शाहजहांपुर: शाहजहांपुर पुलिस ने चरस की तस्करी करने वाली शातिर महिला को धर दबोचा है. महिला अपने बुर्के में दो करोड़ की चरस छिपाकर तस्करी के लिए निकली थी. महिला का पति भी अवैध तस्करी के मामले में जेल में बंद है. फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुर्के की आड़ में करने जा रही थी चरस की तस्करी 
दरअसल चौक कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक महिला अपने कपड़ों में छिपाकर चरस की तस्करी करने जा रही है. मुखबिर की सूचना के बाद महिला पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस ने तस्कर रईसा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी की तलाशी लेनी शुरू की. इस दौरान पुलिस को काले रंग के बुर्के में छिपी हुई 1 किलो फाइन क्वालिटी की चरस बरामद हुई. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 करोड़ रुपये आंकी गई है. 


ये भी पढ़ें- सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ किया जा रहा बुलडोजर का इस्तेमाल- सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क


उत्तराखंड जेल में बंद है पति 
वहीं, पुलिस की पूछताछ में पता चला कि महिला लखीमपुर से चरस खरीद कर उसकी फुटकर बिक्री करती है. एएसपी संजय कुमार ने बताया कि महिला का पति अब्दुल हमीद पिछले 3 साल से मादक पदार्थ तस्करी के मामले में उत्तराखंड में जेल में बंद है. फिलहाल महिला से पूछताछ जारी है. 


ये भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी की पत्नी की 3 करोड़ 76 लाख की संपत्ति होगी कुर्क, DM ने दिए आदेश


WATCH LIVE TV