PM Modi In Prayagraj: 'महिलाओं ने ठाना है, पुराने दौर में नहीं जाना है'- प्रयागराज में बोले पीएम मोदी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1052546

PM Modi In Prayagraj: 'महिलाओं ने ठाना है, पुराने दौर में नहीं जाना है'- प्रयागराज में बोले पीएम मोदी

PM Modi Prayagraj Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी के प्रयागराज जिले के दौरे पर हैं.. पीएम मोदी ने यहां एक कार्यक्रम में यूपी की 16 लाख महिलाओं को बड़ी सौगात दी.. मोदी ने महिलाओं के खाते में 1 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए....

PM MODI IN PRAYAGRAJ

प्रयागराज: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को महिलाओं को बड़ी सौगात दी. प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के खातों मे 1000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जिससे लगभग 16 लाख महिला सदस्यों को लाभ पहुंचेगा. कार्यक्रम के दौरान, मोदी 'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना' के तहत भी एक लाख से अधिक लाभार्थियों को कुल 20 करोड़ से रुपये अधिक की राशि ट्रांसफर की गई और 202 टेक होम राशन प्लांट का भी शिलान्यास किया.

इसके बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने जनसभा को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, प्रयागराज (Prayagraj) हजारों सालों से हमारी मातृशक्ति की प्रतीक मां गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम की धरती रही है. आज ये तीर्थ नगरी नारी-शक्ति के इतने अद्भुत संगम की भी साक्षी बन रही है

पीएम महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज पहुंचे. PM ने यहां परेड ग्राउंड में मातृ शक्ति के तहत आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 75 जिलों से आईं 2.5 लाख महिला लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज 100 करोड़ वैक्सीन डोज हर बात का जवाब दे रहा है. ये हमारे लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि हमारे सामने कई चुनौती थी लेकिन, हमने सबको हरा दिया.

 

पीएम मोदी के संबोधन की मुख्य बातें

पावन भूमि को प्रणाम
प्रयागराज हजारों सालों से हमारी मातृशक्ति की प्रतीक मां गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम की धरती रही है. पीएम मोदी ने कहा कि आज ये तीर्थ नगरी नारी-शक्ति के इतने अद्भुत संगम की भी साक्षी बन रही है.पिछले वर्ष फरवरी में हम कुंभ में प्रयागराज की पवित्र भूमि पर आए थे, तब संगम में डूबकी लगाकर अलौकिक आनंद का अनुभव प्राप्त किया. तीर्थ राज प्रयाग की ऐसी पावन भूमि को मैं हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं. 

महिलाओं को बनाया जा रहा है बराबर का भागीदार 
पीएम मोदी ने कहा कि रोजगार के लिए, परिवार की आमदनी बढ़ाने के लिए जो योजनाएं देश चला रहा है, उसमें भी महिलाओं को बराबर का भागीदार बनाया जा रहा है. द्रा योजना आज गांव-गांव में, गरीब परिवारों से भी नई-नई महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित कर रही है.

 25 लाख घर महिलाओं के ही नाम
पीएम मोदी ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत जो घर दिए जा रहे हैं वो प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं के नाम से बन रहे हैं. यूपी में 30 लाख से अधिक घर पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए हैं, इनमें से 25 लाख घर महिलाओं के ही नाम हैं.

पीएम मोदी ने महिलाओं को दी सौगात, स्वयं सहायता समूह के खातों में ट्रांसफर किए 1000 करोड़ रुपये

महिलाओं को मिला योजनाओं का लाभ
पीएम मोदी ने कहा कि अब तक 2000 करोड़ महिलाओं को 10 हजार करोड़ से अधिक रुपये गर्भावस्था के दौरान दिए जा चुके हैं. सैनिटरी पैड को भी हमने गरीब से गरीब बेटियों तक पहुंचाने के लिए हर काम किया है. सुकन्या राशि के तहत लाखों अकाउंट खुले हैं ताकि बच्चियों को पढ़ाई में मदद मिल सके.

पीएम मोदी ने कहा कि हमने गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, अस्पतालों में डिलिवरी और गर्भावस्था के दौरान पोषण पर विशेष ध्यान दिया. प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के तहत गर्भावस्था के दौरान 5 हज़ार रुपए महिलाओं के बैंक खाते में जमा किए जाते हैं ताकि वो उचित खान-पान का ध्यान रख सकें. वहीं, 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज मिलने से उनकी चिंता दूर हो गई है.

डबल इंजन की सरकार ने यूपी की महिलाओं को सुरक्षा दी
PM Modi ने कहा कि प्रसव के बाद भी बिना चिंता के अपने बच्चे की शुरुआती देखरेख करते हुए मां अपना काम जारी रख सके, इसके लिए महिलाओं की छुट्टी को 6 महीने किया गया है. उत्तर प्रदेश की महिलाओं ने, माताओं-बहनों-बेटियों ने ठान लिया है- अब वो पहले की सरकारों वाला दौर, वापस नहीं आने देंगी. डबल इंजन की सरकार ने यूपी की महिलाओं को जो सुरक्षा दी है, जो सम्मान दिया है, उनकी गरिमा बढ़ाई है, वो अभूतपूर्व है.

'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान 

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा-बेटियां कोख में ही ना मारी जाएं, वो जन्म लें, इसके लिए हमने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के माध्यम से समाज की चेतना को जगाने का प्रयास किया. आज परिणाम ये है कि देश के अनेक राज्यों में बेटियों की संख्या में बहुत वृद्धि हुई है.

पहले यूपी में माफियाराज था
5 साल पहले यूपी की सड़कों पर माफियाराज था!.यूपी की सत्ता में गुंडों की हनक हुआ करती थी! इसका सबसे बड़ा भुक्तभोगी कौन था? मेरे यूपी की बहन बेटियां थीं. उन्हें सड़क पर निकलना मुश्किल हुआ करता था. स्कूल, कॉलेज जाना मुश्किल होता था.

 महिलाओं को स्वयं सहायता समूह और ग्रामीण संगठनों से जोड़ा जा रहा
दीनदयाल अंत्योदय योजना के जरिए भी देश भर में महिलाओं को स्वयं सहायता समूह और ग्रामीण संगठनों से जोड़ा जा रहा है. महिला स्वयं सहायता समूह की बहनों को तो मैं आत्मनिर्भर भारत अभियान की चैपिंयन मानता हूं.

बेटियों के लिए शादी की उम्र को 21 साल करने का प्रयास
पीएम ने कहा कि बेटियां भी चाहती थीं कि उन्हें उनकी पढ़ाई लिखाई के लिए, आगे बढ़ने के लिए समय मिले, बराबर अवसर मिले इसलिए, बेटियों के लिए शादी की उम्र को 21 साल करने का प्रयास किया जा रहा है. 

आप कुछ कह नहीं सकती थीं, बोल नहीं सकती थीं. क्योंकि थाने गईं तो अपराधी, बलात्कारी की सिफ़ारिश में किसी का फोन आ जाता था. योगी जी ने इन गुंडों को उनकी सही जगह पहुंचाया है.

माताओं-बहनों-बेटियों ने ठाना
पीएम मोदी ने आगे कहा कि प्रदेश की महिलाओं ने, माताओं-बहनों-बेटियों ने ठान लिया है कि अब वो पहले की सरकारों वाला दौर, वापस नहीं आने देंगी। डबल इंजन की सरकार ने यूपी की महिलाओं को जो सुरक्षा दी है, जो सम्मान दिया है, उनकी गरिमा बढ़ाई है, वो अभूतपूर्व है

 

 

आधी आबादी के लिए किए बहुत से काम-योगी

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में आधी आबादी के लिए बहुत से काम किए गए हैं. सीएम योगी ने महिलाओं के लिए चलाई गई सभी योजनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी का धन्यवाद दिया और महिलाओं को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार आधी आबादी के लिए हर संभव कार्य कर रही है।उन्हें सुरक्षा से लेकर आत्मनिर्भर बनाने तक के लिए कई काम हुए. आज मैं कह सकता हूं कि आधी आबादी इस हक का सम्मान पाने के लिए 2014 के बाद देखने को मिला है. आज यूपी में घर की महिलाओं का अकाउंट खुला. अब पोषाहार मिलने में भी दिक्कत नहीं होती. 

चुनाव से पहले मिल सकता है निषाद समाज को तोहफा, योगी सरकार ने शुरू की आरक्षण देने की प्रक्रिया

हर साल 5 हजार करोड़ रुपये का व्यापार 

इसके अलावा, पुष्टाहार उत्पादन इकाइयों (Nutritional Production Units) के जरिये 4 हजार महिलाओं को रोजगार का मौका मिलेगा. ये इकाइयां इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट स्कीम (ICDS) के तहत 600 ब्लॉकों में सहायक पुष्टाहार सामग्री बाटेंगी. बताया जा रहा है कि सरकार के इस कदम से स्वयं सहायता समूहों को हर साल करीब पांच हजार करोड़ रुपये का व्यापार मिलेगा. पीएमओ के मुताबिक इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सखी योजना को बढ़ावा देने के लिए 20 हजार सखियों के खातों में पहले वेतन (स्टाइपेंड) के तौर पर चार-चार हजार रुपये भी डालेंगे.  ये सखी घर-घर जाकर जमीनी स्तर पर वित्तीय सेवाएं देती हैं.

सीएम योगी ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय वायु सेना के विमान से प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां उनका स्वागत सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया. पीएम मोदी परेड ग्राउंड मे स्थित मातृकुंभ महाकुंभ में पहुंचे. उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, केशरी देवी पटेल, विधायक हर्ष वर्धन, प्रवीण पटेल, विक्रमादित्य मौर्य, नीलम करवरिया आदि मौजूद रहे.

चाचा-भतीजे के रिश्ते में आई मजबूती, अखिलेश की रैली में होर्डिंग पर शिवपाल को भी मिली जगह

WATCH LIVE TV

Trending news