बुर्के में 2 करोड़ की चरस छुपाकर तस्करी के लिए निकली थी महिला, पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा
शाहजहांपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चरस की तस्करी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है.
शाहजहांपुर: शाहजहांपुर पुलिस ने चरस की तस्करी करने वाली शातिर महिला को धर दबोचा है. महिला अपने बुर्के में दो करोड़ की चरस छिपाकर तस्करी के लिए निकली थी. महिला का पति भी अवैध तस्करी के मामले में जेल में बंद है. फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
बुर्के की आड़ में करने जा रही थी चरस की तस्करी
दरअसल चौक कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक महिला अपने कपड़ों में छिपाकर चरस की तस्करी करने जा रही है. मुखबिर की सूचना के बाद महिला पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस ने तस्कर रईसा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी की तलाशी लेनी शुरू की. इस दौरान पुलिस को काले रंग के बुर्के में छिपी हुई 1 किलो फाइन क्वालिटी की चरस बरामद हुई. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 करोड़ रुपये आंकी गई है.
ये भी पढ़ें- सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ किया जा रहा बुलडोजर का इस्तेमाल- सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क
उत्तराखंड जेल में बंद है पति
वहीं, पुलिस की पूछताछ में पता चला कि महिला लखीमपुर से चरस खरीद कर उसकी फुटकर बिक्री करती है. एएसपी संजय कुमार ने बताया कि महिला का पति अब्दुल हमीद पिछले 3 साल से मादक पदार्थ तस्करी के मामले में उत्तराखंड में जेल में बंद है. फिलहाल महिला से पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी की पत्नी की 3 करोड़ 76 लाख की संपत्ति होगी कुर्क, DM ने दिए आदेश
WATCH LIVE TV