Development, Government of India (@MoRD_GoI) May 30, 2022