PM Kisan Samman Nidhi 13th Installment : पीएम किसान योजना के लाभार्थी 13वीं किस्त का इंतजार होली से पहले ही खत्म हो सकता है, क्योंकि योजना की 13वीं किस्त को लेकर अच्छी खबर सामने आई है.
Trending Photos
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना की 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी समेत देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में कल यानी 24 फरवरी को 13वीं किस्त की धनराशि पहुंच जाएगी. ऐसे में 13वीं किस्त के 2 हजार रुपये खाते में आने का काउंटडाउन भी शुरू हो गया है.
योजना के 4 साल पूरे हो रहे
दरअसल, 24 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी. 24 फरवरी 2023 को इस योजना के 4 साल पूरे हो रहे हैं. इस योजना के 4 साल पूरे होने पर सरकार 24 फरवरी को नमो किसान सम्मान दिवस (Namo Kisan Samman Diwas) के रूप में मना रही है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्र सरकार होली से पहले कल यानी 24 फरवरी को किसानों के खाते में 13वीं किस्त भेजकर तोहफा दे सकती है.
अब तक 12 किस्त हो चुकी है जारी
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इस योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में मदद करना है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की मदद करती है. 2-2 हजार रुपये की किस्त साल में 3 बार लाभार्थियों के सीधे खाते में भेजी जाती है. अब तक किसानों के खाते में 12 किस्त भेजी जा चुकी है. अब उन्हें 13वीं किस्त का इंतजार है.
होली से पहले किसानों को तोहफा देने की तैयारी
उम्मीद लगाई जा रही है कि पीएम किसान की अगली किस्त कल यानी 24 फरवरी 2023 को जारी की जा सकती है, हालांकि, सरकार की ओर से अभी ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, इससे पहले पीएम मोदी ने 17 अक्टूबर 2022 को पीएम किसान की 12वीं किस्त जारी की थी. तब 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को योजना का लाभ पहुंचाया गया था.
WATCH: यूपी में जातीय मतगणना के लिए सपा ने छेड़ा अभियान, पार्टी मुख्यालय के बाहर लगे पोस्टर