पीएम ने इस मौके पर 75 जिलों के 75,000 लाभार्थियों को पीएम आवास योजना-शहरी के तहत बने घरों की डिजिटली चाभी सौंपी. उन्होंने कई लाभार्थियों से बातचीत की.
Trending Photos
लखनऊ: देश की आजादी के 75वें वर्ष के खास मौके पर उत्तर प्रदेश को 75 परियोजनाओं की सौगात मिली. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय और नगर विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय 'न्यू अर्बन इंडिया' कान्क्लेव का शुभारंभ किया. इसके साथ ही ₹4737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
लाभार्थियों को दिया ये होमवर्क
पीएम ने इस मौके पर 75 जिलों के 75,000 लाभार्थियों को पीएम आवास योजना-शहरी के तहत बने घरों की डिजिटली चाभी सौंपी. इस दौरान उन्होंने कई लाभार्थियों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि वह यूपी आए हैं तो एक होमवर्क देने का मन कर रहा है. उन्होंने पीएम आवास पाने वाले परिवारों से कहा कि दिपावली के दिन अपने-अपने घरों में दो दीपक जरूर जलाएं. उस दिन रामनगरी अयोध्या में भी साढ़े सात लाख दीये जलेंगे. उधर अयोध्या में दीये जलेंगे, इधर नौ लाख घरों में दो-दो दीयों का प्रकाश होगा, 18 लाख दीये जलेंगे. यह देखकर भगवान राम भी प्रसन्न होंगे.
विपक्ष पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फेम(एफएएमइ)-II के तहत 75 आधुनिक इलेक्ट्रिक बसों को लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, झांसी और गाजियाबाद के लिए डिजिटली रवाना किया. इस दौरान पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे यहां कुछ महानुभाव कहते हैं कि मोदी ने क्या किया? आज पहली बार मैं ऐसी बात बताना चाहता हूं जिसके बाद बड़े-बड़े विरोधी, जो दिन रात हमारा विरोध करने में ही अपनी ऊर्जा खपाते हैं, वो मेरा ये भाषण सुनने के बाद टूट पड़ेंगे. मेरे जो साथी झुग्गी-झोपड़ी में जिंदगी जीते थे, उनकी पास पक्की छत नहीं थी, ऐसे तीन करोड़ परिवारों को लखपति बनने का अवसर मिला है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश में जो करीब-करीब 3 करोड़ घर बने हैं, आप उनकी कीमत का अंदाजा लगाइए. ये लोग अब लखपति हैं.
उन्होंने आगे कहा भारत आज पीएम आवास योजना के तहत जितने पक्के घर बना रहा है वो दुनिया के अनेक देशों की कुल आबादी से भी अधिक हैं. 2014 से पहले जो सरकार थी उसने देश में शहरी आवास योजनाओं के तहत सिर्फ 13 लाख मकान ही मंजूर किए थे, इसमें भी सिर्फ 8 लाख मकान ही बनाए गए. 2014 के बाद से हमारी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत शहरों में 1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा घरों के निर्माण की मंजूरी दी है. इसमें से 50 लाख से ज़्यादा घर बनाकर गरीबों को सौंपे भी जा चुके हैं. मुझे इस बात की खुशी होती है कि देश में पीएम आवास योजना के तहत जो घर दिए जा रहे हैं, उनमें 80% से ज़्यादा घरों पर मालिकाना हक महिलाओं का है या फिर वो ज्वाइंट ओनर हैं.
ये भी पढ़ें- लखनऊ में PM मोदी: उत्तर प्रदेश को मिलेगा 4737 करोड़ रुपए की 75 परियोजनाओं का उपहार
"अब सबको बिजली सबजगह, एकसमान मिल रही है"
पीएम मोदी ने आगे कहा कि गरीबों के लिए घर बनाने का पैसा केंद्र सरकार दे रही थी, इसके बावजूद सीएम योगी के आने से पहले यूपी में जो सरकार थी, वो गरीबों के लिए घर बनवाना ही नहीं चाहती थी. गरीबों के लिए घर बनवाने के लिए पहले जो यहां सरकार में थे हमें उनसे मिन्नतें करनी पड़ती थीं. उत्तर प्रदेश में पहले बिजली आती कम थी, जाती ज़्यादा थी और आती भी तो वहां जहां नेता चाहते थे. बिजली सुविधा नहीं, सियासत का टूल थी. सड़क सिर्फ तब बनती थी जब सिफारिश हो. अब बिजली सबको, सबजगह, एकसमान मिल रही है.
नगर निकाय की संख्या बढ़कर 734 हुई- सीएम योगी
वहीं, इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में कुल 654 नगर निकाय थे, आज इनकी संख्या बढ़कर 734 हुई है. हम इन 734 नगर निकायों के माध्यम से प्रदेश की एक बड़ी आबादी को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं. वहीं, केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री ने कहा कि 1947 में आज़ादी के समय हमारे शहरों की आबादी लगभग 6 करोड़ थी, 2030 में ये आबादी 60 करोड़ होने जा रही है. मुझे विश्वास है कि 2030 तक 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए हमारी केंद्रीय योजनाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.
लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे. प्रधानमंत्री ने यहां पर आधुनिक आवासीय तकनीकों पर प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस दौरान यूपी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और CM योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
WATCH LIVE TV